ETV Bharat / city

Bhopal Manit में दिखा बाघ, कॉलेज में क्लासेस सस्पेंड, छात्रों को दिए बाहर न निकलने के निर्देश

मैनिट परिसर में बाघ नजर आने के बाद प्रबंधन ने एक सर्कुलर जारी किया है. इसमें कहा गया है कि, मैनिट परिसर में बाघ का मूवमेंट देखा गया है. ऐसे में छात्र अगले निर्देश तक हॉस्टल में ही रहें. बाहर न निकलें. इसके साथ ही कॉलेज में क्लासेस भी सस्पेंड कर दी गई हैं. Tiger seen in Bhopal, Bhopal Manit , Manit studies stopped, tiger movement in bhopal , manit collage

tiger movement in bhopal
भोपाल मैनिट में दिखा टाइगर
author img

By

Published : Oct 4, 2022, 4:02 PM IST

भोपाल. राजधानी भोपाल के मौलाना आजाद नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मैनिट) कॉलेज के परिसर में बाघ का मूवमेंट नजर आया. इसके बाद से यहां दहशत फैल गई है. संस्थान प्रबंधन ने छात्रावास में रहने वाले छात्रों को बाहर न निकलने की हिदायत देने के साथ ही फिलहाल पढ़ाई भी बंद कर दी गई है. बताया जा रहा है कि सोमवार की रात को मैनिट के कुछ छात्र बाइक से छात्रावास जा रहे थे इसी दौरान उन्हें बाघ नजर आया. बाघ को देखते ही छात्र डर गए और अपनी मोटरसाइकिल वहीं पर छोड़ कर भाग गए. इसके बाद छात्रों ने कॉलेज परिसर में मौजूद बाघ के बारे में छात्रावास अधीक्षक और सुरक्षाकर्मियों को इसकी जानकारी दी.

मैनिट प्रबंधन ने जारी किया सर्कुलर: मैनिट परिसर में बाघ नजर आने के बाद प्रबंधन ने एक सर्कुलर जारी किया है. इसमें कहा गया है कि, मैनिट परिसर में बाघ का मूवमेंट देखा गया है. ऐसे में छात्र अगले निर्देश तक हॉस्टल में ही रहें. बाहर न निकलें. इसके साथ ही कॉलेज में क्लासेस भी सस्पेंड कर दी गई हैं. इससे पहले भी भोपाल स्थित भोज मुक्त विश्वविद्यालय और वाल्मी क्षेत्र में भी बाघ देखा गया था और अब मैनिट में भी बाघ नजर आया है.

भोपाल में फिर बाघ का दिखा मूवमेंट, कलियासोत डैम किनारे आया नजर, राहगीरों ने बनाया वीडियो

वन विभाग को दी गई सूचना: बाघ, मैनिट कॉलेज परिसर के स्पोर्ट्स कैंपस एरिया में मौजूद था. यहां उसने एक गाय को भी अपना शिकार बनाया है. दूसरी तरफ कॉलेज प्रबंधन ने बाघ की मौजूदगी की जानकारी वन विभाग को दी है. वन विभाग द्वारा बाघ की खोज की जा रही है. वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी बाघ की हलचल पर नजर रखे हुए हैं. भोपाल वन मंडल अधिकारी ने बताया कि मैनिट के हॉस्टल नंबर 7 और 8 के पास बाघ के पगमार्क मिले हैं. उसने एक गाय का शिकार भी किया है. टीमें सर्चिंग के लिए लगाई गई हैं. हमारा प्रयास उसे आगे बढ़ने से रोकना है. इस बाघ को बाघिन टी-123 बाघिन के दो शावकों में से एक बताया जा रहा है. वन विभाग के अधिकारियों का मानना है कि बाघ वाल्मी एरिया में अपनी टेरेटरी बना रहा है.

आईएएनएस

भोपाल. राजधानी भोपाल के मौलाना आजाद नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मैनिट) कॉलेज के परिसर में बाघ का मूवमेंट नजर आया. इसके बाद से यहां दहशत फैल गई है. संस्थान प्रबंधन ने छात्रावास में रहने वाले छात्रों को बाहर न निकलने की हिदायत देने के साथ ही फिलहाल पढ़ाई भी बंद कर दी गई है. बताया जा रहा है कि सोमवार की रात को मैनिट के कुछ छात्र बाइक से छात्रावास जा रहे थे इसी दौरान उन्हें बाघ नजर आया. बाघ को देखते ही छात्र डर गए और अपनी मोटरसाइकिल वहीं पर छोड़ कर भाग गए. इसके बाद छात्रों ने कॉलेज परिसर में मौजूद बाघ के बारे में छात्रावास अधीक्षक और सुरक्षाकर्मियों को इसकी जानकारी दी.

मैनिट प्रबंधन ने जारी किया सर्कुलर: मैनिट परिसर में बाघ नजर आने के बाद प्रबंधन ने एक सर्कुलर जारी किया है. इसमें कहा गया है कि, मैनिट परिसर में बाघ का मूवमेंट देखा गया है. ऐसे में छात्र अगले निर्देश तक हॉस्टल में ही रहें. बाहर न निकलें. इसके साथ ही कॉलेज में क्लासेस भी सस्पेंड कर दी गई हैं. इससे पहले भी भोपाल स्थित भोज मुक्त विश्वविद्यालय और वाल्मी क्षेत्र में भी बाघ देखा गया था और अब मैनिट में भी बाघ नजर आया है.

भोपाल में फिर बाघ का दिखा मूवमेंट, कलियासोत डैम किनारे आया नजर, राहगीरों ने बनाया वीडियो

वन विभाग को दी गई सूचना: बाघ, मैनिट कॉलेज परिसर के स्पोर्ट्स कैंपस एरिया में मौजूद था. यहां उसने एक गाय को भी अपना शिकार बनाया है. दूसरी तरफ कॉलेज प्रबंधन ने बाघ की मौजूदगी की जानकारी वन विभाग को दी है. वन विभाग द्वारा बाघ की खोज की जा रही है. वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी बाघ की हलचल पर नजर रखे हुए हैं. भोपाल वन मंडल अधिकारी ने बताया कि मैनिट के हॉस्टल नंबर 7 और 8 के पास बाघ के पगमार्क मिले हैं. उसने एक गाय का शिकार भी किया है. टीमें सर्चिंग के लिए लगाई गई हैं. हमारा प्रयास उसे आगे बढ़ने से रोकना है. इस बाघ को बाघिन टी-123 बाघिन के दो शावकों में से एक बताया जा रहा है. वन विभाग के अधिकारियों का मानना है कि बाघ वाल्मी एरिया में अपनी टेरेटरी बना रहा है.

आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.