भोपाल। द कश्मीर फाइल्स फिल्म बनाने वाले विवेक अग्निहोत्री इन दिनों चर्चा में है, इसी बीच उनका एक बयान भी सुर्खियों में आया है. जिसमें उन्होंने भोपाली को कथित तौर पर समलैंगिक बताया, इस बयान पर अग्निहोत्री घिर गए हैं और कांग्रेसी उन पर हमला कर रहे हैं. विवेक अग्निहोत्री शुक्रवार को भोपाल आए हुए हैं और अनेक कार्य में हिस्सा लेने वाले हैं. इस दौरान उनका भोपाल की सोशल मीडिया पर एक चैनल को दिए गए साक्षात्कार का एक हिस्सा खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे भोपाली का अर्थ समलैंगिक होना बता रहे हैं.
ट्वीट के जरिए डायरेक्टर पर हमलावर हुए दिग्विजय: अग्निहोत्री के चैनल को दिए गए साक्षात्कार का एक हिस्सा कांग्रेस के कई नेताओं ने टैग किया है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा है कि, विवेक अग्निहोत्री यह आपका निजी अनुभव हो सकता है, यह आम भोपाल निवासी का नहीं है. मैं भी भोपाल और भोपालियों के संपर्क में 77 से हूं, लेकिन मेरा तो यह अनुभव कभी नहीं रहा. आप कहीं भी रहे संगत का असर तो होता ही है.
-
विवेक अग्निहोत्री जी यह आपका अपना निजी अनुभव हो सकता है।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
यह आम भोपाल निवासी का नहीं है।
मैं भी भोपाल और भोपालियों के संपर्क में 77 से हूँ लेकिन मेरा तो यह अनुभव कभी नहीं रहा।
आप कहीं भी रहें “संगत का असर तो होता ही है”।#KashmirFiles@vivekagnihotri https://t.co/L98WIQvgd2
">विवेक अग्निहोत्री जी यह आपका अपना निजी अनुभव हो सकता है।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 25, 2022
यह आम भोपाल निवासी का नहीं है।
मैं भी भोपाल और भोपालियों के संपर्क में 77 से हूँ लेकिन मेरा तो यह अनुभव कभी नहीं रहा।
आप कहीं भी रहें “संगत का असर तो होता ही है”।#KashmirFiles@vivekagnihotri https://t.co/L98WIQvgd2विवेक अग्निहोत्री जी यह आपका अपना निजी अनुभव हो सकता है।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 25, 2022
यह आम भोपाल निवासी का नहीं है।
मैं भी भोपाल और भोपालियों के संपर्क में 77 से हूँ लेकिन मेरा तो यह अनुभव कभी नहीं रहा।
आप कहीं भी रहें “संगत का असर तो होता ही है”।#KashmirFiles@vivekagnihotri https://t.co/L98WIQvgd2
केके मिश्रा ने ट्वीट कर साधा निशाना: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता केके मिश्रा ने भी अग्निहोत्री पर हमला किया है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अग्निहोत्री की वृक्षारोपण करते हुए तस्वीर साझा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है, शिवराज सिंह चौहान बतौर मुख्यमंत्री आप हमारे गौरव हैं. आप भी अपने स्वयं को भोपाली कहते हैं, भोपालियों को लेकर आपके साथ पौधा लगा रहे विवेक अग्निहोत्री के विवेक ने हमें लज्जित कर दिया है. आप मुस्कुरा रहे हैं, विश्वास सारंग और रामेश्वर शर्मा यूक्रेन में फंसे हुए हैं क्या?
-
झीलों की नगरी हमारी खूबसूरत राजधानी भोपाल को "समलैंगिकों की पहचान" बताने जैसे गंभीर कदाचरण पर भी विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ़ कार्यवाही को लेकर अब तक कोई भी बहादुर (?) सरकारी नुमाइंदा आगे नहीं आया!! उलट उसके चप्पल-जूते उठा रहे हैं! इसे ही कहते हैं- "राजनैतिक नपुंसकता"
— KK Mishra (@KKMishraINC) March 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">झीलों की नगरी हमारी खूबसूरत राजधानी भोपाल को "समलैंगिकों की पहचान" बताने जैसे गंभीर कदाचरण पर भी विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ़ कार्यवाही को लेकर अब तक कोई भी बहादुर (?) सरकारी नुमाइंदा आगे नहीं आया!! उलट उसके चप्पल-जूते उठा रहे हैं! इसे ही कहते हैं- "राजनैतिक नपुंसकता"
— KK Mishra (@KKMishraINC) March 25, 2022झीलों की नगरी हमारी खूबसूरत राजधानी भोपाल को "समलैंगिकों की पहचान" बताने जैसे गंभीर कदाचरण पर भी विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ़ कार्यवाही को लेकर अब तक कोई भी बहादुर (?) सरकारी नुमाइंदा आगे नहीं आया!! उलट उसके चप्पल-जूते उठा रहे हैं! इसे ही कहते हैं- "राजनैतिक नपुंसकता"
— KK Mishra (@KKMishraINC) March 25, 2022
नरेंद्र सलूजा ने फोटो जारी कर सीएम पर बोला हमला: प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा भी शिवराज सिंह चौहान और अग्निहोत्री की एक तस्वीर साझा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखते हैं, जो व्यक्ति मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के लोगों का खुलेआम मजाक उड़ा रहा है. भोपाल की पहचान होमोसेक्सुअल बता रहा है, उसका प्रदेश के मुखिया शाल ओढ़ाकर गुलदस्ता देकर सम्मान कर रहे हैं, शायद यह भी उनकी राय से सहमत होंगे.
-
जो व्यक्ति मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के लोगों को खुलेआम मज़ाक़ उड़ा रहा है , भोपाल की पहचान होमोंसेक्सुअल बता रहा है , उसका प्रदेश के मुखिया शाल ओढ़कर , गुलदस्ता देकर सम्मान कर रहे है…
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) March 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
शायद यह भी उनकी राय से सहमत होंगे…
हिम्मत दिखाते , मिलने से मना करते , माफ़ी मँगवाते… pic.twitter.com/L3ohX1rPdT
">जो व्यक्ति मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के लोगों को खुलेआम मज़ाक़ उड़ा रहा है , भोपाल की पहचान होमोंसेक्सुअल बता रहा है , उसका प्रदेश के मुखिया शाल ओढ़कर , गुलदस्ता देकर सम्मान कर रहे है…
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) March 25, 2022
शायद यह भी उनकी राय से सहमत होंगे…
हिम्मत दिखाते , मिलने से मना करते , माफ़ी मँगवाते… pic.twitter.com/L3ohX1rPdTजो व्यक्ति मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के लोगों को खुलेआम मज़ाक़ उड़ा रहा है , भोपाल की पहचान होमोंसेक्सुअल बता रहा है , उसका प्रदेश के मुखिया शाल ओढ़कर , गुलदस्ता देकर सम्मान कर रहे है…
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) March 25, 2022
शायद यह भी उनकी राय से सहमत होंगे…
हिम्मत दिखाते , मिलने से मना करते , माफ़ी मँगवाते… pic.twitter.com/L3ohX1rPdT
इनपुट - आईएएनएस