भोपाल। राजधानी भोपाल में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों के चलते आज प्रशासन ने शहर में लॉकडाउन लगाया है. आज पूरे भोपाल शहर को कंप्लीट लॉकडाउन किया जाएगा. देर शाम कलेक्टर अविनाश लवानिया ने भी व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों से चर्चा की. जिसके तहत शहर में लॉकडाउन का सही ढंग से पालन कराने की जिम्मेदारी अधिकारियों को सौंपी गई है.
भोपाल में आज मार्केट पूरी तरह से बंद रहेंगे और लोगों को भी घर पर ही रहने की सलाह प्रशासन ने दी है. अनावश्यक रूप से बाहर निकलने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी. भोपाल जिले की राजस्व सीमाओं में एक दिन यानी केवल रविवार के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर संपूर्ण लॉकडाउन लागू किया है. यह आदेश जुलाई माह के प्रत्येक रविवार को लागू रहेगा.
सुबह पांच बजे से लागू होगा लॉकडाउन
भोपाल कलेक्टर ने रविवार को सुबह पांच बजे से रात दस बजे तक शहर में कर्फ्यू लगाया है. इस व्यवस्था के तहत कोई भी संस्थान, दुकान और अन्य सेवाएं नहीं खोली जा सकेगी. होम डिलीवरी पार्सल सेवाएं भी पूरी तरह से बंद रखी गई है. भोपाल कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए सभी एसडीएम तहसीलदार और समस्त पुलिस अधिकारियों को आदेश का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं. हालांकि आपातकाल सेवाएं शहर में जारी रहेगी. जिसके तहत दूध दुकानें, मेडिकल स्टोर, हॉस्पिटल सहति इमरजेंसी वाहन चालू रहेंगे.