भोपाल। कोरोना की वजह से चौपट हुए प्रदेश के पर्यटन उद्योग को गति देने टाइगर रिजर्व के बफर जोन में टूरिज्म एक्टिविटी की सुविधाएं विकसित की जाएंगी. मध्यप्रदेश ईको टूरिज्म बोर्ड बफर जोन में करीब 30 ठिकानों को चिन्हित कर उन्हें विकसित करने जा रहा है. आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश अभियान में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसका सुझाव रखा था. पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों के मुताबिक इससे प्रदेश के टूरिज्म सेक्टर को गति मिलेगी. न सिर्फ कोरोना संक्रमण के मौजूदा दौर में बल्कि भविष्य में भी बफर जोन में पर्यटन की भरपूर संभावनाएं हैं.
टाइगर स्टेट से बढ़ी संभावनाएं
बाघ की संख्या के मामले में मध्यप्रदेश पूरे देश में अव्वल है. यही वजह है कि देश-विदेश के पर्यटक बाघों का दीदार करने के लिए मध्यप्रदेश आते हैं. मध्यप्रदेश सरकार अपनी इस उपलब्धि को ध्यान में रखकर पर्यटन को बढ़ावा देने की कोशिश में जुटी है. इसके लिए सरकार बफर में सफर को बढ़ावा दे रही है और इसी के चलते नेशनल पार्क के बफर जोन में अलग-अलग डेस्टिनेशन को विकसित किया जा रहा है.
मध्यप्रदेश के नेशनल पार्कों की स्थिति देखें तो गणना के मुताबिक सबसे ज्यादा 526 भाग यहां मौजूद हैं-
- कान्हा नेशनल पार्क में 104 बाघ हैं. यह पार्क 2117 वर्ग किलोमीटर में फैला है कान्हा में सीझोरा, खापा और खटिया के अलावा हरसा गेट, अकोला गेट बफर क्षेत्र हैं.
- बांधवगढ़ नेशनल पार्क में 124 बाघ और कई शावक हैं. यह पार्क 1530 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. यहां बफर जोन में 96 गांव है. बांधवगढ़ के बफर जोन के लिए पनपथा, धमोखरा और मानपुर को विकसित किया गया है.
- पेंच नेशनल पार्क में 87 बाघ हैं, यह पार्क 1179 वर्ग किलोमीटर में फैला है और यहां बफर जोन में 107 गांव है. बफर जोन के लिए रुखड़, खवासा, कुभपानी, घाट कोहका, अरी को विकसित किया गया है.
- सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में करीब 50 बाघ और कई शावक हैं, यह पार्क 524 वर्ग किलोमीटर में फैला है. इसके बफर जोन में परसा पानी, जमानी देव, सतधारा को विकसित किया गया है.
बफर जोन में पर्यटन की संभावनाएं बढ़ीं
टाइगर रिजर्व के बफर जोन में पिछले समय में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. मध्यप्रदेश ईको पर्यटन बोर्ड के डायरेक्टर एसएस राजपूत के मुताबिक मध्यप्रदेश के टाइगर रिजर्व देश में सबसे बेहतर माने जाते हैं और इसके बफर में भी भरपूर संभावनाएं हैं. यही वजह है कि मध्यप्रदेश सरकार कोर एरिया के अलावा बफर में सफर को बढ़ावा देने में जुटी है. इसको देखते हुए प्रदेश में टाइगर रिजर्व के बफर एरिया में करीब 30 स्थानों पर छोटे-छोटे डेस्टिनेशन और एक्टिविटी को विकसित किया जा रहा है. दरअसल, कोर एरिया के अलावा इन बफर जोन में भी पर्यटकों को अच्छी संख्या में बाघ और दूसरे जानवर देखने को मिल जाते हैं. वहीं इसका दूसरा फायदा यह भी होगा कि बरसात के मौसम में कोर एरिया में प्रतिबंध लग जाता है, लेकिन पर्यटक इन बफर जोन का आनंद ले सकते हैं.
ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया की मैनेजिंग कमेटी के सदस्य सुनील नोतानी के मुताबिक कोरोना के मौजूदा दौर में पर्यटक बहुत दूर जाना नहीं चाह रहा था, इस लिहाज से बफर में सफर का बेहतर रिस्पांस मिलेगा. एसोसिएशन ने भी पिछले दिनों सरकार को इसका सुझाव दिया था.
बफर जोन में बढ़ी पर्यटकों की संख्या
पिछले सालों में ऐसे बफर जोन में आने वाले पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है, साल 2019-20 के दौरान इन बफर जोन में देसी के साथ विदेशी पर्यटक भी पहुंचे हैं. इस साल बफर जोन में 59 हजार 270 पर्यटक पहुंचे हैं, इनमें 57 हजार 653 देसी पर्यटक और बाकी विदेशी पर्यटक हैं. इको टूरिज्म बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक बफर जोन में नए डेस्टिनेशन के बाद, इनमें पर्यटकों की संख्या में और बढ़ोतरी होगी.
बीते दो साल के पर्यटन से जुड़े फैक्ट्स
- मध्यप्रदेश में 6 टाइगर रिजर्व हैं, इनमें करीब 526 बाघ मौजूद
- 2018-19 में 1 जुलाई से 30 जून के बीच 3 लाख 68 हजार पर्यटक पहुंचे
- 2019-20 में 1 जुलाई से 30 जून तक 4 लाख 88 हजार पर्यटक टाइगर रिजर्व, सेंचुरी में पहुंचे
- करीब 6 लाख पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद