ETV Bharat / city

कमलनाथ सरकार ने 83 वचन पूरे किए हैं, तो जनता उनकी जय- जयकार करेगी: शिवराज सिंह

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के राजनीति से सन्यास लेने के बयान के बाद पूर्व मुख्यमंत्री के गैर माजूदगी में कांग्रेसी पूरे किए हुए वचनों की सूची लेकर शिवराज सिंह के बंगले पर पहुंचे. जिसके बाद शिवराज सिंह ने कहा कांग्रेसी इसलिए घबराए हैं कि कांग्रेस ने अपने 83 वचन पूरे किए ही नहीं हैं.

शिवराज सिंह चौहान, पूर्व सीएम
author img

By

Published : May 18, 2019, 6:31 PM IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कमलनाथ सरकार पर 83 वचन पूरे न करने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर प्रदेश सरकार अपने वादों को पूरा करने का सबूत दे तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा. इस बयान के बाद आज कांग्रेसी पूरे किए हुए वचनों की सूची लेकर उनके बंगले पर पहुंचे और शिवराज सिंह की गैर मौजूदगी में बंगले पर सूची छोड़कर चले गए.

शिवराज सिंह ने कहा कि मुझे समझ नहीं आता कांग्रेसी इतने घबराए क्यों हैं. अगर कमलनाथ ने 83 वचन पूरे किए हैं, तो जनता उनकी जय-जय कार करेगी, आनंद उत्सव मनाएगी और फूलों की माला पहनाएगी और चुनाव जिताएगी. वे कांग्रेसियों से मिलने के लिए आया थे, लेकिन वे इंतजार तक नहीं कर सके. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी इसलिए घबराए हैं कि कांग्रेस ने अपने 83 वचन पूरे किए ही नहीं हैं. जनता के बीच तो जाते नहीं है, मेरे पास आ जाते हैं. चुनाव परिणाम ही बता देंगे कि सच्चाई क्या है.

शिवराज सिंह चौहान, पूर्व सीएम

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वे सूची लेकर नहीं, लोगों को लेकर जाएंगे, जिनका कर्जा माफ नहीं हुआ है, जिसे बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला है. 24 घंटे बिजली नहीं मिल रही है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस बौखलाहट में उनके पास आ जाते हैं. उन्होंने कहा कि मेरे दिल का दरवाजा सबके लिए खुला हैं. कांग्रेसी मित्रों के लिए भी खुले हैं. कभी भी आए, हम तो सबसे प्यार से मिलते हैं, लेकिन वचन तो निभाएं, घबराकर शिवराज के पास आने से कुछ नहीं होगा.

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कमलनाथ सरकार पर 83 वचन पूरे न करने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर प्रदेश सरकार अपने वादों को पूरा करने का सबूत दे तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा. इस बयान के बाद आज कांग्रेसी पूरे किए हुए वचनों की सूची लेकर उनके बंगले पर पहुंचे और शिवराज सिंह की गैर मौजूदगी में बंगले पर सूची छोड़कर चले गए.

शिवराज सिंह ने कहा कि मुझे समझ नहीं आता कांग्रेसी इतने घबराए क्यों हैं. अगर कमलनाथ ने 83 वचन पूरे किए हैं, तो जनता उनकी जय-जय कार करेगी, आनंद उत्सव मनाएगी और फूलों की माला पहनाएगी और चुनाव जिताएगी. वे कांग्रेसियों से मिलने के लिए आया थे, लेकिन वे इंतजार तक नहीं कर सके. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी इसलिए घबराए हैं कि कांग्रेस ने अपने 83 वचन पूरे किए ही नहीं हैं. जनता के बीच तो जाते नहीं है, मेरे पास आ जाते हैं. चुनाव परिणाम ही बता देंगे कि सच्चाई क्या है.

शिवराज सिंह चौहान, पूर्व सीएम

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वे सूची लेकर नहीं, लोगों को लेकर जाएंगे, जिनका कर्जा माफ नहीं हुआ है, जिसे बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला है. 24 घंटे बिजली नहीं मिल रही है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस बौखलाहट में उनके पास आ जाते हैं. उन्होंने कहा कि मेरे दिल का दरवाजा सबके लिए खुला हैं. कांग्रेसी मित्रों के लिए भी खुले हैं. कभी भी आए, हम तो सबसे प्यार से मिलते हैं, लेकिन वचन तो निभाएं, घबराकर शिवराज के पास आने से कुछ नहीं होगा.

Intro:भोपाल। अंतिम चरण के लोकसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाया था कि अगर 76 दिन में कमलनाथ सरकार ने 83 वचन पूरे किए हैं, तो बताएं मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा। शिवराज सिंह के बयान के बाद आज कांग्रेसी पूरे किए हुए वचनों की सूची लेकर उनके बंगले पर पहुंच गए। लेकिन शिवराज प्रदेश भाजपा कार्यालय गए थे। शिवराज सिंह की गैर मौजूदगी में उनके किसी भी कर्मचारी ने कांग्रेसियों से बातचीत नहीं की। इसको लेकर काफी गहमागहमी का माहौल रहा।बाद में कांग्रेसी उनके बंगले पर सूची छोड़कर चले गए। कांग्रेसियों के जाने के बाद शिवराज सिंह बंगले पर पहुंच गए और मीडिया से बातचीत में कहा कि मुझे समझ नहीं आता,कांग्रेसी इतने घबराए क्यों है। अगर कमलनाथ जी ने 83 वचन पूरे किए हैं। तो जनता उनकी जय जय कार करेगी, आनंद उत्सव मनाएगी और फूलों की माला पहनाएगी।


Body:पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं तो आया ही था, कांग्रेसियों से मिलने के लिए। लेकिन वह इंतजार नहीं कर सके, तो मैं क्या करूं, मैं तो उनसे मिलता। लेकिन मैं एक सवाल राहुल गांधी और कमलनाथ से पूछना चाहता हूं कि इतने घबराए क्यों हैं। अगर आप ने 83 वचन पूरे किए हैं, तो जनता जय जयकार करेगी, आनंद उत्सव मनाएगी, फूलों की माला पहनाएगी और चुनाव जिताएगी। यह इसलिए घबराए कि वचन पूरे किए ही नहीं हैं। जनता के बीच तो जाते नहीं है, मेरे पास आ जाते हैं। चुनाव परिणाम ही बता देंगे कि सच्चाई क्या है।सूची लेकर नहीं, मैं तो लोगों को लेकर आऊंगा। किन का कर्जा माफ नहीं हुआ है, इसे बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला है। 24 घंटे बिजली नहीं मिल रही है। अगर किया है, तो परेशानी किस लिए। नहीं किया है इसलिए घबराएं हैं। मै आरोप लगाता हूं तो बौखलाहट में मेरे पास आ जाते हैं। मेरे दिल का दरवाजा सबके लिए खुला हैं।कांग्रेसी मित्रों के लिए भी खुले हैं। कभी भी आए, हम तो सबसे प्यार से मिलते हैं। लेकिन वचन तो निभाएं, घबराकर शिवराज के पास आने से कुछ नहीं होगा।


Conclusion:...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.