भोपाल। राजधानी के व्यस्ततम इलाकों में शुमार न्यू मार्केट स्थित आपूर्ति सुपर बाजार में घुसकर बदमाशों ने लगभग 20 किलोग्राम वजनी तिजोरी चुरा ली. इस तिजोरी में करीब 7 लाख रुपये कैश रखे हुए थे. वहीं स्टोर के मैनेजर ने पूरे मामले की शिकायत टीटी नगर थाने में दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल, घटना का पता उस वक्त चला जब सोमवार सुबह स्टोर को खोला गया. जिसके बाद कर्मचारियों ने देखा कि सर्वर रूम का ताला टूटा हुआ है और अंदर रखी तिजोरी भी गायब है. बता दें कि इस इलाके को शहर के सबसे सुरक्षित इलाकों में गिना जाता है. इसके बावजूद भी बदमाश एक बड़ी वारदात को अंजाम देने में सफल हो गए. बता दें शहर के विवेकानंद इलाके में रहने वाले फरहान सिद्दकी आपूर्ति के न्यू मार्केट स्थित स्टोर के मैनेजर हैं.
टीटी नगर थाना एएसपी संजय साहू ने बताया कि तिजोरी में दो दिन के कलेक्शन के 6.90 लाख रुपये रखे हुए थे. बदमाश छत पर लगी खिड़की के रास्ते मॉल में दाखिल हुए थे. अंदर घुसने के बाद उन्होने दरवाजे की कुंडी अंदर से तोड़कर बाहर निकलने की व्यवस्था कर ली. वहीं बताया जा रहा है कि कंस्ट्रक्शन के चलते स्टोर के सीसीटीवी भी बंद थे.