भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की गठबंधन सरकार गिरने पर कहा कि जिस दिन यह सरकार बनी थी उसी दिन इसका गिरना तय हो गया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का इतिहास ही ऐसा है जिस भी सरकार को उसने समर्थन दिया है. उसी के साथ धोखा किया है.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस हमेशा धोखा करती आई है. देश के सियासी इतिहास को देखा जाए तो चाहे चरण सिंह की सरकार हो, या फिर एचडी देवेगोड़ा, आई के गुजराल ये सभी ऐसे प्रधानमंत्री रहे जिनकी सरकार कांग्रेस ने गिरवाई. उन्होंने कहा कि एचडी कुमारस्वामी तो ऐसे मुख्यमंत्री थे जो अपने कार्यकाल के दौरान रोते ही रहे. जबकि वे रोते हुए चले भी गए. मुझे उनसे सहानुभूति है. लेकिन कांग्रेस कभी भी गठबंधन धर्म का पालन नहीं करती है.
शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने ही कर्नाटक की गठबंधन सरकार गिराई है. अब कर्नाटक में बीजेपी सरकार बनाएगी क्योंकि बीजेपी ही कर्नाटक में एक स्थाई सरकार दे सकती है. जो जनता के विकास के लिए काम करेगी.
कांग्रेस ही गिराती है अपनी सरकार
कर्नाटक में गठबंधन सरकार गिरने के बाद मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस सरकाए गिरने के सवाल पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह सरकार भी अपने कर्मों से गिरेगी. शिवराज सिंह ने कहा कि हम कोई सरकार नहीं गिराएगे लेकिन कांग्रेस का अंतरविरोध ही उनकी सरकार गिराएगी. क्योंकि मध्यप्रदेश की सरकार भी बसपा और सपा के समर्थन पर चल रही है.