छिंदवाड़ा। सीएम शिवराज की गेहूं निर्यात नीति और एक्सपोर्ट (shivraj wheat export plan) किए जाने वाले गेहूं पर मंडी टैक्स खत्म करने के फैसले का राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने स्वागत किया है. संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मध्य प्रदेश के किसान नेता शिवकुमार शर्मा कक्का जी ने कहा है कि अगर मध्य प्रदेश सरकार गेहूं का विदेशों में निर्यात करती है और मंडी टैक्स खत्म कर रही है तो यह, किसानों के लिए फायदे का सौदा साबित होगा. ईटीवी भारत से बातचीत में शिवकुमार शर्मा कक्का जी नेकिसानों के हित में कई और बातें भी रखीं.
जिला स्तर पर सुधरें किसानों की समस्या
शिवकुमार शर्मा का कहना है कि स्थानीय स्तर पर ही किसानों की समस्याओं को सुलझाने का कोई ठोक प्लान तैयार किया जाना चाहिए, ताकि स्तानीय स्तर पर ही किसानों की समस्याओं का निराकरण हो जाए. उन्होंने कहा कि इसे लेकर अभी तक कोई नीति नहीं बनी है. यही वजह है किसानों को मजबूर होकर आंदोलन करना पड़ता है, जबकि किसान हमेशा अपने खेतों में और खेती ही व्यस्त रहता है. इसलिए ऐसी कोई कोशिश की जानी चाहिए जिससे किसान की समस्या स्थानीय स्तर पर ही सुलझाई जा सके.
गेहूं निर्यात से किसानों को होगा फायदा
किसान नेता शिवकुमार शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि मध्य प्रदेश सरकार अगर गेहूं का निर्यात विदेशों में करती है और एक्सपोर्ट किए जाने वाले गेहूं से मंडी टैक्स हटा रही है, तो यह किसानों के लिए फायदे का सौदा साबित होगा. हम हमेशा से मध्य प्रदेश के ब्रांडेड गेहूं के निर्यात के पक्ष में रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी हमारे प्रदेश से अधिकतर प्याज, लहसुन और दूसरी फसलें आयात होती हैं. जिसकी वजह से किसानों को घाटा होता है. सरकार का गेहूं निर्यात का फैसला किसानों के लिए फायदेमंद साबित होगा.