भोपाल। मध्यप्रदेश के बस ड्राइवर और कंडक्टर जल्द ही नीली यूनिफॉर्म में दिखाई देंगे. दरअसल, कमलनाथ सरकार के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत प्रदेश के बस ड्राइवर्स को यूनिफॉर्म अनिवार्य करने जा रहे हैं. इसके लिए उन्हें विदेशी ड्राइवर का चोला पसंद आया है.
परिवहन मंत्री ने विदेशी ड्राइवर की तरह तय किया है कि प्रदेश के ड्राइवर नीली शर्ट और काली पैंट पहनें. प्रशासन अकादमी में परिवहन विभाग के अधिकारियों और बस ऑपरेटरों की संयुक्त बैठक में उन्होंने इसकी जानकारी दी है. इसके साथ ही बैठक में मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे सड़क पर उतरें और बस की फिटनेस वगैरह की जांच करें.
वहीं बैठक में उन्होंने कहा कि ग्रामीण परिवहन को बढ़ावा देने के लिए कोशिशें की जाएंगी. साथ ही रात्रिकालीन बस सेवा को भी जल्द ही शुरू कराया जाएगा. बैठक में प्राइवेट बस ऑपरेटर्स ने अपनी समस्याएं भी बताईं, जिनका बैठक के दौरान परिवहन मंत्री ने बस ऑपरेटर्स और सूत्र सेवा के बीच संबंध में बनाने के लिए आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा है कि उनकी मांगों को लेकर एक बार फिर बैठक होगी और समस्याएं दूर की जाएंगी.
इसके साथ ही उन्होंने कहा की राज्य में नया ऐप बनाकर रेडबस, ओला, उबर आदि को एक ही प्लेटफॉर्म पर लाया जाएगा. साथ ही बसों में जीपीएस सिस्टम लगाए जाएंगे, ताकि इन वाहनों पर नजर रखी जा सके. दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए परिवहन मंत्री ने कहा कि स्कूली पाठ्यक्रम में यातायात सुरक्षा को शामिल करने की पहल की जाएगी, ताकि बच्चे यातायात के नियमों को समझें और उसका पालन करें.