ETV Bharat / city

Tiger Reserve पर्यटकों से फिर गुलजार, 3 महीने बाद बाघ के दीदार, पहली बार महिला स्टाफ भी तैनात - tiger reserve in mp

मध्यप्रदेश में मानसून में तीन महीने तक बंद रहने के बाद शुक्रवार को छह बाघ अभयारण्य पर्यटकों के लिए फिर से खुल गए.बाघ अभयारण्यों के मुख्य क्षेत्रों को मानसून के दौरान बंद कर दिया जाता है. मध्यप्रदेश में 6 टाइगर रिजर्व हैं. इनके समेत 10 नेशनल पार्क और 24 अभ्यारण्य हैं. ये सभी 3 महीने के बाद शुक्रवार को खोले गए हैं.

tiger reserve opened
फिर से खुले टाइगर रिजर्व
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 6:15 PM IST

भोपाल। MP के सभी 6 टाइगर रिजर्व 1 अक्टूबर से खुल गए हैं. कान्हा, बांधवगढ़, सतपुड़ा, पेंच, संजय डुबरी और पन्ना नेशनल पार्क फिर से गुलजार हो गए हैं. ये टाइगर रिजर्व 3 महीने से बंद थे,.अब अगले साल जून तक ये खुले रहेंगे. अब 9 महीने तक टूरिस्ट रिजर्व पार्कों के कोर इलाकों में सफारी का आनंद ले सकेंगे. अक्टूबर और नवंबर की बुकिंग फुल हो चुकी है. खासकर दशहरे और दीपावली के दिनों में टूरिस्टों ने बुकिंग कराई है.

tiger reserve opened
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में महिला स्टाफ की तैनाती

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के तीन महीने बाद लौटी रौनक

उमरिया के विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बफर में सफर योजना के तहत जून से सितम्बर के आखिरी दिन तक सफारी जारी रही, लेकिन 1 अक्टूबर से कोर जोन की बंदिशें भी हटा दी गई हैं. एक अक्‍टूबर से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के कोर जोन में भी पर्यटन शुरू हो गया है. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर विन्सेंट रहीम ने ताला गेट में वाहनों को हरी झंडी दिखाई. गेट पर खड़े गजराजों ने भी अपनी सूंड़ उठाकर कोर जोन जिप्सियों का स्वागत किया.

tiger reserve opened
महिला सशक्तिकरण की पहल, टाइगर रिजर्व में महिलाओं की तैनाती

कोविड प्रोटोकॉल को मत भूलना

अधिकारियों ने गाइडों और पर्यटकों से कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने को कहा है. गाइडों को निर्देश दिया गया कि वे नियमों का पालन सभी से करवाएं. पर्यटकों से भी कहा गया कि कोरोना गाइडलाइन ध्यान में रखते हुए किसी भी तरह की लापरवाही ना बरतें. साथ ही निर्धारित रास्ते पर ही जिप्सी चलाएं.

tiger reserve opened
आपको बुला रहा है सतपुड़ा टाइगर रिजर्व

टाइगर रिजर्व खुलने से बढ़ेगा रोजगार

पिछले तीन महीने से कोर जोन में पर्यटन बंद होने के कारण ताला गांव वीरान सा हो गया था, यहां के रोजगार-धंधे लगभग बंद थे, लेकिन अब पर्यटन शुरू होने के कारण ताला गांव में भी रौनक लौट आई है. दुकानदारों को उम्मीद है कि अब अच्छा कारोबार होगा.

tiger reserve opened
सफारी का मजा लीजिए, कोविड प्रोटोकॉल को मत भूलिए

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में महिला स्टाफ की नियुक्ति

होशंगाबाद में भी सतपुड़ा टाइगर रिजर्व 1 अक्टूबर से गुलजार हो गया. पिछले तीन महीने से बारिश के चलते सतपुड़ा टाइगर रिजर्व बन्द था.

tiger reserve opened
गजराज ने किया पर्यटकों का स्वागत

सतपुडा टाइगर रिजर्व में पहली बार 20 महिला गार्डों को नियुक्त किया गया है. इसका मकसद ये है कि इससे स्थानीय महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाए. एसटीआर डायरेक्टर एल कृष्ण मूर्ति ने बताया कि इन महिला गार्डों को 7 दिन की ट्रेनिंग दी गई है. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बोटिंग जैसी कई गतिविधियां बढ़ी हैं. ज्यादा स्टाफ की जरूरत थी, इसी के चलते महिलाओं को और स्थानीय लोगों को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने भर्ती किया है.

tiger reserve opened
टाइगर को इंतजार है, आइए सफारी का मजा लीजिए

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में मडई, चूरना को छोड़कर साल भर पचमढ़ी में खुला रहता है. बरसात को छोड़कर मढई और चूरना को बंद कर दिया जाता है. साथ ही बफर और कोर ज़ोन दोनों को खोल दिया गया है.

tiger reserve opened
सफारी के लिए तैयार

एसटीआर के करीब 2,200 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में 95% एरिया में हरियाली है. करीब 220 वर्ग किलोमीटर में पानी है. इसके अलावा सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में 20 से ज्यादा प्रजाति के वन्य जीव और 175 प्रजाति के पक्षी पाए जाते हैं.

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में महिलाओं की नियुक्ति, एक नई पहल

खुले पेंच टाइगर रिजर्व के सभी गेट, 600 लोगों ने की जंगल सफारी

सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व के तीनों गेट भी 1 अक्टूबर को पर्यटकों के लिए खोल दिये गये हैं. पार्क खुलने के बाद पर्यटकों में भी खासा उत्साह नजर आया. अधिकारी कोरोना के नियमों का पालन करने की हिदायत सभी को देते रहे. छिंदी-मट्ठा और सपाट एरिया फिलहाल डूब क्षेत्र होने के कारण पर्यटकों के लिए बंद हैं.

कान्हा टाइगर रिजर्व फिर गुलजार

पेंच के अंदर किसी को कोई असुविधा न हो, इसके लिए एक हैण्डबुक गाइड को दी गई है. उसमें एक मोबाइल नंबर है, जिस पर गाइड पर्यटक के मोबाइल से मुसीबत के वक्त अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं. इस बार ये नई व्यवस्था की गई है.

कान्हा टाइगर रिजर्व के पहले दिन की तस्वीरें

बालाघाट के कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में लौटी रौनक

बालाघाट के कान्हा टाइगर रिजर्व के गेट भी 1 अक्टूबर को खोल दिए गए. पूजा अर्चना कर फील्ड डायरेक्टर एसके सिंह ने रिबन काटकर इसका शुभारंभ किया.

कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में सफारी के शुभारंभ अवसर पर जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की ओर से मुक्की गेट पर जिप्सी ड्राइव, गाइड और पर्यटकों को सेनेटाइजर और मास्क दिया जा रहा है. सभी को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की शपथ दिलाई गई .ये पार्क बाघ और बारहसिंगा के लिए प्रसिद्ध है.


कांग्रेस नेता रेस्ट हाउस में मनाना चाहते थे बर्थडे पार्टी,आचार संहिता के चलते नहीं मिली एंट्री, समर्थकों और कर्मचारियों के बीच जमकर हुई कहासुनी

फील्ड डायरेक्टर एसके सिंह ने बताया कि बालाघाट प्रशासन ने लगमा गांव में बैगा हाट बनवाकर अच्छी पहल की. इससे देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को स्थानीय उत्पादों और बैगा लोक संस्कृति के बारे में जानकारी मिलती है. स्थानीय लोगों को इससे रोजगार भी मिला है. उन्होंने बताया कि मुक्की गेट से सफारी के लिए सारी टिकट पहले से ही बुक करा ली गई हैं.

भोपाल। MP के सभी 6 टाइगर रिजर्व 1 अक्टूबर से खुल गए हैं. कान्हा, बांधवगढ़, सतपुड़ा, पेंच, संजय डुबरी और पन्ना नेशनल पार्क फिर से गुलजार हो गए हैं. ये टाइगर रिजर्व 3 महीने से बंद थे,.अब अगले साल जून तक ये खुले रहेंगे. अब 9 महीने तक टूरिस्ट रिजर्व पार्कों के कोर इलाकों में सफारी का आनंद ले सकेंगे. अक्टूबर और नवंबर की बुकिंग फुल हो चुकी है. खासकर दशहरे और दीपावली के दिनों में टूरिस्टों ने बुकिंग कराई है.

tiger reserve opened
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में महिला स्टाफ की तैनाती

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के तीन महीने बाद लौटी रौनक

उमरिया के विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बफर में सफर योजना के तहत जून से सितम्बर के आखिरी दिन तक सफारी जारी रही, लेकिन 1 अक्टूबर से कोर जोन की बंदिशें भी हटा दी गई हैं. एक अक्‍टूबर से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के कोर जोन में भी पर्यटन शुरू हो गया है. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर विन्सेंट रहीम ने ताला गेट में वाहनों को हरी झंडी दिखाई. गेट पर खड़े गजराजों ने भी अपनी सूंड़ उठाकर कोर जोन जिप्सियों का स्वागत किया.

tiger reserve opened
महिला सशक्तिकरण की पहल, टाइगर रिजर्व में महिलाओं की तैनाती

कोविड प्रोटोकॉल को मत भूलना

अधिकारियों ने गाइडों और पर्यटकों से कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने को कहा है. गाइडों को निर्देश दिया गया कि वे नियमों का पालन सभी से करवाएं. पर्यटकों से भी कहा गया कि कोरोना गाइडलाइन ध्यान में रखते हुए किसी भी तरह की लापरवाही ना बरतें. साथ ही निर्धारित रास्ते पर ही जिप्सी चलाएं.

tiger reserve opened
आपको बुला रहा है सतपुड़ा टाइगर रिजर्व

टाइगर रिजर्व खुलने से बढ़ेगा रोजगार

पिछले तीन महीने से कोर जोन में पर्यटन बंद होने के कारण ताला गांव वीरान सा हो गया था, यहां के रोजगार-धंधे लगभग बंद थे, लेकिन अब पर्यटन शुरू होने के कारण ताला गांव में भी रौनक लौट आई है. दुकानदारों को उम्मीद है कि अब अच्छा कारोबार होगा.

tiger reserve opened
सफारी का मजा लीजिए, कोविड प्रोटोकॉल को मत भूलिए

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में महिला स्टाफ की नियुक्ति

होशंगाबाद में भी सतपुड़ा टाइगर रिजर्व 1 अक्टूबर से गुलजार हो गया. पिछले तीन महीने से बारिश के चलते सतपुड़ा टाइगर रिजर्व बन्द था.

tiger reserve opened
गजराज ने किया पर्यटकों का स्वागत

सतपुडा टाइगर रिजर्व में पहली बार 20 महिला गार्डों को नियुक्त किया गया है. इसका मकसद ये है कि इससे स्थानीय महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाए. एसटीआर डायरेक्टर एल कृष्ण मूर्ति ने बताया कि इन महिला गार्डों को 7 दिन की ट्रेनिंग दी गई है. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बोटिंग जैसी कई गतिविधियां बढ़ी हैं. ज्यादा स्टाफ की जरूरत थी, इसी के चलते महिलाओं को और स्थानीय लोगों को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने भर्ती किया है.

tiger reserve opened
टाइगर को इंतजार है, आइए सफारी का मजा लीजिए

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में मडई, चूरना को छोड़कर साल भर पचमढ़ी में खुला रहता है. बरसात को छोड़कर मढई और चूरना को बंद कर दिया जाता है. साथ ही बफर और कोर ज़ोन दोनों को खोल दिया गया है.

tiger reserve opened
सफारी के लिए तैयार

एसटीआर के करीब 2,200 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में 95% एरिया में हरियाली है. करीब 220 वर्ग किलोमीटर में पानी है. इसके अलावा सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में 20 से ज्यादा प्रजाति के वन्य जीव और 175 प्रजाति के पक्षी पाए जाते हैं.

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में महिलाओं की नियुक्ति, एक नई पहल

खुले पेंच टाइगर रिजर्व के सभी गेट, 600 लोगों ने की जंगल सफारी

सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व के तीनों गेट भी 1 अक्टूबर को पर्यटकों के लिए खोल दिये गये हैं. पार्क खुलने के बाद पर्यटकों में भी खासा उत्साह नजर आया. अधिकारी कोरोना के नियमों का पालन करने की हिदायत सभी को देते रहे. छिंदी-मट्ठा और सपाट एरिया फिलहाल डूब क्षेत्र होने के कारण पर्यटकों के लिए बंद हैं.

कान्हा टाइगर रिजर्व फिर गुलजार

पेंच के अंदर किसी को कोई असुविधा न हो, इसके लिए एक हैण्डबुक गाइड को दी गई है. उसमें एक मोबाइल नंबर है, जिस पर गाइड पर्यटक के मोबाइल से मुसीबत के वक्त अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं. इस बार ये नई व्यवस्था की गई है.

कान्हा टाइगर रिजर्व के पहले दिन की तस्वीरें

बालाघाट के कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में लौटी रौनक

बालाघाट के कान्हा टाइगर रिजर्व के गेट भी 1 अक्टूबर को खोल दिए गए. पूजा अर्चना कर फील्ड डायरेक्टर एसके सिंह ने रिबन काटकर इसका शुभारंभ किया.

कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में सफारी के शुभारंभ अवसर पर जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की ओर से मुक्की गेट पर जिप्सी ड्राइव, गाइड और पर्यटकों को सेनेटाइजर और मास्क दिया जा रहा है. सभी को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की शपथ दिलाई गई .ये पार्क बाघ और बारहसिंगा के लिए प्रसिद्ध है.


कांग्रेस नेता रेस्ट हाउस में मनाना चाहते थे बर्थडे पार्टी,आचार संहिता के चलते नहीं मिली एंट्री, समर्थकों और कर्मचारियों के बीच जमकर हुई कहासुनी

फील्ड डायरेक्टर एसके सिंह ने बताया कि बालाघाट प्रशासन ने लगमा गांव में बैगा हाट बनवाकर अच्छी पहल की. इससे देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को स्थानीय उत्पादों और बैगा लोक संस्कृति के बारे में जानकारी मिलती है. स्थानीय लोगों को इससे रोजगार भी मिला है. उन्होंने बताया कि मुक्की गेट से सफारी के लिए सारी टिकट पहले से ही बुक करा ली गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.