भोपाल। शिवराज सरकार के चौथे टर्म में दो साल पूरे होने के मौके पर मुख्यमंत्री ने तमाम आला अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें चेतावनी दी है कि प्रशासन को सरकार के हिसाब से चलना होगा. जिलों में पदस्थ जिस भी अधिकारी को इसमें परेशानी हो, उसे बदलने में देर नहीं लगाई जाएगी. बैठक में सीएम ने कहा कि किसानों से जुड़ी योजनाओं में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए ई-बाउचर शुरू किए जा रहे हैं. इसमें जिसके लिए पैसा दिया जाएगा, वही ले पाएगा.
अधिकारी अपना रोड मैप दें : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 2 साल पहले इसी समय कोविड की बैठक की थी. आज भी यहां बैठक ले रहा हूं. सभी के प्रयासों से हमने कोविड का सामना किया है. सभी विभागों ने अपनी जिम्मेदारी निभाई है, लेकिन एक बार फिर प्रदेश को आगे बढ़ाने का संकल्प लें. इसके लिए हम सभी पचमढ़ी में बैठने वाले हैं, लेकिन अधिकारी भी अपना रोडमैप तैयार करें. बजट बहुत अच्छा आया है, अब मुझे आपका रोडमैप चाहिए. 8 अप्रैल को कलेक्टर-कमिश्नर बैठक होगी. इसमें इस पर चर्चा की जाएगी. सीएम ने अधिकारियों से कहा कि शॉर्ट टर्म और लांग टर्म लक्ष्य निर्धारित करें.
लॉ एंड ऑर्डर को लेकर कड़ी कार्रवाई करें: मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में कड़ी कार्रवाई करें. सीएम ने इसको लेकर सिवनी, शहडोल, रतलाम, रायसेन जिले की प्रशंसा की है. सीएम ने कहा कि कानून के दायरे में रहकर ऐसी कार्रवाई करें कि अपराधी अपराध करने से पहले कई बार सोचें.
10 अप्रैल से जलाभिषेक अभियान होगा शुरू: मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि 10 अप्रैल से जलाभिषेक अभियान फिर शुरू कर रहे हैं. कलेक्टर जल जीवन मिशन के काम को ढंग से देखें. सीएम ने कहा कि नल लग जाएं और पानी न पहुंचे ऐसा नहीं होना चाहिए. 2 मई को लाडली लक्ष्मी सम्मेलन किया जाएगा.
ई बाउचर सुविधा शुरू होगी: मुख्यमंत्री ने फर्जी किसान मामले में की गई कार्रवाई की तारीफ की. उन्होंने कहा कि पीएम आवास में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. किसानों से जुड़ी योजनाओं का लाभ कई बार किसानों को नहीं मिल पाता. पैसा हितग्राहियों तक नहीं पहुंचता, इसके लिए ई-बाउचर शुरू कर रहे हैं. इसमें सरकार किसानों को ई-बाउचर देगी. इसमें जिसके लिए पैसा दिया जाएगा, वही ले पाएंगे. कृषि विभाग इसके लिए काम कर रहा है.
अधिकारियों को सख्त निर्देश :करीब एक घंटे चली बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त तेवर दिखाते हुए कहा कि - "सरकार हमारे हिसाब से चलेगी, जो भी निर्देश दिए जा रहे हैं, उसका पूरा पालन करें और जिसे भी दिक्कत है, वह बता दे, मुझे ऐसे अधिकारियों को बदलने में वक्त नहीं लगेगा". (Shivraj Singh Meeting with state official)