भोपाल। प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा प्रशासनिक कसावट का दौर अभी भी जारी है. एक बार फिर राज्य सरकार ने प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किए हैं. जिस की नई सूची जारी की गई है. राज्य शासन ने 1988 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी आईसीपी केशरी को दिल्ली में मध्यप्रदेश भवन में आवासीय आयुक्त पद के साथ अतिरिक्त व्यापम का अध्यक्ष नियुक्त किया है. जबकि अन्य कई अधिकारियों को भी नयी जिम्मेदारियां दी गई गई हैं.
आईसीपी केशरी द्वारा व्यापम का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद प्रभांशु कमल यह जिम्मेदारी छोड़ेंगे. इसके अलावा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा एवं वाणिज्य कर विभाग के प्रमुख सचिव मनु श्रीवास्तव को सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग एवं आयुक्त, के साथ उद्योग विभाग का अध्यक्ष बनाया गया है. आगामी आदेश तक दोनों अधिकारी अपने पदों पर कार्यभार संभालेंगे.
जारी आदेश के मुताबिक आईसीपी केशरी की नवीन पदस्थापना व्यापमं, मुख्य सचिव और मनु श्रीवास्तव की नवीन पदस्थापना, प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा तथा सूक्ष्म लघु उद्योग विभाग. इसके पहले भी कमलनाथ सरकार ने बड़े पैमाने पर आईएस अधिकारियों को ट्रांसफर किए थे.