भोपाल। मध्य प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसी बीच शिवराज सिंह चौहान ने आम जनता के साथ रौशनपुरा चौराहे पर धरना दिया. धरने में बड़ी संख्या में छोटे बच्चे, महिला और सभी धर्मों के धर्मगुरु मंच पर मौजूद रहे. सभी ने एक सुर में बेटियों और बच्चों पर हो रहे अपराध के आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है.
वहीं गृहमंत्री बाला बच्चन ने शिवराज सिंह चौहान के इस आंदोलन पर कहा कि उनके समय में भी इस तरह की तमाम घटनाएं हुईं है. जिस पर शिवराज सिंह ने कहा कि उन्हे शर्म आना चाहिए ऐसा कहते हुए, उन्हें ऐसे आंदोलनों का समर्थन करना चाहिए जो बेटियों के लिए हो रहे हैं. ऐसे मामले पर उन्हें भी राजनीति नहीं करना चाहिए. साथ ही शिवराज ने कहा आज हमने विधानसभा में भी इस मामले को उठाया है. बेटियों को बचाने के लिए एक सामाजिक मंच बना है जिसमें बेटियां अकेले नहीं लड़ेंगी, माता-पिता अकेले नहीं लड़ेंगे, बेटियों की सुरक्षा के लिए पूरा समाज साथ मिलकर लड़ेगा.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बेटियों की सुरक्षा के लिए मुहल्ला कमेटी बनेगी. साथ ही ड्रग्स बेचने वालों पर भी कार्रवाई करवाने की बात कही है. बता दें कि बेटियों पर बढ़ते अपराध को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने एक सामाजिक संगठन बेटी बचाओ अभियान समिति का गठन किया है. जिसके जरिए बच्चों पर हो रहे अपराध पर अंकुश लगाया जानें का भरसक प्रयास किये जाने की बात कही है.