ETV Bharat / city

MP में PM आवास योजना में भ्रष्टाचार पर CM शिवराज की चेतावनी, पैसे लेने वालों को नहीं छोडूंगा, बिना लिए-दिए हो गरीब का काम - समीक्षा बैठक की खास बातें

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज आला अफसरों के साथ राज्य की कानून व्यवस्था और अहम योजनाओं की समीक्षा बैठक की. बैठक में कलेक्टर, आईजी, एसपी समेत आला अफसर मौजूद थे. सीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर हमारी जीरो टॉलेरेंस की नीति है. करप्ट अफसरों को छोड़ा नहीं जाएगा.

cm review meeting
सीएम ने ली समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Sep 20, 2021, 3:54 PM IST

Updated : Sep 20, 2021, 6:09 PM IST

भोपाल। कलेक्टर-कमिश्नर, IG और SP के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस (Cm Collector-Commissioner Video Conference) में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Cm Shivraj Singh Chouhan) ने अधिकारियों को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि मैं औचक निरीक्षण करूंगा. कुछ जगह जनदर्शन में मैंने खामियां देखी हैं. पीएम आवास योजना (PM Awas Yojna) में मुझे पता चला है कि अधिकारियों ने लोगों से पैसे ले लिए. मैं ऐसे लोगों को छोडूंगा नहीं. अभी उन्हें निलंबित(Suspend) कर दिया है, जांच बैठा दी है.

Cm Collector-Commissioner Video Conference: 'बर्दाश्त नहीं होगा भ्रष्टाचार'

  • प्रदेश के समस्त कलेक्टर्स, कमिश्नर्स, एसपी एवं आईजी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के पूर्व संबोधन। https://t.co/J9dJKERdGl

    — Office of Shivraj (@OfficeofSSC) September 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Cm Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि करप्शन के मामले में हमारी जीरो टॉलरेंस (Zero Tolerance On Corruption) की नीति है. भ्रष्टाचार करने वालों को हम नहीं छोड़ेंगे. आप नोट कर लीजिए- पात्र हितग्राही लाभ से वंचित नहीं होना चाहिए. आप सब पर्सनली देखें. सुराज का मतलब है बिना लिए-दिए पात्र हितग्राहियों को लाभ मिले.

Cm Collector-Commissioner Video Conference: सरकार का हिस्सा बने जनभागीदारी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि कोविड और वैक्सीनेशन में जनभागीदारी ने बड़ी भूमिका निभाई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसकी सराहना की है. अब इसे मैं सरकार की कार्यप्रणाली का अंग बनाना चाहता हूं जनता को जोड़कर काम करो तो गति बढ़ जाती है. बड़े कार्यों की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी कलेक्टर की है. अटल प्रोग्रेस वे को अब अटल प्रगति पथ के नाम से जाना जाएगा. अटल प्रगतिपथ(Atal pragati path) के निर्माण के लिए तेजी से सभी व्यवस्थाएं कर लें. मुख्यमंत्री ने अनूपपुर और शहडोल जिले के पुलिस विभाग की प्रशंसा की.

नेताओं की चप्पल उठाते हैं नौकरशाह! ब्यूरोक्रेसी की औकात क्या जो नेताओं को घुमाए: उमा भारती

Cm Collector-Commissioner Video Conference: 100 % वैक्सीनेशन लक्ष्य हो पूरा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Cm Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि डेंगू और कोरोना (Dengue And Corona) को लेकर सभी सावधानियों का पालन करें. पानी को कहीं रुकने न दें और स्वच्छता रखें, ऐसी जागरुकता हमें फैलानी है. 27 सितंबर तक पहले डोज का 100% वैक्सीनेशन (100 % Vaccination) का लक्ष्य पूरा करना है. दिसंबर तक हमें दोनों डोज का 100% वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा करना है. जनजातीय भाई-बहनों के लिए राशन आपके द्वार, पेसा कानून के अंतर्गत वनों का प्रबंधन और अनेक हितकारी योजनाएं हैं, इनका क्रियान्वयन ठीक से होना चाहिये. गरीब का हक नहीं मारा जाना चाहिए.

एमपी में OBC के 27% आरक्षण पर HC की रोक बरकरार, 30 सितंबर को अगली सुनवाई

Cm Collector-Commissioner Video Conference: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महिला अपराधाधों (Crime Against Women)के प्रति हमें ज्यादा संवेदनशील होे की जरूरत है. सभी अधिकारी इसे गंभीरता से लें. छेड़छाड़ा के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो. सीएम ने घोषणा की है, कि अब सभी महिला थाने, महिला तस्करी विरोधी थानों के रूप में काम करेंगे.

भोपाल। कलेक्टर-कमिश्नर, IG और SP के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस (Cm Collector-Commissioner Video Conference) में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Cm Shivraj Singh Chouhan) ने अधिकारियों को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि मैं औचक निरीक्षण करूंगा. कुछ जगह जनदर्शन में मैंने खामियां देखी हैं. पीएम आवास योजना (PM Awas Yojna) में मुझे पता चला है कि अधिकारियों ने लोगों से पैसे ले लिए. मैं ऐसे लोगों को छोडूंगा नहीं. अभी उन्हें निलंबित(Suspend) कर दिया है, जांच बैठा दी है.

Cm Collector-Commissioner Video Conference: 'बर्दाश्त नहीं होगा भ्रष्टाचार'

  • प्रदेश के समस्त कलेक्टर्स, कमिश्नर्स, एसपी एवं आईजी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के पूर्व संबोधन। https://t.co/J9dJKERdGl

    — Office of Shivraj (@OfficeofSSC) September 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Cm Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि करप्शन के मामले में हमारी जीरो टॉलरेंस (Zero Tolerance On Corruption) की नीति है. भ्रष्टाचार करने वालों को हम नहीं छोड़ेंगे. आप नोट कर लीजिए- पात्र हितग्राही लाभ से वंचित नहीं होना चाहिए. आप सब पर्सनली देखें. सुराज का मतलब है बिना लिए-दिए पात्र हितग्राहियों को लाभ मिले.

Cm Collector-Commissioner Video Conference: सरकार का हिस्सा बने जनभागीदारी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि कोविड और वैक्सीनेशन में जनभागीदारी ने बड़ी भूमिका निभाई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसकी सराहना की है. अब इसे मैं सरकार की कार्यप्रणाली का अंग बनाना चाहता हूं जनता को जोड़कर काम करो तो गति बढ़ जाती है. बड़े कार्यों की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी कलेक्टर की है. अटल प्रोग्रेस वे को अब अटल प्रगति पथ के नाम से जाना जाएगा. अटल प्रगतिपथ(Atal pragati path) के निर्माण के लिए तेजी से सभी व्यवस्थाएं कर लें. मुख्यमंत्री ने अनूपपुर और शहडोल जिले के पुलिस विभाग की प्रशंसा की.

नेताओं की चप्पल उठाते हैं नौकरशाह! ब्यूरोक्रेसी की औकात क्या जो नेताओं को घुमाए: उमा भारती

Cm Collector-Commissioner Video Conference: 100 % वैक्सीनेशन लक्ष्य हो पूरा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Cm Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि डेंगू और कोरोना (Dengue And Corona) को लेकर सभी सावधानियों का पालन करें. पानी को कहीं रुकने न दें और स्वच्छता रखें, ऐसी जागरुकता हमें फैलानी है. 27 सितंबर तक पहले डोज का 100% वैक्सीनेशन (100 % Vaccination) का लक्ष्य पूरा करना है. दिसंबर तक हमें दोनों डोज का 100% वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा करना है. जनजातीय भाई-बहनों के लिए राशन आपके द्वार, पेसा कानून के अंतर्गत वनों का प्रबंधन और अनेक हितकारी योजनाएं हैं, इनका क्रियान्वयन ठीक से होना चाहिये. गरीब का हक नहीं मारा जाना चाहिए.

एमपी में OBC के 27% आरक्षण पर HC की रोक बरकरार, 30 सितंबर को अगली सुनवाई

Cm Collector-Commissioner Video Conference: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महिला अपराधाधों (Crime Against Women)के प्रति हमें ज्यादा संवेदनशील होे की जरूरत है. सभी अधिकारी इसे गंभीरता से लें. छेड़छाड़ा के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो. सीएम ने घोषणा की है, कि अब सभी महिला थाने, महिला तस्करी विरोधी थानों के रूप में काम करेंगे.

Last Updated : Sep 20, 2021, 6:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.