ETV Bharat / city

बारिश ने बिगाड़ा सब्जियों का भाव! दाम में भारी उछाल, जानें राजधानी भोपाल में क्या हैं सब्जियों के रेट - भोपाल लेटेस्ट न्यूज

MP में बेमौसम की बरसात ने सब्जियों के रेट पर असर डाला है. बारिश की वजह से कई सब्जियों के दाम में भारी उछाल आया है, वहीं कुछ सब्जियों के दाम में गिरावट आ गई है. जानिए राजधानी भोपाल में मंडी में सब्जियों के भाव क्या हैं?

Vegetable prices jump due to rain in Bhopal
भोपाल में बारिश की वजह से सब्जियों के दाम में उछाल
author img

By

Published : Dec 31, 2021, 4:44 PM IST

भोपाल। पिछले तीन दिनों से बदलते मौसम का असर शहर पर साफ देखा जा सकता है. मावठे की बारिश रुक रुक कर हो रही है और इससे ठंड बढ़ गई है. बारिश का असर ना सिर्फ अनाज बल्कि सब्जियों के भाव पर भी पड़ा है. इस वजह से आम जनता का बजट प्रभावित हुआ है. बारिश की वजह से मंडी में कुछ सब्जियों की आवक बढ़ गई है, तो वहीं कई सब्जियों की आवक घट गई है, जिससे इनकी कीमतों पर बड़ा असर पड़ा है. (vegetables rate in bhopal)

बारिश से सब्जियों के दाम में आया उछाल

एक तरफ टमाटर, गोभी, भिंडी के रेट बढ़ गए हैं, तो आलू और प्याज की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. राजधानी के सब्जी मंडी के कारोबारी राजेंद्र सैनी ने बताया कि, बदलते मौसम का असर प्याज की कीमतों पर सबसे ज्यादा पड़ा है. थोक मंडी में पुरानी प्याज आठ से दस रुपए किलो में बिक रही है, वहीं नई प्याज 15 से 20 रुपए किलो में बेची जा रही है. इसके अलावा थोक मंडी में आलू आठ से दस रुपए किलो, टमाटर 20 से 25 रुपए किलो, फूल गोभी 25 से 30 रुपए किलो, बैगन 30 और भिंडी 60 रुपए किलो में बिक रही है. (Vegetable cost increased in Bhopal)

फुटकर में गोभी, भिंडी ,बैंगन सबसे ज्यादा महंगे

राजधानी के फुटकर सब्जी बाजार में थोक मंडी से सब्जियों के रेट दोगुने हो जाते हैं. फुटकर बाजार में प्याज अभी भी 20 से 30 रुपए किलो, आलू 15 से 20 रुपए किलो, टमाटर 40 से 60 रुपए किलो, गोभी 60 से 80 रुपए किलो, भिंडी 80 रुपए किलो, बैगन 60 रुपए किलो में बिक रही है. मौसम के चलते आवक प्रभावित हुई है. भोपाल की करोंद मंडी में भोपाल सहित आसपास के जिलों से करीब 7 हजार क्विंटल तक सब्जियों की आवक होती है, लेकिन बदलते मौसम के चलते आवक पर असर पड़ा है. आलू और प्याज के साथ टमाटर की आवक तो बराबर हो रही है, लेकिन गोभी ,भिंडी, बैगन की कम आवक के चलते इनके रेट काफी बढ़ गए हैं. थोक मंडी में आवक घटने से सब्जियों के फुटकर मार्केट में रेट बढ़े हुए मिल रहे हैं.

भोपाल। पिछले तीन दिनों से बदलते मौसम का असर शहर पर साफ देखा जा सकता है. मावठे की बारिश रुक रुक कर हो रही है और इससे ठंड बढ़ गई है. बारिश का असर ना सिर्फ अनाज बल्कि सब्जियों के भाव पर भी पड़ा है. इस वजह से आम जनता का बजट प्रभावित हुआ है. बारिश की वजह से मंडी में कुछ सब्जियों की आवक बढ़ गई है, तो वहीं कई सब्जियों की आवक घट गई है, जिससे इनकी कीमतों पर बड़ा असर पड़ा है. (vegetables rate in bhopal)

बारिश से सब्जियों के दाम में आया उछाल

एक तरफ टमाटर, गोभी, भिंडी के रेट बढ़ गए हैं, तो आलू और प्याज की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. राजधानी के सब्जी मंडी के कारोबारी राजेंद्र सैनी ने बताया कि, बदलते मौसम का असर प्याज की कीमतों पर सबसे ज्यादा पड़ा है. थोक मंडी में पुरानी प्याज आठ से दस रुपए किलो में बिक रही है, वहीं नई प्याज 15 से 20 रुपए किलो में बेची जा रही है. इसके अलावा थोक मंडी में आलू आठ से दस रुपए किलो, टमाटर 20 से 25 रुपए किलो, फूल गोभी 25 से 30 रुपए किलो, बैगन 30 और भिंडी 60 रुपए किलो में बिक रही है. (Vegetable cost increased in Bhopal)

फुटकर में गोभी, भिंडी ,बैंगन सबसे ज्यादा महंगे

राजधानी के फुटकर सब्जी बाजार में थोक मंडी से सब्जियों के रेट दोगुने हो जाते हैं. फुटकर बाजार में प्याज अभी भी 20 से 30 रुपए किलो, आलू 15 से 20 रुपए किलो, टमाटर 40 से 60 रुपए किलो, गोभी 60 से 80 रुपए किलो, भिंडी 80 रुपए किलो, बैगन 60 रुपए किलो में बिक रही है. मौसम के चलते आवक प्रभावित हुई है. भोपाल की करोंद मंडी में भोपाल सहित आसपास के जिलों से करीब 7 हजार क्विंटल तक सब्जियों की आवक होती है, लेकिन बदलते मौसम के चलते आवक पर असर पड़ा है. आलू और प्याज के साथ टमाटर की आवक तो बराबर हो रही है, लेकिन गोभी ,भिंडी, बैगन की कम आवक के चलते इनके रेट काफी बढ़ गए हैं. थोक मंडी में आवक घटने से सब्जियों के फुटकर मार्केट में रेट बढ़े हुए मिल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.