ETV Bharat / city

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा के स्वास्थ्य में सुधार - Motilal Vora Corona Positive

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा की हालत में सुधार है, इस बात की जानकारी उनके बेटे राहुल वोरा ने दी है. मोतीलाल वोरा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है. उनके पुत्र अरुण वोरा ने इसकी पुष्टि की है.

Motilal Vora Corona Positive
मोतीलाल वोरा की हालत में सुधार
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 8:27 PM IST

भोपाल। मोतीलाल वोरा की हालत अब पहले से ठीक है, इस बात की जानकारी देते हुए उनके बेटे राहुल वोरा ने बताया कि उन्हें वेंटिलेटर से जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा भी कोरोना वायरस के चपेट में आ गए हैं. उनके पुत्र और छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर के विधायक अरुण वोरा ने इस बात की पुष्टि की थी. उन्हें भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली में भर्ती किया गया है, उनकी हालत स्थिर है और वेंटीलेटर से हटा लिया गया है.

वोरा की उम्र 91 वर्ष हैं. वे छत्तीसगढ़ के दुर्ग के रहने वाले हैं. वोरा कांग्रेस में अनेक पदों पर रहें हैं. इसी साल अप्रैल तक वे राज्यसभा के सदस्य थे. मोतीलाल वोरा ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के राज्यपाल पद की भी जिम्मेदारी संभाली है. मोतीलाल वोरा कांग्रेस के कोषाध्यक्ष भी रहे हैं.

मोतीलाल वोरा के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि उनके पुत्र अरुण वोरा ने की है. उन्होंने बताया कि बिहार चुनाव के कारण उनसे मिलने वालों की संख्या में वृद्धि हो गई थी. उन्हें कुछ दिनों से हल्का बुखार आ रहा था, जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट करवाया गया, रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और स्थिति सामान्य है. एम्स दिल्ली में उनका इलाज जारी हैं.

कई नेता हो चुके हैं कोरोना के शिकार

वोरा से पहले कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें कई मंत्री और सीएम शिवराज सिंह भी शामिल हैं. कोरोना वायरस की जद में कई वीवीआईपी आ चुके हैं, उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल सहित सत्तापक्ष और विपक्ष के कई अन्य नेता भी इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.

भोपाल। मोतीलाल वोरा की हालत अब पहले से ठीक है, इस बात की जानकारी देते हुए उनके बेटे राहुल वोरा ने बताया कि उन्हें वेंटिलेटर से जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा भी कोरोना वायरस के चपेट में आ गए हैं. उनके पुत्र और छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर के विधायक अरुण वोरा ने इस बात की पुष्टि की थी. उन्हें भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली में भर्ती किया गया है, उनकी हालत स्थिर है और वेंटीलेटर से हटा लिया गया है.

वोरा की उम्र 91 वर्ष हैं. वे छत्तीसगढ़ के दुर्ग के रहने वाले हैं. वोरा कांग्रेस में अनेक पदों पर रहें हैं. इसी साल अप्रैल तक वे राज्यसभा के सदस्य थे. मोतीलाल वोरा ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के राज्यपाल पद की भी जिम्मेदारी संभाली है. मोतीलाल वोरा कांग्रेस के कोषाध्यक्ष भी रहे हैं.

मोतीलाल वोरा के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि उनके पुत्र अरुण वोरा ने की है. उन्होंने बताया कि बिहार चुनाव के कारण उनसे मिलने वालों की संख्या में वृद्धि हो गई थी. उन्हें कुछ दिनों से हल्का बुखार आ रहा था, जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट करवाया गया, रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और स्थिति सामान्य है. एम्स दिल्ली में उनका इलाज जारी हैं.

कई नेता हो चुके हैं कोरोना के शिकार

वोरा से पहले कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें कई मंत्री और सीएम शिवराज सिंह भी शामिल हैं. कोरोना वायरस की जद में कई वीवीआईपी आ चुके हैं, उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल सहित सत्तापक्ष और विपक्ष के कई अन्य नेता भी इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.