भोपाल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को मध्य प्रदेश को 415 करोड की सौगात दीं. केंद्रीय गृहमंत्री ने 1304 पुलिस क्वार्टर और प्रशासनिक भवन का लोकार्पण किया. इसके सााथ ही भोपाल में नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी की नींव भी रखी. भोपाल के रविंद्र भवन में हुए वर्चुअली लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि साठ के दशक के बाद पुलिस की छवि को देखने का नजरिया बदला है. उन्होंने कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करते हुए 35 हजार पुलिसकर्मियों ने अपनी जान गंवाई है. यही वजह है कि देश में नक्सलवाद और आतंकवाद सर नहीं उठा पाया है.
-
केंद्रीय गृह मंत्री श्री @AmitShah एवं मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj द्वारा रवीन्द्र भवन सभागार, भोपाल में मध्यप्रदेश पुलिस के आवास और प्रशासनिक भवनों का लोकार्पण https://t.co/bhhp1oziYT
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 22, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">केंद्रीय गृह मंत्री श्री @AmitShah एवं मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj द्वारा रवीन्द्र भवन सभागार, भोपाल में मध्यप्रदेश पुलिस के आवास और प्रशासनिक भवनों का लोकार्पण https://t.co/bhhp1oziYT
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 22, 2022केंद्रीय गृह मंत्री श्री @AmitShah एवं मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj द्वारा रवीन्द्र भवन सभागार, भोपाल में मध्यप्रदेश पुलिस के आवास और प्रशासनिक भवनों का लोकार्पण https://t.co/bhhp1oziYT
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 22, 2022
शिव और नरोत्तम की जोड़ी को सराहा: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने पहले की कांग्रेस सरकारों को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि एक समय था जब गुजरात में कोई अपराध होता था तो हथियार की सप्लाई के मामले में गुजरात पुलिस भिंड मुरैना पहुंचती थी, लेकिन शिवराज सरकार में कानून व्यवस्था के मामले में बेहतर काम हुआ है. कांग्रेस के शासनकाल के दौरान मध्य प्रदेश सिमी आतंकियों का गढ़ बन गया था और देश के कई हिस्सों में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए मध्यप्रदेश से ही सिमी के आतंकी पहुंचते थे. सीएम शिवराज और होम मिनिस्टर नरोत्तम मिश्रा की जोड़ी की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इस जोड़ी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को बेहतर करने का काम किया है. बीजेपी की सरकार ने ऐसे तमाम आतंकियों को जड़ से उखाड़ फेंका है. अमित शाह ने कहा कि मध्यप्रदेश पहले बीमारू राज्य की श्रेणी में आता था. श्रीमान बंटाधार का यहां शासन था और मध्यपदेश सभी क्षेत्रों में पिछड़ा हुआ था बीजेपी का शासन आने के बाद सभी क्षेत्रों में बेहतर काम हुआ. खात बात मध्य प्रदेश के कृषि क्षेत्र को लेकर है जहां शिवराज सरकार ने बेहतर काम किया है.
-
केंद्रीय गृहमंत्री श्री @AmitShah जी एवं मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj द्वारा रवींद्र भवन सभागार, भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के 10 पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों में 50 स्मार्ट क्लासेस एवं डिजिटल स्टूडियो का शुभारंभ किया गया। pic.twitter.com/NGoc0IlXjt
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 22, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">केंद्रीय गृहमंत्री श्री @AmitShah जी एवं मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj द्वारा रवींद्र भवन सभागार, भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के 10 पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों में 50 स्मार्ट क्लासेस एवं डिजिटल स्टूडियो का शुभारंभ किया गया। pic.twitter.com/NGoc0IlXjt
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 22, 2022केंद्रीय गृहमंत्री श्री @AmitShah जी एवं मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj द्वारा रवींद्र भवन सभागार, भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के 10 पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों में 50 स्मार्ट क्लासेस एवं डिजिटल स्टूडियो का शुभारंभ किया गया। pic.twitter.com/NGoc0IlXjt
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 22, 2022