भोपाल। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के चुनाव के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे के बाद सांसद शशि थरूर शुक्रवार को भोपाल आएंगे. थरूर 14 अक्टूबर को भोपाल पहुंचकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पार्टी प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे और अपने लिए वोट मांगेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच मुकाबला है. कांग्रेस के नए अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को वोटिंग होनी है. इससे पहले थरूर ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि प्रदेश का कांग्रेस इकाईयों में जैसा खड़गे का स्वागत होता है ऐसा मेरे साथ नहीं होता. उन्होंने इसे व्यवस्था में कमी बताया है.
कांग्रेस ऑफिस में पार्टी नेताओं से मिलेंगे थरूर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के चुनाव के उम्मीदवार सांसद शशि थरूर शुक्रवार सुबह 10 बजे भोपाल पहुंचेंगे. इसके बाद वे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर पहले पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और प्रदेश कांग्रेस के निर्वाचित प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे और अपने लिए वोट मांगेंगे. दोपहर में वे दिल्ली रवाना हो जाएंगे. अध्यक्ष पद के लिए थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे आमने-सामने हैं.
चुने हुए प्रतिनिधि करते हैं मतदान: कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव मतदान के जरिए होता है. इसमें मतदान पार्टी के करीब 9 हजार प्रतिनिधियों द्वारा किया जाता है. प्रतिनिधि या डेलिगेट्स का चुनाव ब्लॉक कमेटी और बूथ कमेटी मिलकर चुनते हैं. हर ब्लॉक से एक प्रतिनिधि चुना जाता है. मध्यप्रदेश में कांग्रेस डेलीगेट्स की संख्या 504 है.
खड़गे के बयान पर सीएम ने भी ली चुटकी: बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष पद के सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे मल्लिकार्जुन खड़गे भी भोपाल पहुंचे थे. यहां उन्होंने कांग्रेस डेलीगेट्स से अपने लिए वोट मांगे. इस दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुद को बलि का बकरा बताते हुए उन्होंने एक कहावत का इस्तेमाल किया था. जिसमें उन्होंने कांग्रेस का पीएम पद का चेहरा बनने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब पर कहा था कि बकरीद में बच गए तो मुहर्रम मनाएंगे. खड़गे के इस बयान का सियासी हलकों में अलग अलग मतलब निकाले गए. मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने भी इस पर चुटकी लेते हुए खड़गे को नसीहत दे डाली. उन्होंने कहा खड़गे यह तो बता गया कि वे बलि के बकरे हैं, लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि मुहर्रम में नाचते नहीं बल्कि शहादत का मातम मनाते हैं.
थरूर ने भी बयां किया अपना दर्द: कांग्रेस अध्यक्ष पद के दूसरे उम्मीदवार शशि थरूर ने गुरूवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होने अपना दर्द भी बयां किया. थरूर ने कहा कि कई प्रदेश इकाइयों में उनके प्रतिद्वंद्वी मल्लिकार्जुन खरगे का स्वागत किया जाता है और प्रदेश के बड़े-बड़े नेता उनसे मिलते हैं, लेकिन उनके साथ ऐसा व्यवहार नहीं होता. उन्होंने अपने बयान पर यह भी कहा कि वे कोई शिकायत नहीं कर रहे हैं, लेकिन व्यवस्था में कमियां हैं, क्योंकि 22 साल से पार्टी में चुनाव नहीं हुआ है. थरूर ने इस दौरान दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट के साथ बैठक की और अपने लिए वोट मांगा.