भोपाल। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि उन्हें राम मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता मिला है. उमा भारती ने ट्वीट कर बताया कि वे चार अगस्त को अयोध्या पहुंच जाएंगी और छह अगस्त तक वहीं रहेंगी. उमा भारती राम मंदिर आंदोलन के अग्रणी नेताओं में शुमार रही हैं.
-
मैं एक समाचार आप सबके साथ शेयर कर रही हूं जिसे जानने के लिए आप सब उत्सुक थे।
— Uma Bharti (@umasribharti) July 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मैं एक समाचार आप सबके साथ शेयर कर रही हूं जिसे जानने के लिए आप सब उत्सुक थे।
— Uma Bharti (@umasribharti) July 31, 2020मैं एक समाचार आप सबके साथ शेयर कर रही हूं जिसे जानने के लिए आप सब उत्सुक थे।
— Uma Bharti (@umasribharti) July 31, 2020
उमा भारती ने ट्विटर पर लिखा कि उन्हें निर्देश मिला है कि वह चार अगस्त की शाम तक अयोध्या पहुंच जाएं और छह अगस्त तक उन्हें वहीं रहना होगा. उन्होंने लिखा कि मैं एक समाचार आप सबके साथ शेयर कर रही हूं, जिसे जानने के लिए आप सब उत्सुक थे कि वह राम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंच रही हैं या नहीं. लेकिन उन्हें बताते हुए खुशी हो रही है कि वह राम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंच रही हैं.
-
मैं अभी 30 जून को भी अयोध्या जी गई थी एवं रामलला के दर्शन किए थे, आरती में भाग लिया था। अब मुझे फिर रामलला के दर्शन का मौका मिलेगा।
— Uma Bharti (@umasribharti) July 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मैं अभी 30 जून को भी अयोध्या जी गई थी एवं रामलला के दर्शन किए थे, आरती में भाग लिया था। अब मुझे फिर रामलला के दर्शन का मौका मिलेगा।
— Uma Bharti (@umasribharti) July 31, 2020मैं अभी 30 जून को भी अयोध्या जी गई थी एवं रामलला के दर्शन किए थे, आरती में भाग लिया था। अब मुझे फिर रामलला के दर्शन का मौका मिलेगा।
— Uma Bharti (@umasribharti) July 31, 2020
उमा भारती ने बताया कि वह अभी 30 जून को भी अयोध्या गईं थी. रामलला के दर्शन किए थे, आरती में भाग लिया था. अब मुझे फिर रामलला के दर्शन का मौका मिलेगा. उमा भारती राम जन्म भूमि आंदोलन की प्रमुख नेता रही हैं. उमा भारती पर अभी भी विवादित ढांचा गिराने के लिए लोगों को उकसाने का केस चल रहा है.