ETV Bharat / city

मानसिक संतुलन खो चुकीं साध्वी प्रज्ञा को इलाज की सख्त जरूरतः कांग्रेस - bhopal news

बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर के एक विवादित बयान से सूबे की सियासत फिर गरमा गई है. उन्होंने पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली और पूर्व सीएम बाबूलाल गौर की श्रद्धाजंलि सभा में कहा था कि विपक्ष मारक शक्ति का प्रयोग कर रहा है. उनके इस बयान पर कांग्रेस नेता शोभा ओझा ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर अपना मानसिक संतुलन खो चुकी हैं.

साध्वी प्रज्ञा पर शोभा ओझा का पलटवार
author img

By

Published : Aug 26, 2019, 5:26 PM IST

भोपाल। अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाली भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली और पूर्व सीएम बाबूलाल गौर के श्रद्धाजंलि सभा में प्रज्ञा ने कहा कि कांग्रेस बीजेपी नेताओं पर 'मारक शक्ति' का प्रयोग कर रही है. उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए शोभा ओझा ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा अपना मानसिक संतुलन खो चुकी हैं. इसलिए उन्हें इलाज की जरुरत है.

शोभा ओझा ने कहा मानसिक संतुलन खो चुकी है साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

शोभा ओझा ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का बयान आपत्तिजनक, निंदनीय और मूर्खतापूर्ण है. आधुनिक युग में भी एक सांसद की ऐसी संकीर्ण और दकियानूसी सोच के बाद भी यदि बीजेपी उन पर कार्रवाई नहीं करती तो ये प्रज्ञा द्वारा की जा रही आधारहीन बयानबाजी और उनकी घृणित व आपत्तिजनक राजनीति को बीजेपी का पूर्ण समर्थन ही माना जाएगा.

शोभा ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने पहले शहीद करकरे का अपमान किया, फिर गोडसे का गुणगान और अब उनके द्वारा दिया गया बयान ये बताता है कि उनका बौद्धिक स्तर और अंधविश्वासी व घृणित मानसिकता पूरी तरह से उजागर हो गई है, लेकिन बीजेपी उन पर कार्रवाई की बात करती है. पर अब तक ऐसा कुछ हुआ नहीं है. इस तरह का बयान प्रज्ञा का दिवलियापन साफ दर्शाता है. बता दें कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा था कि उन्हें संदेह है कि विपक्ष द्वारा बीजेपी नेताओं पर 'मारक शक्ति' का प्रयोग किया जा रहा है.

भोपाल। अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाली भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली और पूर्व सीएम बाबूलाल गौर के श्रद्धाजंलि सभा में प्रज्ञा ने कहा कि कांग्रेस बीजेपी नेताओं पर 'मारक शक्ति' का प्रयोग कर रही है. उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए शोभा ओझा ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा अपना मानसिक संतुलन खो चुकी हैं. इसलिए उन्हें इलाज की जरुरत है.

शोभा ओझा ने कहा मानसिक संतुलन खो चुकी है साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

शोभा ओझा ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का बयान आपत्तिजनक, निंदनीय और मूर्खतापूर्ण है. आधुनिक युग में भी एक सांसद की ऐसी संकीर्ण और दकियानूसी सोच के बाद भी यदि बीजेपी उन पर कार्रवाई नहीं करती तो ये प्रज्ञा द्वारा की जा रही आधारहीन बयानबाजी और उनकी घृणित व आपत्तिजनक राजनीति को बीजेपी का पूर्ण समर्थन ही माना जाएगा.

शोभा ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने पहले शहीद करकरे का अपमान किया, फिर गोडसे का गुणगान और अब उनके द्वारा दिया गया बयान ये बताता है कि उनका बौद्धिक स्तर और अंधविश्वासी व घृणित मानसिकता पूरी तरह से उजागर हो गई है, लेकिन बीजेपी उन पर कार्रवाई की बात करती है. पर अब तक ऐसा कुछ हुआ नहीं है. इस तरह का बयान प्रज्ञा का दिवलियापन साफ दर्शाता है. बता दें कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा था कि उन्हें संदेह है कि विपक्ष द्वारा बीजेपी नेताओं पर 'मारक शक्ति' का प्रयोग किया जा रहा है.

Intro:भोपाल। भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर द्वारा विपक्ष द्वारा भाजपा नेताओं पर "मारक शक्ति" के प्रयोग संबंधी बयान को मप्र कांग्रेस की मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने बयान मूर्खतापूर्ण और आपत्तिजनक बताया है। उन्होंने कहा है कि शहीद करकरे के अपमान और गोडसे के गुणगान के बयानों की अगली कड़ी प्रज्ञा का यह बयान है। शोभा ओझा ने भोपाल से भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर के उस कथन को घोर आपत्तिजनक, निंदनीय और मूर्खतापूर्ण बताया है, जिसमें प्रज्ञा ठाकुर ने कहा है कि "उन्हें आशंका है कि विपक्ष द्वारा भाजपा नेताओं पर 'मारक शक्ति' का प्रयोग किया जा रहा है।" श्रीमती ओझा ने कहा कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व हमेशा प्रज्ञा के आपत्तिजनक बयानों पर, उन्हें केवल चेतावनी देकर छोड़ देता है और कोई कार्यवाही नहीं करता है, इससे साफ जाहिर है कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व भी पूरी तरह से, प्रज्ञा को अपना समर्थन और संरक्षण देते हुए उनके पक्ष में मजबूती से खड़ा है।

Body:आज जारी अपने वक्तव्य में प्रज्ञा ठाकुर के कथन के संदर्भ में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व पर, उपरोक्त सीधा आरोप लगाते हुए शोभा ओझा ने कहा कि भोपाल में आज पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की श्रद्धांजलि सभा में सांसद प्रज्ञा ठाकुर द्वारा यह कहा जाना नितांत शरारत और मूर्खतापूर्ण है कि "मैं जब चुनाव लड़ रही थी, तब एक महाराज जी आए थे, उन्होंने कहा था कि ये बहुत बुरा समय चल रहा है, विपक्ष एक मारक शक्ति का प्रयोग आपकी पार्टी और उसके नेताओं के लिए कर रहा है, ऐसे में आप सावधान रहें, इसके बाद मैं यह बात भूल गई थी लेकिन अब जब मैं यह देखती हूं कि हमारी पार्टी के नेता यूं एक के बाद एक जा रहे हैं तो, मुझे उन महाराज जी की बात याद आ रही है। भले आप विश्वास करें या ना करें, पर यही सत्य है और यह हो रहा है।" शोभा ओझा ने कहा कि आज के आधुनिक युग में भी, एक सांसद द्वारा की जाने वाली ऐसी संकीर्ण और दकियानूसी बातों के बाद भी, यदि भाजपा उन पर कोई कार्यवाही नहीं करती है तो यह प्रज्ञा द्वारा की जा रही आधारहीन बयानबाजी और उनकी घृणित व आपत्तिजनक राजनीति को, भाजपा का पूर्ण समर्थन ही माना जाएगा। Conclusion:अपने बयान के अंत में शोभा ओझा ने कहा कि पहले शहीद करकरे का अपमान, फिर गोडसे के गुणगान के बाद, आज दिए गए प्रज्ञा के उपरोक्त बयान से उनका बौद्धिक स्तर और अंधविश्वासी व घृणित मानसिकता पूरी तरह से उजागर हो गई है, इस सब के बावजूद, यदि अब भी भाजपा का शीर्ष नेतृत्व, प्रज्ञा पर कोई कार्यवाही नहीं करता है तो देश के सामने यह स्पष्ट हो जाएगा कि पूरी भाजपा ही गोडसेवादी, शहीदों की अपमानकर्ता और प्रज्ञा के घृणित और आपत्तिजनक विचारों की समर्थक होने के साथ ही, उनकी संरक्षक भी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.