भोपाल। केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की पेट्रोल- डीजल को लेकर मूल्य वृद्धि के विरोध में मंगलवार को सपाक्स पार्टी ने राजधानी भोपाल में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सपाक्स कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारे की और मूल्य वृद्धि को कम करने की मांग की. सपाक्स की राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी का कहना कि यह सरकार सिर्फ तबादलों की सरकार बनकर रह गयी है.
शहर के प्रगति पेट्रोल पंप चौराहे पर सपाक्स ने पेट्रोल- डीजल के बढ़ रहे दाम के विरोध में केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. सपाक्स की राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी करुणा शर्मा का कहना है कि जिस समय मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार थी, उस समय कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल की मूल्य-वृद्धि का विरोध किया था. पर अब सत्ता में जब खुद कांग्रेस की सरकार है तब भी लगातार प्रदेश में मूल्य में बढ़ोतरी हो रही है.
जिलाध्यक्ष डॉ जैन का कहना है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने जो भी दामों में बढ़ोत्तरी की है, यह जनता के साथ गलत है पर अब जनता जागरूक है. इस तरह की तानाशाही नहीं चलेगी.