भोपाल। नगरीय निकाय के चुनाव परिणाम से नेताओं की बेचैनी बढ़ गई है. पार्टियां 2023 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए डैमेज कंट्रोल में जुट गई हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनाव परिणाम के बाद सीधे उस बस्ती में पहुंचे जहां पर जनता की शिकायतों का अंबार लगा था. मुख्यमंत्री ने राजधानी भोपाल में एक बार फिर स्थानीय लोगों से चाय पर चर्चा की. सीएम का 'चाय पर चर्चा' का ये कार्यक्रम सुबह दस बजे 12 नंबर स्टाप स्थित उसी मल्टी परिसर में शुरू हुआ, जहां उन्होंने नगरीय निकाय चुनाव प्रचार के दौरान एक पखवाड़ा पहल ऐसे ही जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचकर पार्टी के महापौर पर पार्षद प्रत्याशियों के लिए समर्थन मांगा था.
"यहां पर कोई टाइगर नहीं, सिर्फ एक ही टाइगर है और वो है मामा": गुंडागर्दी से परेशान महिलाओं ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई कि यहां पर गुंडे खुद को टाइगर कहते हैं, इस पर मुख्यमंत्री ने कहा- "मध्यप्रदेश में सिर्फ एक ही टाइगर है वह तुम्हारा मामा है ". सीएम ने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए कि जो भी टाइगर बनता है उसे डंडे से खदेड़ दो.
-
जनता को सुरक्षा और सुशासन देना हमारी ड्यूटी है और मैं इस पर एक हफ्ते के बाद रिपोर्ट मांगूंगा जिसमें ये जानकारी होगी कि इस पर कार्रवाई हुई कि नहीं। जिन गरीबों को राशन वास्तव में नहीं मिलता उनका नाम राशन की सूची में जोड़ा जाएगा:चाय पर चर्चा कार्यक्रम में CM शिवराज सिंह चौहान,म.प्र. pic.twitter.com/H5xKkENTmH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">जनता को सुरक्षा और सुशासन देना हमारी ड्यूटी है और मैं इस पर एक हफ्ते के बाद रिपोर्ट मांगूंगा जिसमें ये जानकारी होगी कि इस पर कार्रवाई हुई कि नहीं। जिन गरीबों को राशन वास्तव में नहीं मिलता उनका नाम राशन की सूची में जोड़ा जाएगा:चाय पर चर्चा कार्यक्रम में CM शिवराज सिंह चौहान,म.प्र. pic.twitter.com/H5xKkENTmH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 19, 2022जनता को सुरक्षा और सुशासन देना हमारी ड्यूटी है और मैं इस पर एक हफ्ते के बाद रिपोर्ट मांगूंगा जिसमें ये जानकारी होगी कि इस पर कार्रवाई हुई कि नहीं। जिन गरीबों को राशन वास्तव में नहीं मिलता उनका नाम राशन की सूची में जोड़ा जाएगा:चाय पर चर्चा कार्यक्रम में CM शिवराज सिंह चौहान,म.प्र. pic.twitter.com/H5xKkENTmH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 19, 2022
'जनता को सुरक्षा और सुशासन देना हमारी ड्यूटी': "चाय पर चर्चा" कार्यक्रम में CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि - "जनता को सुरक्षा और सुशासन देना हमारी ड्यूटी है और मैं इस पर एक हफ्ते के बाद रिपोर्ट मांगूंगा जिसमें ये जानकारी होगी कि इस पर कार्रवाई हुई कि नहीं, जिन गरीबों को राशन वास्तव में नहीं मिलता उनका नाम राशन की सूची में जोड़ा जाएगा."
-
'चाय पर चर्चा कार्यक्रम' #Bhopal https://t.co/VFy7Ei9bXK
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) July 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">'चाय पर चर्चा कार्यक्रम' #Bhopal https://t.co/VFy7Ei9bXK
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) July 19, 2022'चाय पर चर्चा कार्यक्रम' #Bhopal https://t.co/VFy7Ei9bXK
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) July 19, 2022
इस कार्यक्रम में सीएम ने नगरीय निकाय चुनाव में अपार जनसमर्थन के लिए जनता का आभार जताया. इसके अलावा सीएम ने लोगों से संवाद कर उनकी समस्याएं भी जानीं. 'मामा की चाय अपनों के साथ ' नामक इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज के अलावा नरेला विधायक व चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, शहर की नवनिर्वाचित महापौर मालती राय और पूर्व महापौर आलोक शर्मा, पार्टी के जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी के साथ-साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए.(Chai Par Charcha in Bhopal)(Shivraj Singh Chai Par Charcha)