भोपाल। ब्राह्मण और कथावाचक पर दिए गए बयान पर अब प्रीतम सिंह लोधी ने मांगी माफी है. दरअसल मामला तूल पकड़ने के बाद आज बीजेपी नेता को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अपने बंगले पर तलब किया था, जहां फटकार सुनने के बाद उन्होंने माफी मांगी. सार्वजनिक रूप से मांगी मांगते हुए प्रीतम लोधी ने कहा कि "जो बात मैंने बोली है वह काट छांट कर पेश की गई है. ब्राह्मण समाज के लिए जो मैंने शब्द बोले उसके लिए मैं माफी चाहता हूं. ब्राह्मण समाज को ठेस पहुंची, इसके लिए मैं शर्मिंदा हूं और अपने आप को अपराधी महसूस कर रहा हूं." shivpuri bjp leader pritam singh lodhi
विरोधियों ने की वीडियो से छेड़छाड़: भाजपा नेता प्रीतम लोधी ने अध्यक्ष को दिए पत्र में लिखा कि "आज मीडिया में ब्राह्मण समाज के बारे में जो मेरी बोली गई बातें अलग-अलग टुकड़ों से जोड़ कर दिखाई गई हैं वो बातें मैंने बोली हैं, यह मैं स्वीकार करता हूं, लेकिन मैं तो स्वयं ब्राह्मण समाज एवं सभी समाजों का आदर करता हूं. मुझसे अज्ञानतावश यह भूल हो गई है तथा मेरे विरोधी पक्ष ने मेरे बयान के टुकड़े-टुकड़े जोड़कर ऐसा बना दिया है, इससे ब्राह्मण समाज को निश्चित रूप से ठेस लगी होगी."
उमा भारती ने मांफी मांगने को कहा: प्रीतम लोधी ने आगे लिखा कि, "मैं अत्यधिक शर्मिंदा हूं एवं अपने आप को अपराधी महसूस करता हूं. बहन उमा भारती जी को अभी कुछ समय पहले ही यह प्रकरण जानकारी में आया है. उन्होंने मुझे आज्ञा दी है कि मैं बिना किसी लाग लपेट के सीधे-सीधे अपने गुरु तुल्य ब्राह्मण समाज से क्षमा याचना करूं. मैं ब्राह्मण समाज से क्षमा मांगता हूं. हमारे देश में भारतीय परंपराओं एवं हिंदू संस्कारों को बनाए रखने का कार्य ब्राह्मण समाज ने अनेकों कष्ट उठा करके किया है, मैं प्रार्थना करता हूं कि वह बड़ा दिल दिखाकर मेरी गलती के लिए क्षमा कर देंगे."