ETV Bharat / city

बच्चों का जोश हाई: दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन के लिए स्कूल पहुंचे बच्चे, मंत्री सारंग ने बढ़ाया हौसला

वैक्सीनेशन को लेकर दूसरे दिन भी राजधानी भोपाल में बच्चों में काफी जोश दिखा. बड़ी संख्या में बच्चों ने वैक्सीन लगवाई. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी बच्चों के बीच पहुंचे और उनका हौसला बढ़ाया.(vaccination for children in bhopal second day )

vaccination for children in bhopal second day
बच्चों का जोश हाई
author img

By

Published : Jan 4, 2022, 10:42 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में 15 से 18 साल के बच्चों को लगने वाली वैक्सीन के दूसरे दिन भी अच्छा रिस्पॉन्स देखा गया. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग सरोजिनी नायडू स्कूल पहुंचे और बच्चों का हौसला बढ़ाया. उन्होंने बच्चों से बात की और उन्हे प्रेरित करते हुए कहा कि अपने दोस्तों को भी टीका लगवाने के लिए भेजें. सारंग ने कहा कि 20 जनवरी तक मध्य प्रदेश में 48 लाख से अधिक बच्चों का वैक्सीनशन पूरा करना सरकार का टारगेट है.(minister vishwas sarang inspired children for vaccination)

बच्चों में वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह

मंत्री सारंग ने बढ़ाया बच्चों का हौसला

15 से 18 साल के बच्चों को लगने वाली वैक्सीनेशन में मध्यप्रदेश ने पहले दिन 10 लाख से अधिक बच्चों को टीका लगाकर रिकॉर्ड बनाया. अगले दिन मंगलवार को भी स्कूलों में बच्चों में वैक्सीनेशन को लेकर खासा रुझान देखा गया. राजधानी भोपाल के स्कूलों में सुबह से ही बच्चे पहुंच गए थे. भोपाल के सरोजिनी नायडू स्कूल में पहुंचे चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बच्चों को टीका लगाने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि बच्चों में उत्साह देखने को मिल रहा है. यह बहुत सकारात्मक है. उन्होंने बच्चों से कहा कि अपने दोस्तों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करें. मुख्यमंत्री ने 20 जनवरी तक 48 लाख बच्चों को वैक्सीन लगाने का टारगेट दिया है.

कोरोना पाबंदियों को लेकर बोले मंत्री विश्वास

मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि फिलहाल किसी भी प्रकार की अन्य पाबंदियां नहीं बढ़ाई जा रही हैं. लेकिन सभी को सुनिश्चित करना है कि स्वयं अनुशासन और संयम के साथ कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखें. मास्क पहनें और सुनिश्चित करें कि स्वयं को और परिवार को संक्रमण से बचाएं.

कमलनाथ और कांग्रेस पर निशाना

मंत्री सारंग ने कमलनाथ और कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि कमलनाथ जी ने मध्य प्रदेश की जनता का आनंद छीनने का ही काम किया था. मुख्यमंत्री का मानना है कि सबसे महत्वपूर्ण ये है, कि व्यक्ति को सरकार के माध्यम से अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में संतोष मिले. (children vaccination target in mp)सबसे महत्वपूर्ण है कि सेटिस्फेक्शन इंडेक्स पर हम सभी काम करें. आनंद विभाग के माध्यम से मुख्यमंत्री ने एक नया नवाचार शुरू किया था. यदि हमें किसी व्यक्ति को संतुष्ट करना है तो उसकी आत्मा को भी संतुष्ट करना होगा.

MP में 308 नए कोरोना मरीज, इंदौर में सबसे ज्यादा 137, मास्क नहीं पहनने पर इंदौर में 500 , भोपाल में 200 रुपए का जुर्माना

आवारा कुत्तों के बच्ची पर हमले पर बोले मंत्री विश्वास सारंग

सारंग ने कहा कि मांस मछली की अवैध दुकानों के आसपास आवारा पशु घूमते हैं. ये घटना बहुत ही चिंतनीय थी.मुख्यमंत्री ने भी इस पर संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री ने प्रशासन को निर्देशित किया है कि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति ना हो. बच्ची की तबीयत ठीक है. मैंने स्वयं उसके इलाज की व्यवस्थाएं की है. हॉस्पिटल के सुपरिंटेंडेंट स्वयं उसके ट्रीटमेंट पर नजर बनाए हुए हैं.

भोपाल। मध्यप्रदेश में 15 से 18 साल के बच्चों को लगने वाली वैक्सीन के दूसरे दिन भी अच्छा रिस्पॉन्स देखा गया. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग सरोजिनी नायडू स्कूल पहुंचे और बच्चों का हौसला बढ़ाया. उन्होंने बच्चों से बात की और उन्हे प्रेरित करते हुए कहा कि अपने दोस्तों को भी टीका लगवाने के लिए भेजें. सारंग ने कहा कि 20 जनवरी तक मध्य प्रदेश में 48 लाख से अधिक बच्चों का वैक्सीनशन पूरा करना सरकार का टारगेट है.(minister vishwas sarang inspired children for vaccination)

बच्चों में वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह

मंत्री सारंग ने बढ़ाया बच्चों का हौसला

15 से 18 साल के बच्चों को लगने वाली वैक्सीनेशन में मध्यप्रदेश ने पहले दिन 10 लाख से अधिक बच्चों को टीका लगाकर रिकॉर्ड बनाया. अगले दिन मंगलवार को भी स्कूलों में बच्चों में वैक्सीनेशन को लेकर खासा रुझान देखा गया. राजधानी भोपाल के स्कूलों में सुबह से ही बच्चे पहुंच गए थे. भोपाल के सरोजिनी नायडू स्कूल में पहुंचे चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बच्चों को टीका लगाने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि बच्चों में उत्साह देखने को मिल रहा है. यह बहुत सकारात्मक है. उन्होंने बच्चों से कहा कि अपने दोस्तों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करें. मुख्यमंत्री ने 20 जनवरी तक 48 लाख बच्चों को वैक्सीन लगाने का टारगेट दिया है.

कोरोना पाबंदियों को लेकर बोले मंत्री विश्वास

मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि फिलहाल किसी भी प्रकार की अन्य पाबंदियां नहीं बढ़ाई जा रही हैं. लेकिन सभी को सुनिश्चित करना है कि स्वयं अनुशासन और संयम के साथ कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखें. मास्क पहनें और सुनिश्चित करें कि स्वयं को और परिवार को संक्रमण से बचाएं.

कमलनाथ और कांग्रेस पर निशाना

मंत्री सारंग ने कमलनाथ और कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि कमलनाथ जी ने मध्य प्रदेश की जनता का आनंद छीनने का ही काम किया था. मुख्यमंत्री का मानना है कि सबसे महत्वपूर्ण ये है, कि व्यक्ति को सरकार के माध्यम से अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में संतोष मिले. (children vaccination target in mp)सबसे महत्वपूर्ण है कि सेटिस्फेक्शन इंडेक्स पर हम सभी काम करें. आनंद विभाग के माध्यम से मुख्यमंत्री ने एक नया नवाचार शुरू किया था. यदि हमें किसी व्यक्ति को संतुष्ट करना है तो उसकी आत्मा को भी संतुष्ट करना होगा.

MP में 308 नए कोरोना मरीज, इंदौर में सबसे ज्यादा 137, मास्क नहीं पहनने पर इंदौर में 500 , भोपाल में 200 रुपए का जुर्माना

आवारा कुत्तों के बच्ची पर हमले पर बोले मंत्री विश्वास सारंग

सारंग ने कहा कि मांस मछली की अवैध दुकानों के आसपास आवारा पशु घूमते हैं. ये घटना बहुत ही चिंतनीय थी.मुख्यमंत्री ने भी इस पर संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री ने प्रशासन को निर्देशित किया है कि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति ना हो. बच्ची की तबीयत ठीक है. मैंने स्वयं उसके इलाज की व्यवस्थाएं की है. हॉस्पिटल के सुपरिंटेंडेंट स्वयं उसके ट्रीटमेंट पर नजर बनाए हुए हैं.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.