भोपाल। व्यापम द्वारा ली गई शिक्षक पात्रता परीक्षा रद्द हो सकती है. इस परीक्षा में करीब 9 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. अब परीक्षा रद्द होने से उनकी उम्मीदों पर पानी फिर सकता है. इस परीक्षा के दौरान पेपर का स्क्रीनशॉट एक एग्जाम सेंटर से लीक हुआ था. जिसकी जांच के बाद मध्य प्रदेश एजेंसी फॉर प्रमोशन ऑफ इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी (मैपिट) ने पाया कि यह वायरल हुआ स्क्रीनशॉट सही है. माना जा रहा है कि मामले में मैपिट के रिपोर्ट आने के बाद पीईबी (प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड) इस परीक्षा को रद्द करने का फैसला ले सकता है.
गृह मंत्री ने दिए थे जांच के आदेश: पेपर का स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद गृहमंत्री ने मैपिट को पूरे मामले की जांच के आदेश दिए थे. इस बारे में मैपिट की रिपोर्ट आ चुकी है. जानकारों का कहना है कि रिपोर्ट देखने के बाद परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया जा सकता है.
परीक्षा एजेंसी और इनविजीलेटर की भूमिका संदिग्ध: शिक्षक पात्रता वर्ग 3 की भर्ती पात्रता परीक्षा का आखिरी पेपर 25 मार्च को था. इसी पेपर का स्क्रीनशॉट वायरल हुआ था. तभी से यह मामला विवादों में आ गया, मामले के तूल पकड़ा तो गृह मंत्री ने प्रश्न पत्र वायरल हुए स्क्रीनशॉट की जांच मैपिट को दे दी थी. जांच में पुष्टि हुई है की स्क्रीन शॉट असली है. रिपोर्ट आने के बाद ना तो परीक्षा पर कोई फैसला हुआ, न ही रिजल्ट जारी किया गया,जबकि परीक्षा नियम पुस्तिका के मुताबिक 45 दिन में रिजल्ट घोषित होना था. परीक्षा हुए 60 दिन से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन अभी तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया है. वहीं इस पूरे मामले में पीईबी का कहना है कि हमें जांच रिपोर्ट मिल गई है और इस संबंध में हम जल्दी फैसला लेंगे.
रद्द हो सकती है शिक्षक पात्रता परीक्षा, वायरल हुआ था पर्चा, मैपिट ने सौंपी जांच रिपोर्ट, 9 लाख लोगों का रिजल्ट अटका - वायरल हुआ था पेपर का स्क्रीनशॉट
इस परीक्षा के दौरान पेपर का स्क्रीनशॉट एक एग्जाम सेंटर से लीक हुआ था. जिसकी जांच के बाद मध्य प्रदेश एजेंसी फॉर प्रमोशन ऑफ इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी (मैपिट) ने पाया कि यह वायरल हुआ स्क्रीनशॉट सही है. माना जा रहा है कि मामले में मैपिट के रिपोर्ट आने के बाद पीईबी (प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड) इस परीक्षा को रद्द करने का फैसला ले सकता है.
भोपाल। व्यापम द्वारा ली गई शिक्षक पात्रता परीक्षा रद्द हो सकती है. इस परीक्षा में करीब 9 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. अब परीक्षा रद्द होने से उनकी उम्मीदों पर पानी फिर सकता है. इस परीक्षा के दौरान पेपर का स्क्रीनशॉट एक एग्जाम सेंटर से लीक हुआ था. जिसकी जांच के बाद मध्य प्रदेश एजेंसी फॉर प्रमोशन ऑफ इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी (मैपिट) ने पाया कि यह वायरल हुआ स्क्रीनशॉट सही है. माना जा रहा है कि मामले में मैपिट के रिपोर्ट आने के बाद पीईबी (प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड) इस परीक्षा को रद्द करने का फैसला ले सकता है.
गृह मंत्री ने दिए थे जांच के आदेश: पेपर का स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद गृहमंत्री ने मैपिट को पूरे मामले की जांच के आदेश दिए थे. इस बारे में मैपिट की रिपोर्ट आ चुकी है. जानकारों का कहना है कि रिपोर्ट देखने के बाद परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया जा सकता है.
परीक्षा एजेंसी और इनविजीलेटर की भूमिका संदिग्ध: शिक्षक पात्रता वर्ग 3 की भर्ती पात्रता परीक्षा का आखिरी पेपर 25 मार्च को था. इसी पेपर का स्क्रीनशॉट वायरल हुआ था. तभी से यह मामला विवादों में आ गया, मामले के तूल पकड़ा तो गृह मंत्री ने प्रश्न पत्र वायरल हुए स्क्रीनशॉट की जांच मैपिट को दे दी थी. जांच में पुष्टि हुई है की स्क्रीन शॉट असली है. रिपोर्ट आने के बाद ना तो परीक्षा पर कोई फैसला हुआ, न ही रिजल्ट जारी किया गया,जबकि परीक्षा नियम पुस्तिका के मुताबिक 45 दिन में रिजल्ट घोषित होना था. परीक्षा हुए 60 दिन से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन अभी तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया है. वहीं इस पूरे मामले में पीईबी का कहना है कि हमें जांच रिपोर्ट मिल गई है और इस संबंध में हम जल्दी फैसला लेंगे.