भोपाल। महिला अपराधों पर लगाम लगाने के सरकार के सख्त दावों पर अलीराजपुर में दिनदहाडे़ हुए यौन उत्पीड़न की घटना ने बड़े सवाल खड़े किए हैं, मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना का वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कांग्रेस ने भी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता केके मिश्रा ने घटना का वीडियो ट्वीट कर पूछा है कि शिवराज जी आपके साम्राज्य में इस तरह बेटी बचाओ अभियान चल रहा है. हैरान करने वाली बात यह है कि जब अकेली महिलाओं का मनचले यौन उत्पीडन कर रहे थे, वहां मौजूद दर्जनों युवक घटना का वीडियो बना रहे थे(alirajpur Bhagoria tribal fair)
कांग्रेस ने सरकार पर उठाए सवाल
अलीराजपुर का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने इसको लेकर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए है. कांग्रेस प्रदेष प्रवक्ता केके मिश्रा ने वीडिया शेयर कर लिखा है कि, 'शिवराज जी, नरोत्तम मिश्रा जी आपके साम्राज्य में "बेटी बचाओ अभियान" इस तरह चल रहा है? आदिवासी बाहुल्य अलीराजपुर जिले में भगोरिया का यह वीडियो जहां अराजक युवकों का समूह आदिवासी महिला के साथ ऐसी अश्लीलता परोस रहा है, कोई कार्यवाही नहीं! वाह,टंट्या मामा के अवतार?'
कर्मचारियों के साथ अन्याय कर रही शिवराज सरकार, पुरानी पेंशन बहाली के लिए आंदोलन करेगी कांग्रेस
सैकड़ों लोग सिर्फ वीडिया बनाते रहे
अलीराजपुर का यह वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वीडियो में सड़क किनारे दो महिलाएं दिखाई दे रही हैं. सड़क पर लोगों का झुंड वहां से गुजर रहा है, इसी दौरान लोगों के झुंड में से कई पुरुष महिलाओं के साथ जबरदस्ती करते हैं, जबकि दूसरे लोग उन्हें ऐसा करने के लिए उकसाते भी दिख रहे हैं. हैरानी की बात है कि, वहां मौजूद लोग घटना का वीडियो तो बनाते हैं, लेकिन महिलाओं को बचाने के लिए कोई साहस नहीं दिखाता.
पुलिस जांच में जुटी
घटना का वीडियो उस वक्त का बताया जा रहा है जब लोग भगोरिया मेले से वापस लौट रहे थे, इसके अलावा अलीराजपुर एसपी मनोज सिंह के अनुसार मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.