भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने प्रेस कांफ्रेंस कर प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर जानाकारी दी. उन्होंने बताया कि, कटनी हादसा दुर्भाग्यपूर्ण है. सरकार प्रशासन मुस्तैदी के साथ लगा हुआ है, कुछ लोगों को बचा लिया गया है और कुछ लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी क्षमता के साथ चल रहा है.
27 फीसदी ओबीसी आरक्षण
27 फीसदी ओबीसी आरक्षण (OBC reservation in MP) पर बोलते हुए मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि, कमलनाथ ने टंगड़ी अढ़ाने का काम किया था. कमलनाथ और कांग्रेस के वकीलों ने यही चाहा कि, यह मामला कोर्ट में लंबित रहे.
पूरी कैपेसिटी के साथ खुलेंगे स्कूल
सोमवार से पूरी कैपेसिटी के साथ स्कूल, कॉलेज और कोचिंग क्लासेस खुलेंगे, लेकिन कोरोना अभी गया नहीं है इसलिए सभी प्रोटोकॉल का पालन करें. प्रदेश में वैक्सीनेशन के कार्य सुचारू ढंग से चल रहा है, और जिन लोगों की मौतें हो रही हैं उनको गंभीर बीमारियां हैं. इसी के साथ 99 फ़ीसदी लोग घर में ही ठीक हो रहे हैं.
एमपी में 2,092 पॉजीटिव केस
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि, प्रदेश में अब कोरोना की स्थिति ठीक हो रही है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 70 हजार 353 टेस्ट किये गये, जिसमें से 2,092 पॉजीटिव केस आये और वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 19 हजार 728 है. उन्होंने बताया कि पॉजिटिविटी रेट- 3.30% से घटकर 2.97% हो गई है, जबकि रिकवरी रेट- 97.03 % पर आ गई है.
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना शुरू
चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग ने कहा कि, रोजगार हमारी प्राथमिकता है. हम सुनिश्चित करते हैं कि, हमारे युवाओं को समुचित रोजगार मिल सके इसलिए मुख्यमंत्री उद्यमी योजना शुरू की जा रही है. इस योजना के तहत युवाओं को 50 लाख तक का लोन मिलेगा.
शिवराज हटाओ सस्ती बिजली पाओ
कांग्रेस के नारे पर पलटवार करते हुए सारंग ने कहा कि, कांग्रेस के सिर्फ नारे ही है. कमलनाथ के समय बिजली नहीं आती थी, लेकिन बिल आते थे. संबल योजना के तहत सस्ती बिजली दी जाती थी, उन्होंने संबल योजना ही बंद कर दी थी. विद्युत कंपनियों का भी बहुत नुकसान हुआ है, हमारी सरकार बिजली के साथ कम बिल भी दे रही है.