ETV Bharat / city

मध्यप्रदेश सरकार के बजट पर राजधानी के मध्यमवर्गी लोगों की प्रतिक्रिया - लोगों ने निराशा जाहिर की

मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश का आम बजट मंगलवार को पेश किया. वहीं ईटीवी भारत ने बजट को लेकर राजधानी भोपाल के आम लोगों से खास बात की. जिसमें उन्होंने बजट में महंगाई कम करने को लेकर कोई कदम नहीं उठाए जाने पर निराशा जाहिर की है.

bhopal news,  budget of Madhya Pradesh government
बजट से राजधानी के मध्यवर्गीय लोगो की प्रतिक्रिया
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 9:15 PM IST

भोपाल। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने शिवराज सरकार के चौथे कार्यकाल का बजट मंगलवार को पेश किया. 1 घंटे 26 मिनट के बजट भाषण में शिक्षा की ओर खास ध्यान दिया गया है. हालांकि राजधानी भोपाल के लोगों की बात की जाए तो यहां के आम लोग इस बजट से ज्यादा खुश नही हैं.

बजट से राजधानी के मध्यमवर्गी लोगों की प्रतिक्रिया
  • महिलाओं ने कहा महंगाई जस की तस है

राजधानी की महिलाओं ने कहा कि जो उम्मीदें सरकार से थी उन पर वो खरी नहीं उतर पाई. कोरोना संक्रमण के बीच तेजी से बढ़ती महंगाई को लेकर महिलाओं की उम्मीद थी कि सरकार इस बजट में गैस सिलेंडर के दाम कम करेगी. साथ ही रसोई घर में इस्तेमाल होने वाली सामग्रियों पर महंगाई से राहत मिलेगी. लेकिन सरकार ने इस और ध्यान नहीं दिया. शिक्षा के लिए सरकार ने अच्छी योजनाएं बनाई, लेकिन जब घर का बजट ही बिगड़ा रहेगा तो बच्चों को कैसे पढ़ाएंगे.

  • स्टूडेंट्स ने बजट का किया स्वागत

वहीं राजधानी के छात्रों ने इस बजट को स्वागत योग्य बताया. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की ओर सरकार ध्यान दे रही है. यह एक अच्छी पहल है. प्रदेश का युवा पढ़ेगा तो प्रदेश को ही लाभ होगा. आर्थिक स्थिति सुधरेगी, शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण विषय है. सरकार ने इस बजट में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की ओर ध्यान दिया है साथ ही 9 मेडिकल कॉलेज खोलने की बात कही है इससे प्रदेश के युवाओं को फायदा मिलेगा.

Budget 2021: उद्योग जगत ने स्वागत योग्य बताया बजट

  • गैस पीड़ितों ने जताई खुशी

आम आदमी ने बजट पर कहा कि जो उम्मीदें सरकार से थी वह पूरी नहीं हो पाईं. वहीं गैस पीड़ित संगठनों का कहना है कि गैस पीड़ित पेंशन योजना दोबारा शुरू करने की बात सरकार ने कही है. यह निर्णय स्वागत योग्य है. इससे त्रासदी के बाद पीड़ित परिवारों को फायदा मिलेगा.

भोपाल। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने शिवराज सरकार के चौथे कार्यकाल का बजट मंगलवार को पेश किया. 1 घंटे 26 मिनट के बजट भाषण में शिक्षा की ओर खास ध्यान दिया गया है. हालांकि राजधानी भोपाल के लोगों की बात की जाए तो यहां के आम लोग इस बजट से ज्यादा खुश नही हैं.

बजट से राजधानी के मध्यमवर्गी लोगों की प्रतिक्रिया
  • महिलाओं ने कहा महंगाई जस की तस है

राजधानी की महिलाओं ने कहा कि जो उम्मीदें सरकार से थी उन पर वो खरी नहीं उतर पाई. कोरोना संक्रमण के बीच तेजी से बढ़ती महंगाई को लेकर महिलाओं की उम्मीद थी कि सरकार इस बजट में गैस सिलेंडर के दाम कम करेगी. साथ ही रसोई घर में इस्तेमाल होने वाली सामग्रियों पर महंगाई से राहत मिलेगी. लेकिन सरकार ने इस और ध्यान नहीं दिया. शिक्षा के लिए सरकार ने अच्छी योजनाएं बनाई, लेकिन जब घर का बजट ही बिगड़ा रहेगा तो बच्चों को कैसे पढ़ाएंगे.

  • स्टूडेंट्स ने बजट का किया स्वागत

वहीं राजधानी के छात्रों ने इस बजट को स्वागत योग्य बताया. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की ओर सरकार ध्यान दे रही है. यह एक अच्छी पहल है. प्रदेश का युवा पढ़ेगा तो प्रदेश को ही लाभ होगा. आर्थिक स्थिति सुधरेगी, शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण विषय है. सरकार ने इस बजट में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की ओर ध्यान दिया है साथ ही 9 मेडिकल कॉलेज खोलने की बात कही है इससे प्रदेश के युवाओं को फायदा मिलेगा.

Budget 2021: उद्योग जगत ने स्वागत योग्य बताया बजट

  • गैस पीड़ितों ने जताई खुशी

आम आदमी ने बजट पर कहा कि जो उम्मीदें सरकार से थी वह पूरी नहीं हो पाईं. वहीं गैस पीड़ित संगठनों का कहना है कि गैस पीड़ित पेंशन योजना दोबारा शुरू करने की बात सरकार ने कही है. यह निर्णय स्वागत योग्य है. इससे त्रासदी के बाद पीड़ित परिवारों को फायदा मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.