ETV Bharat / city

सिंधिया की ऊंची उड़ान: 60 दिनों में 400 नई फ्लाइट्स की सौगात, MP को मिली 58 नई उड़ानें - एमपी को मिली 58 नई उड़ानें

केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) पिछले 60 दिनों में देश को 400 नई फ्लाइट्स की सौगात दे चुके हैं. इनमें से 58 फ्लाइट्स MP को मिली हैं. इसमें से कई फ्लाइट्स सरकार की उड़ान योजना के तहत शुरू की गई हैं.

scindia flies high
सिंधिया की ऊंची उड़ान
author img

By

Published : Sep 8, 2021, 11:21 AM IST

भोपाल/इंदौर/जबलपुर/ग्वालियर। भाजपा में आने के बाद देरी से केंद्रीय मंत्री बने सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) अब अपने कार्यकाल में विमान सेवाओं(Flight services) को पटरी पर लाने की कोशिशों में जुटे हैं इंदौर में सिंधिया ने दावा किया कि बीते 60 दिनों के उनके कार्यकाल में वह मध्य प्रदेश के अलावा गुजरात पूर्वोत्तर राज्यों में करीब 400 नई फ्लाइट शुरू कर चुके हैं. इसके अलावा जल्द ही कोशिश है कि कोरोना के पूर्व में जो अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाएं थी उन्हें जल्द से जल्द तीसरी लहर के पहले पटरी पर लाया जाए.

scindia gift to state
सिंधिया की ऊंची उड़ान: 60 दिनों में 400 नई फ्लाइट्स की सौगात, MP को मिली 58 नई उड़ानें

Scindia Flies High: 60 दिनों में देश को 400, MP को 58 नई फ्लाइट्स की सौगात

मध्यप्रदेश को मानों इस समय पंख लगे हुए हैं. MP तेजी से उड़ान भर रहा है. पिछले 53 दिनों में कुल 58 फ्लाइट्स मिली हैं. नागरिक उड्डयन मंत्री (Civil Aviation Minister) बनने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने ये सौगात दी है. मध्य प्रदेश को ज्यादा सौगात इसलिए मिली है, क्यों सिंधिया खुद MP से आते हैं. हाल ही में मोदी कैबिनेट में सिंधिया को सिविल एविएशन मिनिस्टर बनाया गया है.केंद्र में एविएशन मिनिस्टर (Civil Aviation Minister) बनने के बाद से सिंधिया मध्य प्रदेश के लिए एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने का काम कर रहे हैं. हाल में सिंधिया ने कहा कि पिछले 53 दिनों में उन्होंने 58 नई फ्लाइट्स राज्य के लिए दी हैं. देशभर की बात करें तो इन 60 दिनों में वे देश को 400 नई फ्लाइट्स (New Flights) की सौगात दे चुके हैं

सिंधिया की ऊंची उड़ान: 60 दिनों में 400 नई फ्लाइट्स की सौगात, MP को मिली 58 नई उड़ानें

Scindia Flies High: 58 में से 22 नई फ्लाइट्स ग्वालियर को मिली

MP को मिली 58 फ्लाइट्स में से आधी यानि 22 नई फ्लाइट्स ग्वालियर (New Flights) को मिली हैं. 16 फ्लाइट्स जबलपुर को मिली है. इंदौर को 6 फ्लाइट्स मिली हैं. इसी के साथ भोपाल भी अब कई शहरों से कनेक्ट हो गया है. भोपाल दिल्ली, मुंबई, बंगलुरू, हैदराबाद, प्रयागराज और पुणे से सीधे कनेक्ट है. लखनऊ और आगरा के लिए जल्द ही भोपाल से फ्लाइट शुरू (New Flights) हो सकती है. ग्वालियर से अब 78 फ्लाइट्स चल रही हैं. पहले यहां से चलने वाली उड़ानों की संख्या 56 थी. ग्वालियर से पुणे, मुंबई और अहमदाबाद हवाई मार्ग से कनेक्ट हो गया है. अब मुंबई, हैदराबाद और बंगलुरू को भी कनेक्ट किया जाएगा. 20 अगस्त से मुंबई और जयपुर को भी ग्वालियर से सीधे कनेक्ट (New Flights) कर दिया गया है. 1 सितंबर से इंदौर और दिल्ली के लिए भी फ्लाइट शुरु हो गई है.

no of flight increased
फ्लाइट्स की संख्या बढ़ी, तो किराया भी सस्ता हुआ

Scindia Flies High: भोपाल एयरपोर्ट पर रोजाना 26 फ्लाइट्स

भोपाल एयरपोर्ट पर अभी डेली 26 उड़ाने भरी जाती हैं. फिलहाल भोपाल, दिल्ली, मुंबई, बंगलुरू, हैदराबाद, प्रयागराज और पुणे से कनेक्टेड है. लखनऊ और आगरा को भी भोपाल से जल्द ही कनेक्ट किया जाएगा. रायपुर के लिए भी फिर से भोपाल से फ्लाइट शुरू (New Flights) हो सकती है.

scindia gift to gwalior
58 में से 22 नई फ्लाइट्स ग्वालियर को मिली

Scindia Flies High: देश के 44 शहरों से जुड़ा जबलपुर

जबलपुर (Flights From Jabalpur) से बीते दिनों में 8 नई फ्लाइट शुरू की गई हैं. इसमें जबलपुर से दिल्ली, मुंबई, इंदौर, हैदराबाद के लिए फ्लाइट शुरू की गई हैं. नई सेवाओं (New Flights) के शुरू होने के बाद जबलपुर देश के 44 शहरों से सीधे जुड़ गया है. इन सेवाओं के शुरू होने के पहले जबलपुर से इंडियन एयरलाइंस और स्पाइसजेट की सेवाएं मिल रही थी. जिसमें जबलपुर मुंबई. दिल्ली. बेंगलुरु. पुणे. हैदराबाद और सूरत से पहले ही जुड़ा हुआ था. लेकिन इनकी सिंगल फ्लाइट ही थी. कम फ्लाइट्स होने की वजह से यात्रियों को भारी परेशानी होती थी. पूरे दिन इंतजार करना पड़ता था. इसके साथ ही किराया बहुत ज्यादा था. लेकिन इंडिगो की नई सेवाएं (New Flights) शुरू होने के बाद जबलपुर (Flights From Jabalpur) में एयर कनेक्टिविटी सुधर गई है.

Scindia Flies High: फ्लाइट्स की संख्या बढ़ी, तो किराया भी सस्ता हुआ

पहले जबलपुर (Flights From Jabalpur) से दिल्ली का किराया 5 हजार से 6 हजार रुपए तक था. लेकिन अब यही किराया ढाई हजार से शुरू हो जाता है. ट्रैवल एजेंट का कहना है कि नई विमान सेवाएं शुरू होने से जबलपुर के व्यापार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. एयर कनेक्टिविटी अच्छी होने से जबलपुर का होटल व्यापार और पर्यटन व्यवसाय में तेजी देखने को मिल रही हैं (Flights From Jabalpur) आम लोगों को भी इलाज जैसी सुविधाओं के लिए रेलवे के किराए पर हवाई जहाज की यात्रा की सुविधा मिल गई है.

scindia flies high
60 दिनों में देश को 400 नई फ्लाइट्स की सौगात

Scindia Flies High: जबलपुर में अभी बड़े विमान नहीं उतरते

अभी भी जबलपुर में बड़े विमान नहीं (New Flights) उतर पाते. जबलपुर से सिर्फ इकोनामी क्लास की ही सीटें उपलब्ध होती हैं. कोई भी बिजनेस क्लास विमान अभी जबलपुर से उड़ान नहीं भर रहा है. लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया के उड्डयन मंत्रालय संभालने के बाद जबलपुर की कनेक्टिविटी सुधर गई है.

Scindia Flies High: इंदौर अब सीधे 13 शहरों से जुड़ा

महाकाल की आखिरी सवारी में हिस्सा लेने के लिए सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) उज्जैन जाने के लिए इंदौर पहुंचे थे. यहां उन्होंने कहा कि विमानन सेवाओं को लेकर मध्यप्रदेश में अपार संभावनाएं हैं. यही वजह है कि बीते 53 दिनों में मध्यप्रदेश को 58 नई विमान सेवाएं मिली हैं. इंदौर में पहले 5 शहरों के लिए फ्लाइट होती थी. अब यहां से 13 शहरों के लिए सीधी विमान सेवाएं हैं. उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में प्रतिशतता एयरक्राफ्ट मूवमेंट 424 से बढ़कर 738 हो चुका है. इंदौर में 5 और ग्वालियर से 4 नए शहरों के लिए विमान सेवाएं शुरू की गई हैं. इंदौर से दुबई (Flight From Indore To Dubai) के लिए फ्लाइट फिर से शुरू की गई है.

Scindia Flies High: इंदौर से सिंगापुर, सूरत और पुणे फ्लाइट की मांग

इंदौर से दुबई फ्लाइट शुरू होने के बाद इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) से इंदौर से सिंगापुर, सूरत और पुणे के लिए भी (New Flights) फ्लाइट शुरू करने की मांग की है. लालवानी ने सिंधिया से इंदौर से दुबई फ्लाइट को हफ्ते में 3 दिन चलाने का आग्रह किया है. सांसद ने बताया कि इंदौर और सूरत दोनों बड़े व्यापारिक केंद्र हैं. फ्लाइट शुरू होने से व्यापारियों को आसानी होगी. साथ ही, पुणे एजुकेशन और आईटी का बड़ा केंद्र है. ऐसे में इन दोनों फ्लाइट के शुरू होने से हजारों यात्रियों को फायदा होगा.

udan project of centre
UDAN योजना के तहत हो रही हैं फ्लाइट्स शुरू

Scindia Flies High: अब 10 शहरों से जुड़ा ग्वालियर

केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) पूरे मध्यप्रदेश को देश के कोने-कोने से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. यही वजह है कि अब ग्वालियर देश के 10 शहरों से एयर कनेक्टिविटी से जुड़ चुका है. सिंधिया ने 53 दिनों में 58 फ्लाइट मध्यप्रदेश को दी हैं. पहले 424 प्लाइट उड़ती थी, अब ये बढ़कर 738 हो चुकी हैं. 314 अतिरिक्त फ्लाइट का मूवमेंट हुआ है. ग्वालियर पहले 4 शहरों से ही जुड़ा हुआ था. अब 10 शहरों से जुड़ गया है. इसके साथ ग्वालियर में भव्य एयरपोर्ट(Airport In Gwalior) बनने जा रहा है. जिसके लिए 500 करोड़ का बजट रखा गया है.

ग्वालियर से इन फ्लाइट्स का होता है आवागमन

फ्लाइट समय दिन
जयपुर से ग्वालियर 06:30 07:30सोम,बुध,शुक्र,रवि
ग्वालियर से जयपुर 08:00 09:15सोम,बुध,शुक्र,रवि
ग्वालियर से बैंगलोर09:50 13:05प्रतिदिन
बैंगलोर से ग्वालियर13:35 16:45प्रतिदिन
ग्वालियर से मुम्बई 10:30 12:45मंगल,गुरु,शनि,रवि
मुम्बई से ग्वालियर 13:15 15:30मंगल,गुरु,शनि,रवि
ग्वालियर से जम्मू 12:40 02:30प्रतिदिन
जम्मू से ग्वालियर15:00 17:15 प्रतिदिन
ग्वालियर से पुणे 13:00 15:25 सोम, बुध,शुक्र
पुणे से ग्वालियर10:15 12:30सोम, बुध,शुक्र
ग्वालियर से अहमदाबाद 16:00 17:45 मंगल, गुरु, शनि, रवि
अहमदाबाद से ग्वालियर 08:20 10:05 मंगल, गुरु, शनि, रवि
ग्वालियर से हैदराबाद17:05 19:55 प्रतिदिन
हैदराबाद से ग्वालियर07:05 09:30प्रतिदिन
ग्वालियर से कलकत्ता 17:35 19:35प्रतिदिन
कलकत्ता से ग्वालियर 10:20 12:20प्रतिदिन
दिल्ली से ग्वालियर 07:10 08:20 प्रतिदिन
ग्वालियर से इंदौर 08:30 10:05प्रतिदिन
इंदौर से ग्वालियर 10:20 11:55प्रतिदिन
ग्वालियर से दिल्ली 12:20 13:00प्रतिदिन

उड़ान योजना के तहत हो रही हैं फ्लाइट्स शुरू

इसमें से कई फ्लाइट्स सरकार की उड़ान योजना के तहत शुरू की गई हैं. 'उड़े देश का आम नागरिक' (UDAN) को सरकार ने 27 अप्रैल 2017 को शुरू किया था. इस योजना का मकसद छोटे शहरों को फ्लाइट से जोड़ना था.

भोपाल/इंदौर/जबलपुर/ग्वालियर। भाजपा में आने के बाद देरी से केंद्रीय मंत्री बने सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) अब अपने कार्यकाल में विमान सेवाओं(Flight services) को पटरी पर लाने की कोशिशों में जुटे हैं इंदौर में सिंधिया ने दावा किया कि बीते 60 दिनों के उनके कार्यकाल में वह मध्य प्रदेश के अलावा गुजरात पूर्वोत्तर राज्यों में करीब 400 नई फ्लाइट शुरू कर चुके हैं. इसके अलावा जल्द ही कोशिश है कि कोरोना के पूर्व में जो अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाएं थी उन्हें जल्द से जल्द तीसरी लहर के पहले पटरी पर लाया जाए.

scindia gift to state
सिंधिया की ऊंची उड़ान: 60 दिनों में 400 नई फ्लाइट्स की सौगात, MP को मिली 58 नई उड़ानें

Scindia Flies High: 60 दिनों में देश को 400, MP को 58 नई फ्लाइट्स की सौगात

मध्यप्रदेश को मानों इस समय पंख लगे हुए हैं. MP तेजी से उड़ान भर रहा है. पिछले 53 दिनों में कुल 58 फ्लाइट्स मिली हैं. नागरिक उड्डयन मंत्री (Civil Aviation Minister) बनने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने ये सौगात दी है. मध्य प्रदेश को ज्यादा सौगात इसलिए मिली है, क्यों सिंधिया खुद MP से आते हैं. हाल ही में मोदी कैबिनेट में सिंधिया को सिविल एविएशन मिनिस्टर बनाया गया है.केंद्र में एविएशन मिनिस्टर (Civil Aviation Minister) बनने के बाद से सिंधिया मध्य प्रदेश के लिए एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने का काम कर रहे हैं. हाल में सिंधिया ने कहा कि पिछले 53 दिनों में उन्होंने 58 नई फ्लाइट्स राज्य के लिए दी हैं. देशभर की बात करें तो इन 60 दिनों में वे देश को 400 नई फ्लाइट्स (New Flights) की सौगात दे चुके हैं

सिंधिया की ऊंची उड़ान: 60 दिनों में 400 नई फ्लाइट्स की सौगात, MP को मिली 58 नई उड़ानें

Scindia Flies High: 58 में से 22 नई फ्लाइट्स ग्वालियर को मिली

MP को मिली 58 फ्लाइट्स में से आधी यानि 22 नई फ्लाइट्स ग्वालियर (New Flights) को मिली हैं. 16 फ्लाइट्स जबलपुर को मिली है. इंदौर को 6 फ्लाइट्स मिली हैं. इसी के साथ भोपाल भी अब कई शहरों से कनेक्ट हो गया है. भोपाल दिल्ली, मुंबई, बंगलुरू, हैदराबाद, प्रयागराज और पुणे से सीधे कनेक्ट है. लखनऊ और आगरा के लिए जल्द ही भोपाल से फ्लाइट शुरू (New Flights) हो सकती है. ग्वालियर से अब 78 फ्लाइट्स चल रही हैं. पहले यहां से चलने वाली उड़ानों की संख्या 56 थी. ग्वालियर से पुणे, मुंबई और अहमदाबाद हवाई मार्ग से कनेक्ट हो गया है. अब मुंबई, हैदराबाद और बंगलुरू को भी कनेक्ट किया जाएगा. 20 अगस्त से मुंबई और जयपुर को भी ग्वालियर से सीधे कनेक्ट (New Flights) कर दिया गया है. 1 सितंबर से इंदौर और दिल्ली के लिए भी फ्लाइट शुरु हो गई है.

no of flight increased
फ्लाइट्स की संख्या बढ़ी, तो किराया भी सस्ता हुआ

Scindia Flies High: भोपाल एयरपोर्ट पर रोजाना 26 फ्लाइट्स

भोपाल एयरपोर्ट पर अभी डेली 26 उड़ाने भरी जाती हैं. फिलहाल भोपाल, दिल्ली, मुंबई, बंगलुरू, हैदराबाद, प्रयागराज और पुणे से कनेक्टेड है. लखनऊ और आगरा को भी भोपाल से जल्द ही कनेक्ट किया जाएगा. रायपुर के लिए भी फिर से भोपाल से फ्लाइट शुरू (New Flights) हो सकती है.

scindia gift to gwalior
58 में से 22 नई फ्लाइट्स ग्वालियर को मिली

Scindia Flies High: देश के 44 शहरों से जुड़ा जबलपुर

जबलपुर (Flights From Jabalpur) से बीते दिनों में 8 नई फ्लाइट शुरू की गई हैं. इसमें जबलपुर से दिल्ली, मुंबई, इंदौर, हैदराबाद के लिए फ्लाइट शुरू की गई हैं. नई सेवाओं (New Flights) के शुरू होने के बाद जबलपुर देश के 44 शहरों से सीधे जुड़ गया है. इन सेवाओं के शुरू होने के पहले जबलपुर से इंडियन एयरलाइंस और स्पाइसजेट की सेवाएं मिल रही थी. जिसमें जबलपुर मुंबई. दिल्ली. बेंगलुरु. पुणे. हैदराबाद और सूरत से पहले ही जुड़ा हुआ था. लेकिन इनकी सिंगल फ्लाइट ही थी. कम फ्लाइट्स होने की वजह से यात्रियों को भारी परेशानी होती थी. पूरे दिन इंतजार करना पड़ता था. इसके साथ ही किराया बहुत ज्यादा था. लेकिन इंडिगो की नई सेवाएं (New Flights) शुरू होने के बाद जबलपुर (Flights From Jabalpur) में एयर कनेक्टिविटी सुधर गई है.

Scindia Flies High: फ्लाइट्स की संख्या बढ़ी, तो किराया भी सस्ता हुआ

पहले जबलपुर (Flights From Jabalpur) से दिल्ली का किराया 5 हजार से 6 हजार रुपए तक था. लेकिन अब यही किराया ढाई हजार से शुरू हो जाता है. ट्रैवल एजेंट का कहना है कि नई विमान सेवाएं शुरू होने से जबलपुर के व्यापार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. एयर कनेक्टिविटी अच्छी होने से जबलपुर का होटल व्यापार और पर्यटन व्यवसाय में तेजी देखने को मिल रही हैं (Flights From Jabalpur) आम लोगों को भी इलाज जैसी सुविधाओं के लिए रेलवे के किराए पर हवाई जहाज की यात्रा की सुविधा मिल गई है.

scindia flies high
60 दिनों में देश को 400 नई फ्लाइट्स की सौगात

Scindia Flies High: जबलपुर में अभी बड़े विमान नहीं उतरते

अभी भी जबलपुर में बड़े विमान नहीं (New Flights) उतर पाते. जबलपुर से सिर्फ इकोनामी क्लास की ही सीटें उपलब्ध होती हैं. कोई भी बिजनेस क्लास विमान अभी जबलपुर से उड़ान नहीं भर रहा है. लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया के उड्डयन मंत्रालय संभालने के बाद जबलपुर की कनेक्टिविटी सुधर गई है.

Scindia Flies High: इंदौर अब सीधे 13 शहरों से जुड़ा

महाकाल की आखिरी सवारी में हिस्सा लेने के लिए सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) उज्जैन जाने के लिए इंदौर पहुंचे थे. यहां उन्होंने कहा कि विमानन सेवाओं को लेकर मध्यप्रदेश में अपार संभावनाएं हैं. यही वजह है कि बीते 53 दिनों में मध्यप्रदेश को 58 नई विमान सेवाएं मिली हैं. इंदौर में पहले 5 शहरों के लिए फ्लाइट होती थी. अब यहां से 13 शहरों के लिए सीधी विमान सेवाएं हैं. उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में प्रतिशतता एयरक्राफ्ट मूवमेंट 424 से बढ़कर 738 हो चुका है. इंदौर में 5 और ग्वालियर से 4 नए शहरों के लिए विमान सेवाएं शुरू की गई हैं. इंदौर से दुबई (Flight From Indore To Dubai) के लिए फ्लाइट फिर से शुरू की गई है.

Scindia Flies High: इंदौर से सिंगापुर, सूरत और पुणे फ्लाइट की मांग

इंदौर से दुबई फ्लाइट शुरू होने के बाद इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) से इंदौर से सिंगापुर, सूरत और पुणे के लिए भी (New Flights) फ्लाइट शुरू करने की मांग की है. लालवानी ने सिंधिया से इंदौर से दुबई फ्लाइट को हफ्ते में 3 दिन चलाने का आग्रह किया है. सांसद ने बताया कि इंदौर और सूरत दोनों बड़े व्यापारिक केंद्र हैं. फ्लाइट शुरू होने से व्यापारियों को आसानी होगी. साथ ही, पुणे एजुकेशन और आईटी का बड़ा केंद्र है. ऐसे में इन दोनों फ्लाइट के शुरू होने से हजारों यात्रियों को फायदा होगा.

udan project of centre
UDAN योजना के तहत हो रही हैं फ्लाइट्स शुरू

Scindia Flies High: अब 10 शहरों से जुड़ा ग्वालियर

केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) पूरे मध्यप्रदेश को देश के कोने-कोने से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. यही वजह है कि अब ग्वालियर देश के 10 शहरों से एयर कनेक्टिविटी से जुड़ चुका है. सिंधिया ने 53 दिनों में 58 फ्लाइट मध्यप्रदेश को दी हैं. पहले 424 प्लाइट उड़ती थी, अब ये बढ़कर 738 हो चुकी हैं. 314 अतिरिक्त फ्लाइट का मूवमेंट हुआ है. ग्वालियर पहले 4 शहरों से ही जुड़ा हुआ था. अब 10 शहरों से जुड़ गया है. इसके साथ ग्वालियर में भव्य एयरपोर्ट(Airport In Gwalior) बनने जा रहा है. जिसके लिए 500 करोड़ का बजट रखा गया है.

ग्वालियर से इन फ्लाइट्स का होता है आवागमन

फ्लाइट समय दिन
जयपुर से ग्वालियर 06:30 07:30सोम,बुध,शुक्र,रवि
ग्वालियर से जयपुर 08:00 09:15सोम,बुध,शुक्र,रवि
ग्वालियर से बैंगलोर09:50 13:05प्रतिदिन
बैंगलोर से ग्वालियर13:35 16:45प्रतिदिन
ग्वालियर से मुम्बई 10:30 12:45मंगल,गुरु,शनि,रवि
मुम्बई से ग्वालियर 13:15 15:30मंगल,गुरु,शनि,रवि
ग्वालियर से जम्मू 12:40 02:30प्रतिदिन
जम्मू से ग्वालियर15:00 17:15 प्रतिदिन
ग्वालियर से पुणे 13:00 15:25 सोम, बुध,शुक्र
पुणे से ग्वालियर10:15 12:30सोम, बुध,शुक्र
ग्वालियर से अहमदाबाद 16:00 17:45 मंगल, गुरु, शनि, रवि
अहमदाबाद से ग्वालियर 08:20 10:05 मंगल, गुरु, शनि, रवि
ग्वालियर से हैदराबाद17:05 19:55 प्रतिदिन
हैदराबाद से ग्वालियर07:05 09:30प्रतिदिन
ग्वालियर से कलकत्ता 17:35 19:35प्रतिदिन
कलकत्ता से ग्वालियर 10:20 12:20प्रतिदिन
दिल्ली से ग्वालियर 07:10 08:20 प्रतिदिन
ग्वालियर से इंदौर 08:30 10:05प्रतिदिन
इंदौर से ग्वालियर 10:20 11:55प्रतिदिन
ग्वालियर से दिल्ली 12:20 13:00प्रतिदिन

उड़ान योजना के तहत हो रही हैं फ्लाइट्स शुरू

इसमें से कई फ्लाइट्स सरकार की उड़ान योजना के तहत शुरू की गई हैं. 'उड़े देश का आम नागरिक' (UDAN) को सरकार ने 27 अप्रैल 2017 को शुरू किया था. इस योजना का मकसद छोटे शहरों को फ्लाइट से जोड़ना था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.