ETV Bharat / city

श्योपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी, 25 हजार के 3 इनामी डकैत गिरफ्तार, किसान का किया था अपहरण - Sheopur sp press conference

श्योपुर के चेटीखेड़ा गांव में कुछ दिनों पहले एक किसान का अपहरण करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं. गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस को 1 बंदूक, कट्टा और 12 जिंदा कारतूस मिले हैं. इसके अलावा अपृह्त किसान से फिरौती के रूप में वसूली गई 7 लाख रुपये की राशि में 1 लाख 40 हजार रुपये नगद भी बरामद हुए हैं.

Sheopur crime news
किसान का अपहरण करने वाले आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 31, 2022, 8:31 PM IST

श्योपुर। किसान का अपहरण करने वाले बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं. गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस को हथियार, जिंदा कारतूस और 1 लाख 40 हजार रुपये नगद बरामद किए हैं. मामले का खुलासा करते हुए एसपी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए 3 डकैतों पर 25-25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था.

किसान का अपहरण करने वाले आरोपी गिरफ्तार

जंगल में छुपे थे बदमाश: विजयपुर, अगरा, गसवानी, चिलवानी सहित 4 थाने की पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी. रविवार शाम पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली की छूटैया गैंग के तीनों बदमाश धौरेरा के जंगल में छुपे हैं. पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर घेराबंदी कर देर रात तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

श्योपुर में बदमाशों का आतंक, किसान का किया अपहरण ,7 लाख की फिरौती लेकर छोड़ा

रास्ता पूछने के बहाने किया था किसान का अपहरण
पिछले दिनों अगरा थाना क्षेत्र के चेटीखेड़ा गांव का है. जहां 6 हथियारबंद बदमाश किसान पूरन कुशवाह के पास पहुंचे और जंगल का रास्ता पूछने के बहाने उसे जंगल की तरफ लेकर चले गए. हथियार की नोंक पर बदमाशों ने किसान के साथ मार-पीट की और उसका अपहरण करते हुए उसे बंधक बना लिया. बदमाशोंं ने किसान को छोड़ने के बदले में उसके परिजनों से 25 लाख रुपए की फिरौती की मांग की. इसके बाद सौदा 7 लाख में तय हो गया और रकम चुकाने के बाद बदमाशों ने किसान को मुक्त कर दिया था.

- परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी. पुलिस दिन-रात बदमाशों की तलाश करती रही लेकिन किसी तरह की कोई जानकारी हांथ नहीं लगी थी. जिसके बाद रविवार को मुखबिर की सूचना पर तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. इनके पास से फिरौती के रकम के 1 लाख 40 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं.

श्योपुर। किसान का अपहरण करने वाले बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं. गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस को हथियार, जिंदा कारतूस और 1 लाख 40 हजार रुपये नगद बरामद किए हैं. मामले का खुलासा करते हुए एसपी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए 3 डकैतों पर 25-25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था.

किसान का अपहरण करने वाले आरोपी गिरफ्तार

जंगल में छुपे थे बदमाश: विजयपुर, अगरा, गसवानी, चिलवानी सहित 4 थाने की पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी. रविवार शाम पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली की छूटैया गैंग के तीनों बदमाश धौरेरा के जंगल में छुपे हैं. पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर घेराबंदी कर देर रात तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

श्योपुर में बदमाशों का आतंक, किसान का किया अपहरण ,7 लाख की फिरौती लेकर छोड़ा

रास्ता पूछने के बहाने किया था किसान का अपहरण
पिछले दिनों अगरा थाना क्षेत्र के चेटीखेड़ा गांव का है. जहां 6 हथियारबंद बदमाश किसान पूरन कुशवाह के पास पहुंचे और जंगल का रास्ता पूछने के बहाने उसे जंगल की तरफ लेकर चले गए. हथियार की नोंक पर बदमाशों ने किसान के साथ मार-पीट की और उसका अपहरण करते हुए उसे बंधक बना लिया. बदमाशोंं ने किसान को छोड़ने के बदले में उसके परिजनों से 25 लाख रुपए की फिरौती की मांग की. इसके बाद सौदा 7 लाख में तय हो गया और रकम चुकाने के बाद बदमाशों ने किसान को मुक्त कर दिया था.

- परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी. पुलिस दिन-रात बदमाशों की तलाश करती रही लेकिन किसी तरह की कोई जानकारी हांथ नहीं लगी थी. जिसके बाद रविवार को मुखबिर की सूचना पर तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. इनके पास से फिरौती के रकम के 1 लाख 40 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.