भोपाल। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (finance minister nirmala sitharaman) ने चौथी बार बजट पेश कर दिया है. देश की इकॉनमी को गति देने के लिए बजट में कई बड़े ऐलान किए हैं. वहीं इस बजट में टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिससे मिडिल क्लास में निराशा होगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 16 लाख नौकरियां देने का प्रावधान रखा है. वहीं घरेलू स्तर पर मोबाइल उत्पादन को बढ़ावा मिलने की भी घोषणा हुई है. आईए जानते हैं बजट में क्या सस्ता हुआ है और क्या महंगा...
ये चीजें हुईं सस्ती
बजट में जूते-चप्पल, ज्वैलरी. इलेक्ट्रिक सामान, विदेशी सामान जैसे मशीनें, कृषि उपकरण, मोबाइल चार्जर, मोबाइल, कपड़े, चमड़े का सामान सस्ता हुआ है. रत्न जेवरात पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 5 प्रतिशत कर दी गई है. जबकि नकली गहनों पर कस्टम ड्यूटी 400 रुपये प्रति किलो रहेगी. स्टील के स्क्रैप पर कस्टम ड्यूटी एक और साल के लिए बढ़ाई जा रही है. खेती से जुड़े सामान को भी सत्ता किया जा रहा है. केंद्र सरकार ने कॉर्पोरेट टैक्स को 18 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी करने का ऐलान किया है.
ये चीजें हुईं महंगी
वहीं छाता, शराब, कॉटन, खाद्य तेल, एलईडी लाइट के दाम बढ़ गए हैं. टैक्स की रेट में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं. इंफ्रा पर ज्यादा जोर दिया गया है. कैपिटल गुड्स पर आयात शुल्क मे बड़ी राहत दी गई है. वहीं इमिटेशन ज्वैलरी महंगी हुई है. विदेशी अंब्रेला, बिना ब्लेंडिंग वाले तेल भी अब आपके लिए महंगे हो गए हैं.
(expectation from budget)