ETV Bharat / city

राजधानी में गहराया जल संकट, मटके फोड़ते हुए लोगों ने दी चेतावनी, कहा- सीएम हाउस का करेंगे घेराव - भोपाल में कोलार परियोजना

राजधानी भोपाल में कोलार परियोजना की पुरानी पाइप लाइन से नई पाइप लाइन में शिफ्ट करने की वजह से जल संकट गहरा गया है. शहर में पानी सप्लाई शरू ना होने की वजह से कांग्रेस ने आम जनता के साथ निगम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया.

Water crisis in Bhopal people protest
भोपाल में जल संकट का लोगों ने किया विरोध
author img

By

Published : May 15, 2022, 4:20 PM IST

भोपाल। राजधानी में एक तरफ भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं, तो वहीं पिछले 4 दिनों से भोपाल के ज्यादातर इलाकों में घरों में पानी न आने की वजह से लोगों की परेशानी दोगुनी हो गई है. आलम ये है की लोगों के घरों में ना तो पीने के लिए पानी है, और ना ही अन्य कामों के लिए. यहां तक की नगर निगम के टैंकर भी लोगों को पानी उपलब्ध नहीं करवा पा रहे हैं. कोलार परियोजना से पानी की आपूर्ति नहीं होने से ये दिक्कत आ रही है. पानी की इसी किल्लत को लेकर कांग्रेस विधायक और आम जनता ने भोपाल नगर निगम कमिश्नर के कार्यालय में प्रदर्शन किया.

भोपाल में जल संकट का लोगों ने किया विरोध

प्रदर्शनकारियों ने फोड़े मटके: मटके लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे कांग्रेसियों ने आम जनता के साथ मिलकर जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शकारियों ने आरोप लगाते हुए कहा भीषण गर्मी के समय रिपेयरिंग का काम नहीं किया जाना चाहिए था, अब इसका खामियाजा आधे भोपाल की जनता को भुगतना पड़ रहा है. वहीं नगर निगम का कहना है कि 40 घंटे के काम को 19 घंटे में ही पूरा कर लिया गया है, और पानी की सप्लाई शुरू कर दी गई है, लेकिन प्रदर्शन कर रही जनता ने इस बात से साफ इंकार कर दिया है. कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा के साथ ही पार्षद संतोष कंसाना ने चेतावनी दी है कि अगर अगले कुछ घंटों में पानी की सप्लाई शुरू नहीं होती है, तो वे परेशान जनता के साथ सीएम हाउस के सामने मटके फोड़ेंगे.

भीषण गर्मी में रिपेयरिंग का काम नहीं करना चाहिए था, इसकी वजह के भोपाल की आधी जनता परेशान हैं. कई इलाकों में 6 दिन से पानी की सप्लाई नहीं हुई है, जिसकी वजह से लोग त्रस्त हो चुके हैं. एक तरफ गर्मी का कहर वहीं दूसरी तरफ पानी नहीं आने की वजह से हमें बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

-प्रदर्शनकारी

Balaghat Water Crisis: भीषण गर्मी में पानी के लिए जद्दोजहद, नल योजना भी ठप्प, बूंद-बूंद पानी को मोहताज वार्डवासी

ये है मामला: कोलार परियोजना की पुरानी पाइप लाइन से नई पाइप लाइन में शिफ्ट करने की वजह से राजधानी में जल संकट गहरा गया है. शनिवार देर शाम कोलार जल प्रदाय परियोजना की नवीन ग्रेविटी और फीडर लाइनों से जल प्रदाय की फीडर लाइनों की फ्लशिंग का कार्य पूरा किया गया. इसके बाद देर रात से टंकियों को भरने का काम शुरू होना था, लेकिन आज शहर में पानी सप्लाई शरू नहीं किया गया. पानी की इसी किल्लत को लेकर कांग्रेस विधायक और आम जनता ने भोपाल नगर निगम कमिश्नर के कार्यालय में प्रदर्शन किया.

जब इतनी गर्मी में पानी सप्लाई को बंद किया गया, तो इमरजेंसी में ऑफिस को खोला जाना चाहिए ताकि लोगों को अगर टैंकर की व्यवस्था नहीं हो पा रही है, तो वे ऑफिस आ कर के अपनी शिकायत दर्ज करा सकते थे. जनता के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. नेहरू नगर कोटरा आदि क्षेत्रों में पानी सप्लाई होने वाले लाइन को रामेश्वर शर्मा ने नगर निगम अधिकारी को बोलकर पानी दूसरी तरफ शिफ्ट करा दिया, और इस क्षेत्र में लोग पानी के लिए त्राहि त्राहि कर रहे है. लोग गंदा पानी पीने के लिए मजबूर हो रहे हैं. पानी की समस्या को लेकर कलेक्टर भोपाल से भी बात की गई है.
-पीसी शर्मा, कांग्रेस विधायक

भोपाल। राजधानी में एक तरफ भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं, तो वहीं पिछले 4 दिनों से भोपाल के ज्यादातर इलाकों में घरों में पानी न आने की वजह से लोगों की परेशानी दोगुनी हो गई है. आलम ये है की लोगों के घरों में ना तो पीने के लिए पानी है, और ना ही अन्य कामों के लिए. यहां तक की नगर निगम के टैंकर भी लोगों को पानी उपलब्ध नहीं करवा पा रहे हैं. कोलार परियोजना से पानी की आपूर्ति नहीं होने से ये दिक्कत आ रही है. पानी की इसी किल्लत को लेकर कांग्रेस विधायक और आम जनता ने भोपाल नगर निगम कमिश्नर के कार्यालय में प्रदर्शन किया.

भोपाल में जल संकट का लोगों ने किया विरोध

प्रदर्शनकारियों ने फोड़े मटके: मटके लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे कांग्रेसियों ने आम जनता के साथ मिलकर जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शकारियों ने आरोप लगाते हुए कहा भीषण गर्मी के समय रिपेयरिंग का काम नहीं किया जाना चाहिए था, अब इसका खामियाजा आधे भोपाल की जनता को भुगतना पड़ रहा है. वहीं नगर निगम का कहना है कि 40 घंटे के काम को 19 घंटे में ही पूरा कर लिया गया है, और पानी की सप्लाई शुरू कर दी गई है, लेकिन प्रदर्शन कर रही जनता ने इस बात से साफ इंकार कर दिया है. कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा के साथ ही पार्षद संतोष कंसाना ने चेतावनी दी है कि अगर अगले कुछ घंटों में पानी की सप्लाई शुरू नहीं होती है, तो वे परेशान जनता के साथ सीएम हाउस के सामने मटके फोड़ेंगे.

भीषण गर्मी में रिपेयरिंग का काम नहीं करना चाहिए था, इसकी वजह के भोपाल की आधी जनता परेशान हैं. कई इलाकों में 6 दिन से पानी की सप्लाई नहीं हुई है, जिसकी वजह से लोग त्रस्त हो चुके हैं. एक तरफ गर्मी का कहर वहीं दूसरी तरफ पानी नहीं आने की वजह से हमें बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

-प्रदर्शनकारी

Balaghat Water Crisis: भीषण गर्मी में पानी के लिए जद्दोजहद, नल योजना भी ठप्प, बूंद-बूंद पानी को मोहताज वार्डवासी

ये है मामला: कोलार परियोजना की पुरानी पाइप लाइन से नई पाइप लाइन में शिफ्ट करने की वजह से राजधानी में जल संकट गहरा गया है. शनिवार देर शाम कोलार जल प्रदाय परियोजना की नवीन ग्रेविटी और फीडर लाइनों से जल प्रदाय की फीडर लाइनों की फ्लशिंग का कार्य पूरा किया गया. इसके बाद देर रात से टंकियों को भरने का काम शुरू होना था, लेकिन आज शहर में पानी सप्लाई शरू नहीं किया गया. पानी की इसी किल्लत को लेकर कांग्रेस विधायक और आम जनता ने भोपाल नगर निगम कमिश्नर के कार्यालय में प्रदर्शन किया.

जब इतनी गर्मी में पानी सप्लाई को बंद किया गया, तो इमरजेंसी में ऑफिस को खोला जाना चाहिए ताकि लोगों को अगर टैंकर की व्यवस्था नहीं हो पा रही है, तो वे ऑफिस आ कर के अपनी शिकायत दर्ज करा सकते थे. जनता के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. नेहरू नगर कोटरा आदि क्षेत्रों में पानी सप्लाई होने वाले लाइन को रामेश्वर शर्मा ने नगर निगम अधिकारी को बोलकर पानी दूसरी तरफ शिफ्ट करा दिया, और इस क्षेत्र में लोग पानी के लिए त्राहि त्राहि कर रहे है. लोग गंदा पानी पीने के लिए मजबूर हो रहे हैं. पानी की समस्या को लेकर कलेक्टर भोपाल से भी बात की गई है.
-पीसी शर्मा, कांग्रेस विधायक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.