भोपाल। मान्यता है कि जिनकी कुंडली में शनि ग्रह कमजोर है उन्हें सावन के शनिवार पर विशेष उपाय (Sawan Shaniwar Upay) करने से शनि पीड़ा से मुक्ति मिल जाती है. जानिए ज्योतिष में शनि को मजबूत करने के लिए सावन महीने में क्या उपाय बताए जाते हैं.
Saturday Tip: जानिए क्यों चढ़ाते हैं शनिदेव को तेल, रोचक है रहस्य
सात बार परिक्रमा और जल अर्पण से बनेगी बात (Parikrama And Jal Arpan On Sawan Ka Shaniwar)
सावन में शनिवार के दिन पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाना चाहिए. फिर उसके बाद पीपल के पेड़ की सात बार परिक्रमा करनी चाहिए और उसके समक्ष सरसों के तेल का मिट्टी का दीपक जलाना चाहिए. ऐसा करने से शनि पीड़ा से मुक्ति मिल जाती है.
इसके बाद मूर्ति पर सरसों का तेल चढ़ाकर शनि चालीसा का पाठ करना चाहिए. मान्यता है ऐसा करने से शनि साढ़े साती और शनि ढैय्या से राहत मिलती है.
शिवलिंग का जलाभिषेक (Sawan Ka Shaniwar Shivling Ka Jalabhishek)
सावन के शनिवार के दिन जल में काले तिल मिलाकर शिवलिंग का जलाभिषेक करना चाहिए. मान्यता है ऐसा करने से शनि देव प्रसन्न हो जाते हैं.
इन चीजों का करें दान (Alms on Sawan Ka Shaniwar)
सावन में शनिवार के दिन शनि से संबंधित चीजें जैसे काला या नीला कपड़ा, काली दाल, काले जूते, सरसों का तेल इत्यादि चीजों का दान करना चाहिए. मान्यता है ऐसा करने से शनि के प्रकोप से बचा जा सकता है.
मंत्र के साथ करें नीला फूल अर्पित (Mantra On Sawan Ka Shaniwar)
सावन के शनिवार के दिन शनि देव के मंत्र ‘ॐ शं शनैश्चराय नमः’ रूद्राक्ष की माला से जप करना चाहिए. उन्हें नीले रंग के फूल चढ़ाने चाहिए. मान्यता है ऐसा करने से शनि दोष से मुक्ति मिलती है.