ETV Bharat / city

एमपी पुलिस की रडार पर जेएमबी सदस्यों के कुछ और संदिग्ध, उत्तर प्रदेश-पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में तलाश में जुटी एटीएस कई टीमें

राजधानी भोपाल में पकड़े गए चार बांग्लादेशी आतंकवादियों के बाद एटीएस की कई टीमें उत्तर प्रदेश-पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में सर्चिंग अभियान चला रही है. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान मिले इनपुट के आधार पर जेएमबी के कुछ और सदस्य रडार पर हैं. पकड़े गए आतंकियों पर यूएपीए और फॉरेनर्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

JMB member on radar of MP Police
एमपी पुलिस के रडार पर जेएमबी सदस्य
author img

By

Published : Mar 25, 2022, 7:57 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस ने जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) से जुड़े चार 'तकनीकी-समझदार जिहादियों' को गिरफ्तार करने के कुछ दिनों बाद, कुछ और संदिग्ध पुलिस के रडार पर हैं और जल्द ही उनके गिरफ्तार होने की संभावना है. एमपी पुलिस के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है. गिरफ्तार जेएमबी सदस्यों से पूछताछ के बाद मिली जानकारी के आधार पर आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) की कई टीमें उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल समेत विभिन्न राज्यों में कुछ और संदिग्धों की तलाश में जुटी हैं.

पूछताछ में आतंकियों से मिली अहम जानकारियां: इस मामले में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसकी निगरानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, जिन लोगों ने छह लोगों से पूछताछ की है, उन्हें जेएमबी की आतंकी योजनाओं के बारे में अहम जानकारियां मिली हैं. पहले चार संदिग्धों को भोपाल में कई स्थानों पर एमपी पुलिस और केंद्र की एजेंसियों द्वारा एक दिवसीय तलाशी अभियान के बाद 13 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. उनमें से तीन को एक आवासीय भवन से गिरफ्तार किया गया था, जबकि चौथे को बाद में दूसरे स्थान से गिरफ्तार किया गया था.

Terrorist in MP : भोपाल में पकड़े गए बांग्लादेशी आतंकियों के मामले में एक और बड़ा खुलासा, जानें अब क्या करेगी मध्यप्रदेश पुलिस

यूएपीए और फॉरेनर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज: गिरफ्तार किए गए लोगों में फजहर अली, मोहम्मद अकील, जहूरुद्दीन और फजहर जैनुल अबदीन शामिल हैं. इनमें से तीन बांग्लादेशी नागरिक हैं और एक बिहार का है. भोपाल जिला अदालत ने 14 मार्च को उन्हें 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था, उन पर यूएपीए और फॉरेनर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

आतंकियों की कॉल सूचियों में मिले विदेशी नंबर: मध्य प्रदेश पुलिस के सूत्रों ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि मुख्य तीन संदिग्धों की 14 दिन की पुलिस रिमांड 27 मार्च को समाप्त हो जाएगी और तब तक कुछ और संदिग्धों की गिरफ्तारी की संभावना है. इनके पास से भारी मात्रा में जिहादी साहित्य, लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं. प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि आतंकी आरोपी सोशल मीडिया और एक ऐप के जरिए अपने आकाओं, जिनमें ज्यादातर बांग्लादेश स्थित हैं, उनके संपर्क में थे. उनकी मोबाइल फोन कॉल सूचियों में विदेशी नंबर हैं.

इनपुट - आईएएनएस

भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस ने जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) से जुड़े चार 'तकनीकी-समझदार जिहादियों' को गिरफ्तार करने के कुछ दिनों बाद, कुछ और संदिग्ध पुलिस के रडार पर हैं और जल्द ही उनके गिरफ्तार होने की संभावना है. एमपी पुलिस के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है. गिरफ्तार जेएमबी सदस्यों से पूछताछ के बाद मिली जानकारी के आधार पर आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) की कई टीमें उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल समेत विभिन्न राज्यों में कुछ और संदिग्धों की तलाश में जुटी हैं.

पूछताछ में आतंकियों से मिली अहम जानकारियां: इस मामले में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसकी निगरानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, जिन लोगों ने छह लोगों से पूछताछ की है, उन्हें जेएमबी की आतंकी योजनाओं के बारे में अहम जानकारियां मिली हैं. पहले चार संदिग्धों को भोपाल में कई स्थानों पर एमपी पुलिस और केंद्र की एजेंसियों द्वारा एक दिवसीय तलाशी अभियान के बाद 13 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. उनमें से तीन को एक आवासीय भवन से गिरफ्तार किया गया था, जबकि चौथे को बाद में दूसरे स्थान से गिरफ्तार किया गया था.

Terrorist in MP : भोपाल में पकड़े गए बांग्लादेशी आतंकियों के मामले में एक और बड़ा खुलासा, जानें अब क्या करेगी मध्यप्रदेश पुलिस

यूएपीए और फॉरेनर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज: गिरफ्तार किए गए लोगों में फजहर अली, मोहम्मद अकील, जहूरुद्दीन और फजहर जैनुल अबदीन शामिल हैं. इनमें से तीन बांग्लादेशी नागरिक हैं और एक बिहार का है. भोपाल जिला अदालत ने 14 मार्च को उन्हें 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था, उन पर यूएपीए और फॉरेनर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

आतंकियों की कॉल सूचियों में मिले विदेशी नंबर: मध्य प्रदेश पुलिस के सूत्रों ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि मुख्य तीन संदिग्धों की 14 दिन की पुलिस रिमांड 27 मार्च को समाप्त हो जाएगी और तब तक कुछ और संदिग्धों की गिरफ्तारी की संभावना है. इनके पास से भारी मात्रा में जिहादी साहित्य, लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं. प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि आतंकी आरोपी सोशल मीडिया और एक ऐप के जरिए अपने आकाओं, जिनमें ज्यादातर बांग्लादेश स्थित हैं, उनके संपर्क में थे. उनकी मोबाइल फोन कॉल सूचियों में विदेशी नंबर हैं.

इनपुट - आईएएनएस

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.