ETV Bharat / city

कैद में बैठे 'शिव' को आजाद कराएंगी 'उमा', 11 अप्रैल को हजारों समर्थकों के साथ करेंगी अभिषेक - रायसेन किले पर करेंगी शिव अभिषेक

रायसेन किला पर स्थित सोमेश्वर धाम शिव मंदिर के गर्भगृह में प्राचीन शिवलिंग स्थापित है, लेकिन भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के आदेश पर मंदिर के गर्भगृह को साल में सिर्फ एक बार शिवरात्रि पर आम लोगों के दर्शनों के लिए खोला जाता है, उमा ने शिव को कैद से आजाद कराने की मांग उठाई है.

uma to free shivling
शिव को कैद से आजाद कराएंगी उमा
author img

By

Published : Apr 7, 2022, 4:22 PM IST

भोपाल। रायसेन किले में कैद शिवलिंग को मुक्त कराने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती 11 अप्रैल वहां जाएंगी. इस दौरान उनके सैकड़ों समर्थकों भी उनके साथ होंगे. उमा भारती ने ट्विटर के जरिए यह जानकारी दी है कि वे किले में स्थिति प्राचीन सोमेश्वर धाम मंदिर में शिवजी का अभिषेक करेंगी. आपको बता दें कि हाल ही में रायसेन में कथा कर रहे पंड़ित प्रदीप मिश्रा ने भी इस शिव मंदिर को खोले जाने की मांग की थी. इसके अलावा बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा भी सीएम से शिव मंदिर को खोले जाने को लेकर बात कर चुके हैं.

  • 8. जब डॉ. प्रभुराम चौधरी के चुनाव प्रचार में मैंने एवं शिवराज जी ने रायसेन में एक साथ सभा की थी तब मैंने रायसेन के किले की ओर देखते हुए यह बात कही थी कि इस किले को देखकर मुझे बहुत कष्ट होता है और आज जब हमारा भाजपा का झंडा इसके सामने फहरा रहा है तो कुछ शांति होती है।

    — Uma Bharti (@umasribharti) April 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • 11. राजा पूरणमल, उनकी पत्नी रत्नावली, उनके मार डाले गए दोनों मासूम बेटे एवं वहशी दुर्दशा की शिकार होकर मर गई अबोध कन्या एवं उन सब के साथ मारे गए राजा पूरणमल के सैनिक उन सबका मैं तर्पण करूंगी एवं अपनी अज्ञानता के लिए क्षमा मांगूंगी।

    — Uma Bharti (@umasribharti) April 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

खास बात यह है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी सोमवार को ही रायसेन जा सकते हैं. वे यहां सांची विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का आभार व्यक्त करने जा रहे हैं. यह भी माना जा रहा है कि सीएम भी रायसेन किला स्थित सोमेश्वर धाम मंदिर में पूजा-अर्चना करने जा सकते हैं. रायसेन किला पर स्थित सोमेश्वर धाम शिव मंदिर के गर्भगृह में प्राचीन शिवलिंग स्थापित है, लेकिन भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के आदेश पर मंदिर के गर्भगृह को साल में सिर्फ एक बार शिवरात्रि पर आम लोगों के दर्शनों के लिए खोला जाता है, जबकि बाकी दिनों में मंदिर पर ताला लगा रहता है.

भोपाल। रायसेन किले में कैद शिवलिंग को मुक्त कराने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती 11 अप्रैल वहां जाएंगी. इस दौरान उनके सैकड़ों समर्थकों भी उनके साथ होंगे. उमा भारती ने ट्विटर के जरिए यह जानकारी दी है कि वे किले में स्थिति प्राचीन सोमेश्वर धाम मंदिर में शिवजी का अभिषेक करेंगी. आपको बता दें कि हाल ही में रायसेन में कथा कर रहे पंड़ित प्रदीप मिश्रा ने भी इस शिव मंदिर को खोले जाने की मांग की थी. इसके अलावा बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा भी सीएम से शिव मंदिर को खोले जाने को लेकर बात कर चुके हैं.

  • 8. जब डॉ. प्रभुराम चौधरी के चुनाव प्रचार में मैंने एवं शिवराज जी ने रायसेन में एक साथ सभा की थी तब मैंने रायसेन के किले की ओर देखते हुए यह बात कही थी कि इस किले को देखकर मुझे बहुत कष्ट होता है और आज जब हमारा भाजपा का झंडा इसके सामने फहरा रहा है तो कुछ शांति होती है।

    — Uma Bharti (@umasribharti) April 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • 11. राजा पूरणमल, उनकी पत्नी रत्नावली, उनके मार डाले गए दोनों मासूम बेटे एवं वहशी दुर्दशा की शिकार होकर मर गई अबोध कन्या एवं उन सब के साथ मारे गए राजा पूरणमल के सैनिक उन सबका मैं तर्पण करूंगी एवं अपनी अज्ञानता के लिए क्षमा मांगूंगी।

    — Uma Bharti (@umasribharti) April 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

खास बात यह है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी सोमवार को ही रायसेन जा सकते हैं. वे यहां सांची विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का आभार व्यक्त करने जा रहे हैं. यह भी माना जा रहा है कि सीएम भी रायसेन किला स्थित सोमेश्वर धाम मंदिर में पूजा-अर्चना करने जा सकते हैं. रायसेन किला पर स्थित सोमेश्वर धाम शिव मंदिर के गर्भगृह में प्राचीन शिवलिंग स्थापित है, लेकिन भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के आदेश पर मंदिर के गर्भगृह को साल में सिर्फ एक बार शिवरात्रि पर आम लोगों के दर्शनों के लिए खोला जाता है, जबकि बाकी दिनों में मंदिर पर ताला लगा रहता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.