भोपाल। मध्य प्रदेश में कक्षा 6 से 12 तक के स्कूल 50 फीसदी क्षमता के साथ 1 सितंबर से खुलेंगे. प्रदेश के स्कूली शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. सीएम शिवराज ने ट्वीट कर सरकार के फैसले की जानकारी देते हुए लिखा है कि "प्रदेश में आगामी एक सितंबर से कक्षा 6 से 12 के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालय 50% विद्यार्थी क्षमता के साथ प्रतिदिन प्रारंभ हो सकेंगे. इस व्यवस्था में अभिभावकों की सहमति अनिवार्य होगी. स्कूल प्रबंधन और अभिभावक इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य रूप से करें."
-
प्रदेश में आगामी एक सितंबर से कक्षा 6 से 12 के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालय 50% विद्यार्थी क्षमता के साथ प्रतिदिन प्रारंभ हो सकेंगे।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इस व्यवस्था में अभिभावकों की सहमति अनिवार्य होगी। स्कूल प्रबंधन और अभिभावक इस दौरान #COVID19 प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य रूप से करें।
">प्रदेश में आगामी एक सितंबर से कक्षा 6 से 12 के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालय 50% विद्यार्थी क्षमता के साथ प्रतिदिन प्रारंभ हो सकेंगे।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 27, 2021
इस व्यवस्था में अभिभावकों की सहमति अनिवार्य होगी। स्कूल प्रबंधन और अभिभावक इस दौरान #COVID19 प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य रूप से करें।प्रदेश में आगामी एक सितंबर से कक्षा 6 से 12 के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालय 50% विद्यार्थी क्षमता के साथ प्रतिदिन प्रारंभ हो सकेंगे।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 27, 2021
इस व्यवस्था में अभिभावकों की सहमति अनिवार्य होगी। स्कूल प्रबंधन और अभिभावक इस दौरान #COVID19 प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य रूप से करें।
1 सितंबर से शुरू होगी 6 से 12वीं तक की क्लास
मध्य प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि "मध्य प्रदेश में सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाए 1 सितंबर 2021 से संचालित की जाएगी. हर दिन 50 फीसदी क्षमता के साथ कक्षाएं संचालित की जाएगी. छात्र अभिभावकों की सहमति के बाद ही स्कूल जा सकेंगे. इसके अलावा स्कूलों के प्रिंसिपल छात्रों की संख्या, उपलब्ध अधोसंरचना के आधार पर प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कक्षावार स्कूल संचालित करने के संबंध में निर्णय ले सकेंगे."
टीचर्स के लिए टीकाकरण अनिवार्य
परमार ने कहा कि विद्यालयों में कार्यरत सभी स्टॉफ को टीके का कम से कम एक डोज लगाना अनिवार्य होगा. यदि किसी स्टाफ ने एक भी डोज का टीकाकरण नहीं करवाया हो, तो संबंधित को तत्काल टीकाकरण कराना होगा. शालाओं में कक्षावार नियत दिवसों के अलावा अन्य दिवसों में ऑनलाइन कक्षाएं पहले की तरह संचालित की जा सकेगी. इसके अलावा दूरदर्शन और व्हाटसएप ग्रुप पर शैक्षणिक सामग्री का प्रसारण जारी रहेगा.
जवाहर नवोदय विद्यालय 50 फीसदी क्षमता के साथ 31 अगस्त से खुलेंगे : मंत्रालय
प्राइमरी स्कूल खोलने पर एक हफ्ते बाद फैसला
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर बताया है कि प्राइमरी स्कूल खोलने का फैसला फिलहाल एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया है. सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा है कि "कक्षा 1 से 5 के विद्यालयों के संचालन के संबंध में एक सप्ताह पश्चात परिस्थितियों के आधार पर निर्णय लिया जायेगा. पूर्व में 9 से 12 तक सप्ताह में दो दिन कक्षाएं चल रही थीं. अब सभी कार्य दिवसों में विद्यालय लगेंगे."