भोपाल। एक कहावत है कि बिल्ली के भाग से जाने कब छींका टूट जाए. यही हाल मध्यप्रदेश में कांग्रेस का है. कांग्रेस भले ही शिवराज सरकार को हिलाने वाला कोई बड़ा आंदोलन खड़ा नहीं कर पा रही हो, लेकिन तंज कसने का कोई मौका नहीं scindhia shivraj meeting छोड़ती. कांग्रेस के मीडिया विभाग ने तो जैसे बीजेपी नेताओं की मुलाकात पर फोकस करने एक टीम की तैनाती की हुई है. जो हर मुलाकात में बीजेपी नेताओं की बॉडी लैंग्वेज का गहन अध्ययन कर ट्वीटर पर आते हैं और फिर तस्वीर के बहाने तीर चलाए picture of the dayजाते हैं. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मध्यप्रदेश दौरे की विदाई की तस्वीर के Congress released a taunted photo बाद केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीएम शिवराज की मुलाकात की एक तस्वीर भी एमपी में पिक्चर ऑफ द डे बनी हुई है.
-
“ ना वो पहले जैसी गर्मजोशी , ना चेहरे पर मुस्कान , ना मिलने की कोई ख़ुशी , दूरियाँ भी बढ़ती जा रही है ..…” pic.twitter.com/iOReFMH01t
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) August 29, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">“ ना वो पहले जैसी गर्मजोशी , ना चेहरे पर मुस्कान , ना मिलने की कोई ख़ुशी , दूरियाँ भी बढ़ती जा रही है ..…” pic.twitter.com/iOReFMH01t
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) August 29, 2022“ ना वो पहले जैसी गर्मजोशी , ना चेहरे पर मुस्कान , ना मिलने की कोई ख़ुशी , दूरियाँ भी बढ़ती जा रही है ..…” pic.twitter.com/iOReFMH01t
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) August 29, 2022
-
मध्यप्रदेश के मंत्रियो के लगातार सीधे दिल्ली दौरे , अलग-अलग नेताओ के नये-नये गठबंधन ,श्रीमंत का कैलाश जी के घर जाना , वीडी भाई का कैलाश जी से मिलना , नरोत्तम मिश्रा का शिवराज जी का स्वागत- सत्कार और इन सबके बीच अब मामाजी का कल का दिल्ली दौरा…
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) August 29, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कुछ गड़बड़ तो है…
">मध्यप्रदेश के मंत्रियो के लगातार सीधे दिल्ली दौरे , अलग-अलग नेताओ के नये-नये गठबंधन ,श्रीमंत का कैलाश जी के घर जाना , वीडी भाई का कैलाश जी से मिलना , नरोत्तम मिश्रा का शिवराज जी का स्वागत- सत्कार और इन सबके बीच अब मामाजी का कल का दिल्ली दौरा…
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) August 29, 2022
कुछ गड़बड़ तो है…मध्यप्रदेश के मंत्रियो के लगातार सीधे दिल्ली दौरे , अलग-अलग नेताओ के नये-नये गठबंधन ,श्रीमंत का कैलाश जी के घर जाना , वीडी भाई का कैलाश जी से मिलना , नरोत्तम मिश्रा का शिवराज जी का स्वागत- सत्कार और इन सबके बीच अब मामाजी का कल का दिल्ली दौरा…
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) August 29, 2022
कुछ गड़बड़ तो है…
Picture Of The Day एमपी में Picture Politics अमित शाह को विदा देने का फोटो वायरल, कांग्रेस का तंज शिवराज के सिर पर छतरी नहीं, अपने ही डुबो देंगे
बीजेपी में कुछ गड़बड़ है: कांग्रेस प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने ट्वीट के जरिए बीजेपी के सियासी घटनाक्रम का ब्यौरा देते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश के मंत्रियों के लगातार दिल्ली के दौरे अलग अलग नेताओं के नये नये गठबंधन श्रीमंत का कैलाश जी के घर जाना, वीडी भाई का कैलाश जी से मिलना, नरोत्तम मिश्रा का शिवराज जी का स्वागत,सत्कार और इन सबके बीच मामाजी का कल होने वाला दिल्ली दौरा....कुछ तो गड़बड़ है.
सलूजा का दावा, तस्वीरें झूठ नहीं बोलतीं: कांग्रेस प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा अपने अंदाज़ में कहते हैं कि तस्वीरें कभी झूठ नहीं बोलतीं. उनका कहना है कि ये तस्वीर तस्दीक है कि सिंधिया शिवराज के बीच दूरियां लगातार बढ़ रही हैं. निकाय चुनाव के बाद ये और भी बढ़ीं हैं. सलूजा कहते हैं कि खुद को टाइगर बताने वाले सिंधिया और शिवराज की हाल में हुई मुलाकात सारी कहानी बयां कर रही थी. नए नए गठबंधन बन रहे हैं. सिंधिया विजयवर्गीय से मिल रहे हैं, लिहाजा दोनों के बीच तल्खियां बढ़ रही हैं जो आगामी दिनों में और बढ़ेंगी.
कांग्रेस की कड़वाहट संभालें: कांग्रेस मीडिया सेल द्वारा जारी की गई तस्वीर पर बीजेपी प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कांग्रेस के प्रवक्ताओं को सुझाव दे डाला है कि पहले वे आत्मावलोकन कर लें. एक निगाह दिल्ली पर भी डाल लें कैसे सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के लिए कांग्रेस के भीतर ही कड़वाहट बढ़ रही है. कांग्रेस के नेता सरेआम इसका इज़हार भी कर रहे हैं.इसके बाद एमपी की देखें कि कैसे मुख्यमंत्री से मुलाकात को लेकर कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की कड़वाहट सड़क पर आ जाती है. बीजेपी में किसकी किससे नजदीकी और दूरी है इसके पहले कांग्रेस नेताओं के लिए ये जरुरी है कि वो अपनी पार्टी में बढ रही दूरियों का हिसाब रखें.