ETV Bharat / city

लॉकडाउन के कारण एयरपोर्ट में सन्नाटा, सुरक्षाकर्मियों के अलावा और कोई नहीं

देश भर में लगा लॉकडाउन ट्रेनों के परिचालन में लगी रोक और देश की सारी उड़ानें रद्द होने के कारण देश के लगभग सभी एयपोर्ट वीरान हो गए हैं. आज कल यहां सुरक्षा में तैनात जवानों के अलावा कुछ भी नहीं है.

author img

By

Published : Apr 7, 2020, 1:11 PM IST

Updated : Apr 7, 2020, 8:06 PM IST

Silence in the airport due to lockdown
लॉकडाउन के कारण एयरपोर्ट में सन्नाटा

भोपाल। देश भर में लगा लॉकडाउन ट्रेनों के परिचालन में लगी रोक और देश की सारी उड़ानें रद्द होने के कारण देश के लगभग सभी एयपोर्ट्स वीरान हो गए हैं. आज कल यहां सुरक्षा में तैनात जवानों के अलावा और कोई नजर नहीं आता.ऐसा ही हाल है भोपाल के राजाभोग एयरपोर्ट का, जहां इस समय सिर्फ सुरक्षा में तैनात जवानों के अलावा कोई भी नहीं है.

Silence in the airport due to lockdown
ऐसी नजर आती है एयपोर्ट जाने वाली रोड़

आमतौर पर एयरपोर्ट जाने वाली इस रोड़ पर भारी ट्रैफिक रहता है. लेकिन इस समय हाल ये है की यहां एक भी वाहन नजर नहीं आते. वहीं एयपोर्सट में भी कंपियों के विमान खड़े हुए है कि कब लॉकडाउन खुले, विमानों को उड़ान भरने की इजाजत मिले और फिर से यात्रियों के आवागमन और फ्लाइट्स के टेकऑफ और लैंड की आवाजों से एयरपोर्ट गूंज उठे.

Silence in the airport due to lockdown
अभी सिर्फ सीमित सुरक्षाकर्मी हैं मौजूद

आम दिनों में भोपाल एयपोर्ट से देश भर के सभी मुख्य शहरों के लिए जहाज उड़ान भरते हैं, जिससे कई यात्री अपने गंतव्य के लिए उड़ान भरते हैं. यहां से विमानों से माल ढुलाई का काम भी बड़ी मात्रा में होता है. लेकिन लॉकडाउन के कारण उड़ाने रद्द होने से यहां अब बस सन्नाटा है.

Silence in the airport due to lockdown
सामान्य दिनों में कुछ ऐसे रहता था भोपाल एयरपोर्ट

भोपाल। देश भर में लगा लॉकडाउन ट्रेनों के परिचालन में लगी रोक और देश की सारी उड़ानें रद्द होने के कारण देश के लगभग सभी एयपोर्ट्स वीरान हो गए हैं. आज कल यहां सुरक्षा में तैनात जवानों के अलावा और कोई नजर नहीं आता.ऐसा ही हाल है भोपाल के राजाभोग एयरपोर्ट का, जहां इस समय सिर्फ सुरक्षा में तैनात जवानों के अलावा कोई भी नहीं है.

Silence in the airport due to lockdown
ऐसी नजर आती है एयपोर्ट जाने वाली रोड़

आमतौर पर एयरपोर्ट जाने वाली इस रोड़ पर भारी ट्रैफिक रहता है. लेकिन इस समय हाल ये है की यहां एक भी वाहन नजर नहीं आते. वहीं एयपोर्सट में भी कंपियों के विमान खड़े हुए है कि कब लॉकडाउन खुले, विमानों को उड़ान भरने की इजाजत मिले और फिर से यात्रियों के आवागमन और फ्लाइट्स के टेकऑफ और लैंड की आवाजों से एयरपोर्ट गूंज उठे.

Silence in the airport due to lockdown
अभी सिर्फ सीमित सुरक्षाकर्मी हैं मौजूद

आम दिनों में भोपाल एयपोर्ट से देश भर के सभी मुख्य शहरों के लिए जहाज उड़ान भरते हैं, जिससे कई यात्री अपने गंतव्य के लिए उड़ान भरते हैं. यहां से विमानों से माल ढुलाई का काम भी बड़ी मात्रा में होता है. लेकिन लॉकडाउन के कारण उड़ाने रद्द होने से यहां अब बस सन्नाटा है.

Silence in the airport due to lockdown
सामान्य दिनों में कुछ ऐसे रहता था भोपाल एयरपोर्ट
Last Updated : Apr 7, 2020, 8:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.