भोपाल। प्रदेश की कमलनाथ सरकार साल के शुरुआत से ही पुलिस विभाग में तबाड़तोड़ तबादले कर रही है. पिछले 2 दिनों से लगातार अधिकारियों के तबादले किए जा रहे हैं. आज फिर पुलिस सेवा के अधिकारियों के ट्रांसफर की नई सूची जारी की गई है. जबकि 30 अधिकारियों को पदोन्नति दी गई है.
![transfer to mp police](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5715561_thumbn.jpg)
जिन पुलिस अधिकारियों को पदोन्नति मिली है, उनमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक, सहायक सेनानी होमगार्ड और कमांडेंट स्तर के अधिकारियों के नाम शामिल हैं. जबकि 39 उप निरीक्षक और 57 सहायक उप निरीक्षकों के ट्रांसफर के आदेश दिए गए हैं.
![transfer to mp police](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5715561_thumb.jpg)
इंदौर में पदस्थ उप पुलिस अधीक्षक दीपाली जैन को पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है. वही इंदौर में 15वीं वाहिनी की सहायक सेनानी पारुल बेलापुरकर को भी पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक पद पर पदस्थ किया गया है.
![transfer to mp police](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5715561_thu.jpg)