भोपाल। आज 5वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान में राज्य स्तरीय सामूहिक योग का आयोजन किया गया. जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया.
इस आयोजन में योग के आसनों का अभ्यास कराया गया. साथ ही इन योगों से होने वाले फायदों और किन-किन बीमारियों या किन स्थितियों में इन्हें नहीं करना चाहिए, इसकी की भी जानकारी लोगों की दी गई. इस मौके पर स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभु राम चौधरी, भोपाल महापौर, कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त समेत सैकड़ों की संख्या में बच्चे, लोग और एनसीसी के सदस्य शामिल हैं.