भोपाल। मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने एक बार फिर भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के तबादले किए हैं. कवीन्द्र कियावत को उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है. जबकि राजीव शर्मा को नगरीय विकास और हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास विभाग में प्रबंध संचालक के पद पर नियुक्त किया गया है.
कवीन्द्र कियावत द्वारा सचिव मध्यप्रदेश खाद्य आयोग का सचिव बनने के बाद अशोक कुमार वर्मा इस पद के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त हो जाएगे. जबकि नगरीय विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे संदीप यादव भी अब राजीव शर्मा की नियुक्ति के बाद अतिरिक्त जिम्मेदारी से मुक्त हो जाएगे.
इसके अलावा राज्य सरकार ने वरिष्ठ सचिव समिति का पुनर्गठन भी किया है. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार समिति में पूर्व में मनोनीत सदस्य आई.सी.पी. केशरी अपर मुख्य सचिव ऊर्जा के स्थान पर एम. गोपाल रेड्डी अपर मुख्य सचिव जल संसाधन को सदस्य मनोनीत किया गया है.
उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों के भी हुए तबादले
राज्य सरकार ने उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों के भी तबादला आदेश जारी किए हैं. इस आदेश के तहत कमल कुमार जैन पुलिस मुख्यालय भोपाल का नया उप पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. सरिता उपाध्याय को दमोह जिले के हटा की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसी तरह लेखराम सिंह को बालाघाट, आरएन परतेती को परसवाड़ा, मनोज कुमार सिंह को सहायक सेनानी 6वीं विसबल, जबलपुर, नंदकिशोर कोली को खुरई, और मनोज जमखोला को इंदौर का उप पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.