खंडवा। दिल्ली के भाजपा प्रवक्ता तेजिंदर सिंह बग्गा की गिरफ्तारी पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान सामने आया है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि बग्गा को गिरफ्तार करना मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तानाशाही है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब बंदर के हाथ में उस्तरा लग जाता है, तो वह ऐसे ही काम करता है, किसी की भी हजामत करने लगता है. (tejinder pal singh bagga arrested by punjab police)
दिल्ली के सीएम कर रहे हैं दादागिरी: शुक्रवार को भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय निजी कार्यक्रम में शामिल होने खंडवा पहुंचे. यहां उन्होंने दादाजी धाम पहुंचकर हवन पूजन किया. इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तानाशाही का आरोप लगाया. उन्होंने कहा भाजपा प्रवक्ता तेजिंदर सिंह बग्गा की गिरफ्तार करना अरविंद केजरीवाल की दादागिरी है. वे बार-बार दिल्ली में पुलिस को अपने अंडर में करने की मांग करते हैं, लेकिन सवाल यह है कि, क्या वे पुलिस का इस तरह दुरूपयोग करेंगे. (BJP leader Kailash Vijayvargiya statement in khandwa)
यह है मामला: गौरतलब है कि बग्गा पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर आपत्तिजनक ट्वीट करने के बाद पंजाब के पटियाला में केस दर्ज हुआ था, जिसके बाद पंजाब पुलिस ने बग्गा को दिल्ली से गिरफ्तार किया. पंजाब पुलिस बग्गा को लेकर मोहाली जा रही थी, लेकिन कुरुक्षेत्र में हरियाणा पुलिस की टीम ने उसे रोक लिया है. दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने दिल्ली में पंजाब पुलिस द्वारा बग्गा का अपहरण करने का मामला दर्ज कराया था. कुरुक्षेत्र में रोके जाने के बाद दिल्ली पुलिस हरियाणा पहुंची और बग्गा को वापस दिल्ली ले आाया गया है. (Haryana Police stopped Punjab Police in Kurukshetra)