ETV Bharat / city

Bhopal Youth Congress Protest: सोनिया गांधी से पूछताछ का विरोध, कांग्रेस ने भोपाल में ED दफ्तर के बाहर लगाया बीजेपी कार्यालय का बैनर

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड मामले में मंगलवार को ईडी के समक्ष पेश हुईं. ईडी ने सोनिया गांधी से दो चरणों में लंबी पूछताछ की. उधर, इस पूछताछ के विरोध में यूथ कांग्रेस ने भोपाल के ईडी दफ्तर के बाहर लगाया बीजेपी कार्यालय का फ्लेक्स. (Bhopal Youth Congress Protest)

Bhopal Congress fixed banner of BJP outside ED office in Bhopal
कांग्रेस ने भोपाल में ईडी दफ्तर के बाहर लगाया बीजेपी कार्यालय का फ्लेक्स
author img

By

Published : Jul 27, 2022, 10:37 AM IST

भोपाल। नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर दिल्ली में सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में राजधानी भोपाल सहित देशभर में कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध जता रही है. इसी कड़ी में भोपाल में युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधीवादी तरीके से मार्च निकालकर ईडी कार्यालय के बाहर बीजेपी कार्यालय का फैक्स लगा दिया. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी की मोदी सरकार देशभर में सीबीआई और ईडी जैसी जांच एजेंसियों का अपने फायदे के लिए दुरुपयोग कर रही है.

कांग्रेस ने गांधीवादी तरीके से जताया विरोध : युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भोपाल की जिला अदालत से एक रैली निकाली. कांग्रेस की रैली भोपाल की ईडी कार्यालय तक पहुंची और कार्यालय के बाहर बीजेपी कार्यालय का फ्लेक्स लगाकर अपना विरोध जताया. युवक कांग्रेस पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि ईडी जैसी जांच एजेंसी जिस तरह से मोदी सरकार के इशारे पर काम कर रही है उसको देखते हुए ईडी कार्यालय का नाम बदलकर बीजेपी कार्यालय रख देना चाहिए. मोदी सरकार सीबीआई, ईडी जैसी संस्थाओं का अपने फायदे के लिए जमकर दुरुपयोग कर रही है. कांग्रेस नेताओं को इनके द्वारा लगातार निशाना बनाया जा रहा है और इसी का नतीजा है कि राहुल गांधी के बाद अब सोनिया गांधी से पूछताछ की जा रही है जबकि इन मामलों में कोई दम नहीं है.

ईडी ने सोनिया गांधी से छह घंटे से अधिक समय तक की पूछताछ, आज फिर होंगी पेश

गांधी प्रतिमा के सामने बैठ कर किया विरोध: कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा ने कांग्रेस नेताओं के साथ मिंटो हॉल स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष बैठकर ईडी की कार्रवाई का विरोध जताया. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार सीबीआई और ईडी जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग कर इनका महत्व खत्म कर रही है. लोगों में ऐसी संस्थाओं को लेकर को लेकर विश्वास धीरे-धीरे खत्म हो रहा है. गौरतलब है कि ईडी द्वारा सोनिया गांधी से पूछताछ करने के विरोध में कांग्रेस द्वारा देश भर में धरना प्रदर्शन कर रही है. (Sonia Gandhi National Herald case)(Bhopal Youth Congress Protest)

भोपाल। नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर दिल्ली में सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में राजधानी भोपाल सहित देशभर में कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध जता रही है. इसी कड़ी में भोपाल में युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधीवादी तरीके से मार्च निकालकर ईडी कार्यालय के बाहर बीजेपी कार्यालय का फैक्स लगा दिया. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी की मोदी सरकार देशभर में सीबीआई और ईडी जैसी जांच एजेंसियों का अपने फायदे के लिए दुरुपयोग कर रही है.

कांग्रेस ने गांधीवादी तरीके से जताया विरोध : युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भोपाल की जिला अदालत से एक रैली निकाली. कांग्रेस की रैली भोपाल की ईडी कार्यालय तक पहुंची और कार्यालय के बाहर बीजेपी कार्यालय का फ्लेक्स लगाकर अपना विरोध जताया. युवक कांग्रेस पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि ईडी जैसी जांच एजेंसी जिस तरह से मोदी सरकार के इशारे पर काम कर रही है उसको देखते हुए ईडी कार्यालय का नाम बदलकर बीजेपी कार्यालय रख देना चाहिए. मोदी सरकार सीबीआई, ईडी जैसी संस्थाओं का अपने फायदे के लिए जमकर दुरुपयोग कर रही है. कांग्रेस नेताओं को इनके द्वारा लगातार निशाना बनाया जा रहा है और इसी का नतीजा है कि राहुल गांधी के बाद अब सोनिया गांधी से पूछताछ की जा रही है जबकि इन मामलों में कोई दम नहीं है.

ईडी ने सोनिया गांधी से छह घंटे से अधिक समय तक की पूछताछ, आज फिर होंगी पेश

गांधी प्रतिमा के सामने बैठ कर किया विरोध: कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा ने कांग्रेस नेताओं के साथ मिंटो हॉल स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष बैठकर ईडी की कार्रवाई का विरोध जताया. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार सीबीआई और ईडी जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग कर इनका महत्व खत्म कर रही है. लोगों में ऐसी संस्थाओं को लेकर को लेकर विश्वास धीरे-धीरे खत्म हो रहा है. गौरतलब है कि ईडी द्वारा सोनिया गांधी से पूछताछ करने के विरोध में कांग्रेस द्वारा देश भर में धरना प्रदर्शन कर रही है. (Sonia Gandhi National Herald case)(Bhopal Youth Congress Protest)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.