ETV Bharat / city

'भोपाली' को समलैंगिक बताकर घिरे विवेक अग्निहोत्री, कांग्रेस ने बोला हमला - विवेक अग्निहोत्री ने कहा भोपाली मतलब होमोसेक्शुअल

फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर चर्चाओं में रहे डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री का नाम नए विवाद से जुड़ गया है. सोशल मीडिया पर छाए वीडियो के एक हिस्से में भोपाली मतलब होमोसेक्शुअल बताते हुए क्लिप वायरल हो रही है. इसको लेकर कांग्रेस ने कड़ा रुख अपनाया है, कांग्रेस ने सीएम शिवराज और विवेक अग्निहोत्री की साथ वाली फोटो पोस्ट करते हुए आक्रमक सवाल पूछे हैं. साथ ही कार्रवाई को लेकर भी घेरा है.

Congress attacked Vivek Agnihotri on bhopali gay statement
विवेक अग्निहोत्री पर कांग्रेस ने बोला हमला
author img

By

Published : Mar 25, 2022, 5:36 PM IST

भोपाल। द कश्मीर फाइल्स फिल्म बनाने वाले विवेक अग्निहोत्री इन दिनों चर्चा में है, इसी बीच उनका एक बयान भी सुर्खियों में आया है. जिसमें उन्होंने भोपाली को कथित तौर पर समलैंगिक बताया, इस बयान पर अग्निहोत्री घिर गए हैं और कांग्रेसी उन पर हमला कर रहे हैं. विवेक अग्निहोत्री शुक्रवार को भोपाल आए हुए हैं और अनेक कार्य में हिस्सा लेने वाले हैं. इस दौरान उनका भोपाल की सोशल मीडिया पर एक चैनल को दिए गए साक्षात्कार का एक हिस्सा खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे भोपाली का अर्थ समलैंगिक होना बता रहे हैं.

ट्वीट के जरिए डायरेक्टर पर हमलावर हुए दिग्विजय: अग्निहोत्री के चैनल को दिए गए साक्षात्कार का एक हिस्सा कांग्रेस के कई नेताओं ने टैग किया है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा है कि, विवेक अग्निहोत्री यह आपका निजी अनुभव हो सकता है, यह आम भोपाल निवासी का नहीं है. मैं भी भोपाल और भोपालियों के संपर्क में 77 से हूं, लेकिन मेरा तो यह अनुभव कभी नहीं रहा. आप कहीं भी रहे संगत का असर तो होता ही है.

  • विवेक अग्निहोत्री जी यह आपका अपना निजी अनुभव हो सकता है।
    यह आम भोपाल निवासी का नहीं है।
    मैं भी भोपाल और भोपालियों के संपर्क में 77 से हूँ लेकिन मेरा तो यह अनुभव कभी नहीं रहा।
    आप कहीं भी रहें “संगत का असर तो होता ही है”।#KashmirFiles@vivekagnihotri https://t.co/L98WIQvgd2

    — digvijaya singh (@digvijaya_28) March 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केके मिश्रा ने ट्वीट कर साधा निशाना: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता केके मिश्रा ने भी अग्निहोत्री पर हमला किया है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अग्निहोत्री की वृक्षारोपण करते हुए तस्वीर साझा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है, शिवराज सिंह चौहान बतौर मुख्यमंत्री आप हमारे गौरव हैं. आप भी अपने स्वयं को भोपाली कहते हैं, भोपालियों को लेकर आपके साथ पौधा लगा रहे विवेक अग्निहोत्री के विवेक ने हमें लज्जित कर दिया है. आप मुस्कुरा रहे हैं, विश्वास सारंग और रामेश्वर शर्मा यूक्रेन में फंसे हुए हैं क्या?

  • झीलों की नगरी हमारी खूबसूरत राजधानी भोपाल को "समलैंगिकों की पहचान" बताने जैसे गंभीर कदाचरण पर भी विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ़ कार्यवाही को लेकर अब तक कोई भी बहादुर (?) सरकारी नुमाइंदा आगे नहीं आया!! उलट उसके चप्पल-जूते उठा रहे हैं! इसे ही कहते हैं- "राजनैतिक नपुंसकता"

    — KK Mishra (@KKMishraINC) March 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नरेंद्र सलूजा ने फोटो जारी कर सीएम पर बोला हमला: प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा भी शिवराज सिंह चौहान और अग्निहोत्री की एक तस्वीर साझा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखते हैं, जो व्यक्ति मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के लोगों का खुलेआम मजाक उड़ा रहा है. भोपाल की पहचान होमोसेक्सुअल बता रहा है, उसका प्रदेश के मुखिया शाल ओढ़ाकर गुलदस्ता देकर सम्मान कर रहे हैं, शायद यह भी उनकी राय से सहमत होंगे.

  • जो व्यक्ति मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के लोगों को खुलेआम मज़ाक़ उड़ा रहा है , भोपाल की पहचान होमोंसेक्सुअल बता रहा है , उसका प्रदेश के मुखिया शाल ओढ़कर , गुलदस्ता देकर सम्मान कर रहे है…
    शायद यह भी उनकी राय से सहमत होंगे…
    हिम्मत दिखाते , मिलने से मना करते , माफ़ी मँगवाते… pic.twitter.com/L3ohX1rPdT

    — Narendra Saluja (@NarendraSaluja) March 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इनपुट - आईएएनएस

भोपाल। द कश्मीर फाइल्स फिल्म बनाने वाले विवेक अग्निहोत्री इन दिनों चर्चा में है, इसी बीच उनका एक बयान भी सुर्खियों में आया है. जिसमें उन्होंने भोपाली को कथित तौर पर समलैंगिक बताया, इस बयान पर अग्निहोत्री घिर गए हैं और कांग्रेसी उन पर हमला कर रहे हैं. विवेक अग्निहोत्री शुक्रवार को भोपाल आए हुए हैं और अनेक कार्य में हिस्सा लेने वाले हैं. इस दौरान उनका भोपाल की सोशल मीडिया पर एक चैनल को दिए गए साक्षात्कार का एक हिस्सा खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे भोपाली का अर्थ समलैंगिक होना बता रहे हैं.

ट्वीट के जरिए डायरेक्टर पर हमलावर हुए दिग्विजय: अग्निहोत्री के चैनल को दिए गए साक्षात्कार का एक हिस्सा कांग्रेस के कई नेताओं ने टैग किया है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा है कि, विवेक अग्निहोत्री यह आपका निजी अनुभव हो सकता है, यह आम भोपाल निवासी का नहीं है. मैं भी भोपाल और भोपालियों के संपर्क में 77 से हूं, लेकिन मेरा तो यह अनुभव कभी नहीं रहा. आप कहीं भी रहे संगत का असर तो होता ही है.

  • विवेक अग्निहोत्री जी यह आपका अपना निजी अनुभव हो सकता है।
    यह आम भोपाल निवासी का नहीं है।
    मैं भी भोपाल और भोपालियों के संपर्क में 77 से हूँ लेकिन मेरा तो यह अनुभव कभी नहीं रहा।
    आप कहीं भी रहें “संगत का असर तो होता ही है”।#KashmirFiles@vivekagnihotri https://t.co/L98WIQvgd2

    — digvijaya singh (@digvijaya_28) March 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केके मिश्रा ने ट्वीट कर साधा निशाना: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता केके मिश्रा ने भी अग्निहोत्री पर हमला किया है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अग्निहोत्री की वृक्षारोपण करते हुए तस्वीर साझा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है, शिवराज सिंह चौहान बतौर मुख्यमंत्री आप हमारे गौरव हैं. आप भी अपने स्वयं को भोपाली कहते हैं, भोपालियों को लेकर आपके साथ पौधा लगा रहे विवेक अग्निहोत्री के विवेक ने हमें लज्जित कर दिया है. आप मुस्कुरा रहे हैं, विश्वास सारंग और रामेश्वर शर्मा यूक्रेन में फंसे हुए हैं क्या?

  • झीलों की नगरी हमारी खूबसूरत राजधानी भोपाल को "समलैंगिकों की पहचान" बताने जैसे गंभीर कदाचरण पर भी विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ़ कार्यवाही को लेकर अब तक कोई भी बहादुर (?) सरकारी नुमाइंदा आगे नहीं आया!! उलट उसके चप्पल-जूते उठा रहे हैं! इसे ही कहते हैं- "राजनैतिक नपुंसकता"

    — KK Mishra (@KKMishraINC) March 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नरेंद्र सलूजा ने फोटो जारी कर सीएम पर बोला हमला: प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा भी शिवराज सिंह चौहान और अग्निहोत्री की एक तस्वीर साझा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखते हैं, जो व्यक्ति मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के लोगों का खुलेआम मजाक उड़ा रहा है. भोपाल की पहचान होमोसेक्सुअल बता रहा है, उसका प्रदेश के मुखिया शाल ओढ़ाकर गुलदस्ता देकर सम्मान कर रहे हैं, शायद यह भी उनकी राय से सहमत होंगे.

  • जो व्यक्ति मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के लोगों को खुलेआम मज़ाक़ उड़ा रहा है , भोपाल की पहचान होमोंसेक्सुअल बता रहा है , उसका प्रदेश के मुखिया शाल ओढ़कर , गुलदस्ता देकर सम्मान कर रहे है…
    शायद यह भी उनकी राय से सहमत होंगे…
    हिम्मत दिखाते , मिलने से मना करते , माफ़ी मँगवाते… pic.twitter.com/L3ohX1rPdT

    — Narendra Saluja (@NarendraSaluja) March 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इनपुट - आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.