ETV Bharat / city

दलित वोट बैंक की 'रेस'! वाल्मीकि जयंती पर वोटर्स को साधने की जुगत, किसी ने कार्यक्रम किए आयोजित तो किसी ने किया सम्मान

वाल्मीकि जयंती पर बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए गए हैं. जिससे ये साफ होता है कि दोनों ही राजनीतिक दल दलितों को साधने की जुगत में लगे हुए हैं.

दलित वोट बैंक की 'रेस'!
दलित वोट बैंक की 'रेस'!
author img

By

Published : Oct 20, 2021, 6:04 PM IST

भोपाल। वाल्मीकि जयंती पर पूरे प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं, बीजेपी भी इससे दूर नहीं रही. भोपाल स्थित बीजेपी कार्यालय में पूजन और सुंदरकांड का आयोजन हुआ. पूरे प्रदेश में बीजेपी की तरफ से बूथ स्तर तक कार्यक्रम भी हुए. इस बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि जयंती को पूरे प्रदेश में बीजेपी मना रही है. यह काम चुनाव को देखते हुए नहीं हो रहा, बल्कि पार्टी हर साल इस जयंती को बीजेपी मनाती है. महर्षि वाल्मीकि के दिशा-दर्शन को आगे बढ़ाने का काम आगे भी बीजेपी करती रहेगी.

दलित वोट बैंक की 'रेस'!

वीडी शर्मा ने कमलनाथ पर साधा निशाना
इस मौके पर वीडी शर्मा ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा नाथ बोलते रहें, कोई सुनने वाला नहीं है. उनकी आवाज और झूठ को कोई मानने वाला नहीं है. इस दौरान सचिन पायलट के उपचुनाव में प्रचार के लिए आने वाले सवाल पर भी वीडी शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की क्या स्थिति है वे नहीं जानते क्या, उनका स्वागत है.

कांग्रेस ने भी वाल्मीकि जयंती पर कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. कमलनाथ ने अपने निवास पर वाल्मिकी समुदाय के लोगों से मुलाकात की और उनका सम्मान किया. सीएम शिवराज सिंह शरद पूर्णिमा पर जबलपुर और पन्ना पहुंचे हैं. वह जबलपुर में विद्यासागर जीवदया गौ सेवा सम्मान में शामिल होंगे. इसके बाद वह पन्ना में किशोर जू, जगन्नाथ स्वामी जू सहित समस्त मंदिरों में दर्शन करेंगे.

फरार MLA पुत्र पर गृहमंत्री की चेतावनी, कहा- ऐसी सजा मिलेगी कि डर जाएंगे अपराधी

दलित वोट बैंक को साधने की कोशिश
ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव के समय दोनों ही मुख्य राजनीतिक दल महर्षि वाल्मीकि की जयंती मना रहे हैं, क्योंकि इस जयंती को दलित समुदाय मनाता है. दोनों ही पार्टी दलित वोट बैंक को साधने में जुटी है. बीजेपी ने जहां कार्यालय से ही वाल्मीकि कलश यात्रा की शुरुआत की. इस समुदाय के लोगों ने रथ यात्रा, चल समारोह निकाला. रैगांव, खंडवा, पृथ्वीपुर में दलितों का खासा वोट बैंक है. लिहाजा दोनों पार्टी इस समुदाय को खुश करने में जुटी हैं.

भोपाल। वाल्मीकि जयंती पर पूरे प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं, बीजेपी भी इससे दूर नहीं रही. भोपाल स्थित बीजेपी कार्यालय में पूजन और सुंदरकांड का आयोजन हुआ. पूरे प्रदेश में बीजेपी की तरफ से बूथ स्तर तक कार्यक्रम भी हुए. इस बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि जयंती को पूरे प्रदेश में बीजेपी मना रही है. यह काम चुनाव को देखते हुए नहीं हो रहा, बल्कि पार्टी हर साल इस जयंती को बीजेपी मनाती है. महर्षि वाल्मीकि के दिशा-दर्शन को आगे बढ़ाने का काम आगे भी बीजेपी करती रहेगी.

दलित वोट बैंक की 'रेस'!

वीडी शर्मा ने कमलनाथ पर साधा निशाना
इस मौके पर वीडी शर्मा ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा नाथ बोलते रहें, कोई सुनने वाला नहीं है. उनकी आवाज और झूठ को कोई मानने वाला नहीं है. इस दौरान सचिन पायलट के उपचुनाव में प्रचार के लिए आने वाले सवाल पर भी वीडी शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की क्या स्थिति है वे नहीं जानते क्या, उनका स्वागत है.

कांग्रेस ने भी वाल्मीकि जयंती पर कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. कमलनाथ ने अपने निवास पर वाल्मिकी समुदाय के लोगों से मुलाकात की और उनका सम्मान किया. सीएम शिवराज सिंह शरद पूर्णिमा पर जबलपुर और पन्ना पहुंचे हैं. वह जबलपुर में विद्यासागर जीवदया गौ सेवा सम्मान में शामिल होंगे. इसके बाद वह पन्ना में किशोर जू, जगन्नाथ स्वामी जू सहित समस्त मंदिरों में दर्शन करेंगे.

फरार MLA पुत्र पर गृहमंत्री की चेतावनी, कहा- ऐसी सजा मिलेगी कि डर जाएंगे अपराधी

दलित वोट बैंक को साधने की कोशिश
ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव के समय दोनों ही मुख्य राजनीतिक दल महर्षि वाल्मीकि की जयंती मना रहे हैं, क्योंकि इस जयंती को दलित समुदाय मनाता है. दोनों ही पार्टी दलित वोट बैंक को साधने में जुटी है. बीजेपी ने जहां कार्यालय से ही वाल्मीकि कलश यात्रा की शुरुआत की. इस समुदाय के लोगों ने रथ यात्रा, चल समारोह निकाला. रैगांव, खंडवा, पृथ्वीपुर में दलितों का खासा वोट बैंक है. लिहाजा दोनों पार्टी इस समुदाय को खुश करने में जुटी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.