भोपाल। राजधानी स्थित संघ कार्यालय 'समिधा' पर सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ वहां पर सुरक्षा व्यवस्था फिर से बहाल कर दी गई है. गौरतलब है कि राज्य सरकार के आदेश के बाद यहां से सुरक्षा हटा ली गई थी. सिक्योरिटी हटाने पर बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला था, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कांग्रेस को चेतावनी देते हुये कहा था कि संघ के कार्यकर्ताओं को नुकसान पहुंचा तो ईंट से ईंट बजा दी जायेगी.
बता दें कि चुनाव में सुरक्षा बलों की आवश्यक्ता के चलते 'समिधा' से सुरक्षा व्यवस्था हटाई गई थी. इस मामले में सीएम कमलनाथ ने कहा था कि संघ से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं और आरएसएस भले ही हमारा विरोध करता हो लेकिन, मैं उनके कार्यालय से सुरक्षा हटाये जाने का पक्षधर नहीं हूं. वहीं दिग्विजय सिंह ने भी सुरक्षा हटाये जाने को अनुचित बताया था.