भोपाल। भोपाल में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. पति-पत्नी के बीच होने वाले छोटे- मोटे झगड़े बच्चों पर बुरा असर डालते हैं. राजधानी में सिटी चाइल्ड लाइन के पास ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला पहुंचा है. जहां एक 14 साल की किशोरी ने अपने माता-पिता को घर से बाहर निकालने की जिद पकड़ ली और चाइल्ड लाइन से मदद मांगी. इतना ही नहीं उसने चाइल्ड लाइन की टीम से कहा कि कार्रवाई नहीं करोगे तो इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से करेगी.
चाइल्ड लाइन टीम को धमकाया : किशोरी इतनी विचलित है कि उसने चाइल्ड लाइन टीम को धमका दिया. जब टीम उसके घर से लौट आई तो किशोरी ने अगले दिन कॉल कर कहा कि मेरी शिकायत पर आपने एक्शन लेते हुए माता-पिता को घर से बाहर क्यों नहीं निकाला? उसने कहा कि वह चाइल्ड लाइन टीम की शिकायत आला अफसरों से और सीएम से करेगी. इसके बाद किशोरी को काउंसलिंग करके शांत करने का प्रयास किया गया. बता दें कि किशोरी ने चाइल्ड लाइन की हेल्पलाइन पर कॉल कर मदद मांगी थी. चाइल्ड लाइन की टीम से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल किशोरी और उसके परिजन से संपर्क किया और टीम किशोरी के घर पहुंची.
माता-पिता पर मारपीट का आरोप : इस दौरान किशोरी ने माता-पिता को घर से निकालने की मांग करने के साथ ही मां पर मारपीट करने के आरोप लगाए. इसके बाद किशोरी के अलावा उसके माता-पिता की भी काउंसलिंग की गई. इस दौरान सामने आया कि किशोरी मानसिक अवसाद में घिरकर ऐसा व्यवहार कर रही है. वहीं टीम ने माता-पिता को अपने विवाद सुलझाने और बच्ची की व्यवस्थित काउंसलिंग कराने की सलाह दी. चाइल्ड लाइन बच्ची के संपर्क में बनी हुई है और उसे समझाने का प्रयास भी किया जा रहा है.
अपनी ही मासूम बेटियों को प्रताड़ित कर रही थी महिला, चाइल्ड लाइन की टीम ने रेस्क्यू किया
किशोरी की मां ने ये बताया : टीम ने जब घर के सभी सदस्यों से मुलाकात की तो पता चला कि किशोरी के साथ ही उसकी आठ साल की छोटी बहन भी है. वहीं जब किशोरी की मां से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनकी बेटी उनके साथ अपमानित करने वाली भाषा का प्रयोग करती है. ऐसे में गुस्से में कई बार उनका हाथ उठ जाता है, लेकिन उन्होंने कभी उसे बुरी तरह से मारा-पीटा हो, ऐसा नहीं है. मां ने कहा कि बेटी खुद गुस्सा होने पर अपनी छोटी बहन के साथ मारपीट करती है. मां ने बताया कि उसके पति उससे जिस गंदी भाषा में बात करते हैं, वहीं भाषा बेटी भी दोहराती है. मां ने कहा कि वह खुद बेटी के गुस्सैल व्यवहार और बिगड़े रवैये से परेशान है.