ETV Bharat / city

आंगनबाड़ी केंद्र को गोद लेंगे सीएम शिवराज सिंह चौहान, कहा - बाल संरक्षण पर दिया जाए विशेष ध्यान - मध्य प्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल के एक आंगनबाड़ी केंद्र को गोद लेने का फैसला लिया है. सीएम ने अन्य लोगों और मंत्रियों से भी आंगनबाड़ी केंद्र को गोद लेने का आह्वान किया है. सीएम ने कहा कि बालिकाओं की विशेष चिंता के साथ ही बाल संरक्षण के लिए प्रदेश में विशेष ध्यान दिया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि एमपी में लिंगानुपात देश के लिंगानुपात से ज्यादा है ये खुशी की बात है.

Shivraj Singh adopt Anganwadi center in Bhopal
भोपाल में आंगनबाड़ी केंद्र गोद लेंगे शिवराज सिंह
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 5:51 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजधानी भोपाल के एक आंगनबाड़ी केंद्र को गोद लेंगे. उन्होंने अन्य लोगों से भी आंगनबाड़ी केंद्र को गोद लेने का आह्वान किया है. मुख्यमंत्री चौहान ने बाल-विकास और बाल-संरक्षण एवं महिला सशक्तिकरण के कार्यों की समीक्षा करते हुए आह्वान किया कि आंगनबाड़ी केंद्र गोद लें. वे भी भोपाल में एक केंद्र को गोद लेंगे. उन्होंने कहा, 'आओ एक आंगनबाड़ी गोद लें' का संदेश पूरे प्रदेश में जाये. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित करें.

बालिकाओं की हो विशेष चिंता: मुख्यमंत्री चौहान

सीएम ने निर्धारित लक्ष्य के तहत बच्चों की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के भी निर्देश दिए. प्रदेश में जन्म के समय लिंगानुपात 956 है, जो भारत के लिंगानुपात 929 से अधिक है. सीएम ने कहा कि बच्चों को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए पूरी मदद करें, क्षमता के अनुसार बच्चों को आगे बढ़ायें, पढ़ाई की अच्छी सुविधाएं दी जायें. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेशभर के बच्चों की पढ़ाई में कमी नहीं रहे, विशेष तौर पर बालिकाओं की विशेष चिंता की जाए. इसके साथ ही प्रदेश में बाल संरक्षण के लिए विशेष ध्यान दिया जाये, बच्चों को अपराध से बचाने के प्रयास हों.

यह भी पढ़ें - समाज से त्रस्त होकर आंगनबाड़ी को 25 लाख रुपये का मकान दान करने का लिया फैसला, पढ़ें रेप पीड़िता के पिता की दर्दभरी कहानी!

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने निर्देश देते हुए कहा कि लाडली लक्ष्मी छात्रवृत्ति का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाये, लाडली लक्ष्मी 2.0 पोर्टल को अपडेट करने को भी कहा. प्रदेश में 40 लाख 75 हजार लाडली लक्ष्मी हैं. यह क्रांतिकारी परिवर्तन है, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में प्रदेश तीन वर्षों से लगातार देश में प्रथम स्थान पर है.

इनपुट - आईएएनएस

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजधानी भोपाल के एक आंगनबाड़ी केंद्र को गोद लेंगे. उन्होंने अन्य लोगों से भी आंगनबाड़ी केंद्र को गोद लेने का आह्वान किया है. मुख्यमंत्री चौहान ने बाल-विकास और बाल-संरक्षण एवं महिला सशक्तिकरण के कार्यों की समीक्षा करते हुए आह्वान किया कि आंगनबाड़ी केंद्र गोद लें. वे भी भोपाल में एक केंद्र को गोद लेंगे. उन्होंने कहा, 'आओ एक आंगनबाड़ी गोद लें' का संदेश पूरे प्रदेश में जाये. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित करें.

बालिकाओं की हो विशेष चिंता: मुख्यमंत्री चौहान

सीएम ने निर्धारित लक्ष्य के तहत बच्चों की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के भी निर्देश दिए. प्रदेश में जन्म के समय लिंगानुपात 956 है, जो भारत के लिंगानुपात 929 से अधिक है. सीएम ने कहा कि बच्चों को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए पूरी मदद करें, क्षमता के अनुसार बच्चों को आगे बढ़ायें, पढ़ाई की अच्छी सुविधाएं दी जायें. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेशभर के बच्चों की पढ़ाई में कमी नहीं रहे, विशेष तौर पर बालिकाओं की विशेष चिंता की जाए. इसके साथ ही प्रदेश में बाल संरक्षण के लिए विशेष ध्यान दिया जाये, बच्चों को अपराध से बचाने के प्रयास हों.

यह भी पढ़ें - समाज से त्रस्त होकर आंगनबाड़ी को 25 लाख रुपये का मकान दान करने का लिया फैसला, पढ़ें रेप पीड़िता के पिता की दर्दभरी कहानी!

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने निर्देश देते हुए कहा कि लाडली लक्ष्मी छात्रवृत्ति का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाये, लाडली लक्ष्मी 2.0 पोर्टल को अपडेट करने को भी कहा. प्रदेश में 40 लाख 75 हजार लाडली लक्ष्मी हैं. यह क्रांतिकारी परिवर्तन है, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में प्रदेश तीन वर्षों से लगातार देश में प्रथम स्थान पर है.

इनपुट - आईएएनएस

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.