ईटीवी भारत डेस्क : वर्ष 2022 में हमारा भविष्य कैसा रहने वाला है. क्या आने वाले साल में हमारे सपने पूरे होंगे! हमारे जीवन से जुड़ी समस्याएं हाल होंगी या नहीं. आपके इन्हीं सब सवालों का जवाब देंगे आचार्य पी खुराना (Acharya P Khurana) इस वृश्चिक राशि (scorpio sign) वार्षिक राशिफल 2022 (Varshik Rashifal 2022 vrischik Rashi) लेख/वीडियो में.
इस वीडियो में आचार्य पी खुराना (Acharya P Khurana) आपको बताएंगे कि कैसा रहेगा आने वाला नया साल. इस वार्षिक राशिफल वृश्चिक राशि (scorpio zodiac) 2022 में आप जानेंगे, कौन करेगा प्यार. कौन करेगा तकरार.कैसा रहेगा स्वास्थ्य. इस वर्ष आपका लकी अंक, रंग (vrischik rashi lucky number, lucky color) और व्यवसाय कौन सा है. आपकी राशि के अनुसार वर्ष 2022 के पहले दिन एवं जन्मदिन (vrischik Rashi birthday celebration) पर क्या करें विशेष उपाय (remedies for vrischik in 2022) कि आने वाला वर्ष मंगलमय हो. Varshik Rashifal 2022 vrischik rashi. 2022 में वृश्चिक राशि के लिए उपाय.
ये भी पढ़ें : मेष (Aries) राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) का वार्षिक राशिफल
- राशि वृश्चिक
- राशि स्वामी : मंगल
- गुण : उसूलों के पक्के, मजबूत इच्छाशक्ति वाले, ऊर्जा पूर्ण, मदद करने को तैयार
- अवगुण : बात भूल जाते हैं, कमजोर स्मरण शक्ति, बहुत संवेदनशील, खान पान का ध्यान रखे
- 2022 में कारोबार /व्यवसाय (CAREER) : फरवरी, मई, अगस्त, दिसंबर आपके के लिए अच्छा रहेगा
- इन क्षेत्रों में होगा फायदा : जिम व्यायाम सेंटर, कंप्यूटर सेंटर, वर्दी, संपत्ति, दवाई-रसायन, निर्माण, बैंकर (Health Gym, Computers, Uniform, Property, Chemist, construction, Bankers)
- नहीं करें इनसे संबंधित काम : गारमेंट्स, कमीशन/दलाली (Garments, Commission)
ये भी पढ़ें : वृषभ (Taurus) राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) का वार्षिक राशिफल
ये भी पढ़ें : मिथुन (Gemini) राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा) का वार्षिक राशिफल
- अचानक धन के योग : Apr, June
- स्वास्थ्य का हाल : जनवरी, मार्च, जुलाई, नवंबर में सचेत रहे. मांसपेशियों में दर्द, हाई बीपी, त्वचा में एलर्जी, मूत्र, पीलिया, ट्यूमर में खुजली, खांसी, जानवरों से डर और पानी से समस्या हो सकती है.हमारे उपाय से रोग मुक्त होंगे.
- Love Life : प्यार में उतावलापन नहीं करें, दिल से नहीं दिमाग से काम लें. ठहराव, शक, वाद-विवाद, धोखे के योग प्यार में ईमानदारी बरतें.
- इस वर्ष कौन साथ देगा : D और H नाम अक्षर वाले व्यक्ति आपका साथ देंगे.
- जन्मदिन पर करें उपाय : पांच प्रकार के फल धर्म स्थान पर दें.
ये भी पढ़ें : कर्क (Cancer) राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) का वार्षिक राशिफल
ये भी पढ़ें : सिंह (Leo) राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) का वार्षिक राशिफल
- नववर्ष पर क्या खरीदें : घर के मंदिर के लिए नया आसन गोल्ड / ताम्बे (की गड़वी) से बनवाएं.
- क्या करें : अपने से बड़ों के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लें, उन्हें खुश रखें.
- क्या न करें : अपनी कथनी-करनी में अंतर न रखें, झूठे वादे न करें.
ये भी पढ़ें : कन्या (Virgo) राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) का वार्षिक राशिफल
- सावधानी : आप confuse रहते हैं, जीवन में सफलता के नियम बनाये एवं बड़ो का सत्कार करें. मनमानी करने से आपके जीवन में निरंतर बाधा आएगी.
- इस वर्ष वास्तु उपाय : घर की दक्षिण दिशा में लाल रंग का बल्ब लगाएं.
ये भी पढ़ें : तुला (Libra) राशि (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते) का वार्षिक राशिफल