ETV Bharat / city

दूध के दामों में उबाल: सांची दूध हुआ 5 रुपये प्रति लीटर महंगा, 21 मार्च से लागू होंगी बढ़ी कीमतें - bhopal latest news

अमूल के बाद सांची डेयरी ने भी दूध की कीमतें बढ़ा दी हैं. 21 मार्च से दूध 5 रुपये ज्यादा कीमत में मिलेगा. भोपाल सहकारी संघ मर्यादित ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं. हालांकि, अग्रिम कार्ड धारियों पर नई ​दरें लागू नहीं होंगी. (Sanchi milk price hiked)

Sanchi milk price hiked
सांची दूध के दाम बढ़े
author img

By

Published : Mar 20, 2022, 6:58 AM IST

Updated : Mar 20, 2022, 7:07 AM IST

भोपाल। मध्यवर्गीय परिवारों को एक बार फिर मंहगाई का करंट लगने वाला है. मध्यप्रदेश में दूध के दामों में भी महंगाई का उबाल आ गया है, जिससे लोगों की जेब ढीली होगी. अमूल के बाद सांची डेयरी ने अपने दूध के दाम 5 रुपए तक बढ़ा दिए हैं. 21 मार्च से बढ़े दामों पर आपको दूध मिलेगा. भोपाल सहकारी संघ मर्यादित (Bhopal Cooperative Union Limited) ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं.

भोपाल में सांची दूध की सबसे ज्यादा खपत
इससे पहले दुग्ध संघ ने एमपी स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (MP State Co-Operative Dairy Federation) को दूध के दाम बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा था. दो साल से सांची दूध के दाम नहीं बढ़े थे, इसलिए अमूल की तरह सांची ने भी रेट बढ़ाने का फैसला लिया है. दूध का एक लीटर का पैकेट 48 रुपए की जगह अब 53 रुपए में मिलेगा. इसकी कीमत 5 रुपए प्रति लीटर बढ़ाई गई है. राजधानी भोपाल में सांची दूध की सबसे ज्यादा खपत होती है, करीब साढ़े 3 लाख लीटर प्रतिदिन बिकता है.

कार्ड धारकों के लिए 15 अप्रैल तक छूट
भोपाल सहकारी दुग्ध संघ द्वारा 15 अप्रैल तक की अवधि के लिए अग्रिम कार्ड जारी किए जा चुके हैं. ऐसे उपभोक्ताओं पर 21 मार्च से लागू होने वाली नई दरें लागू नहीं होंगी, बल्कि इन्हें पुराने दाम पर ही सांची दूध मिलता रहेगा. ये दाम भोपाल शहर समेत आसपास के 12 जिलों में लागू होंगे. बाकी जिलों में क्षेत्रीय दुग्ध संघों द्वारा दाम बढ़ाए जाएंगे. ढाई साल बाद एकमुश्त बढ़े दामों से जनता की जेब में आग लगना तय है.

ये रहेंगी बढ़ी कीमतें
• फुल क्रीम दूध 500ML का पैकेट पहले 27 रुपए में मिलता था, जो अब 29 में मिलेगा. इसे गोल्ड के नाम से बेचा जाता है.
• 1 लीटर का पैकेट अब 57 रुपए में आएगा, जो पहले 53 रुपए का था.
• स्टैंडर्ड दूध (शक्ति) 500ML का पैकेट 25 की जगह अब 27 रुपए में मिलेगा.
• टोंड दूध (ताजा) 500ML का पैकेट 22 की जगह 24 रुपए का हो गया है.
• डबल टोंड दूध (स्मार्ट) 500ML का 20 रुपए से बढ़कर 24 रुपए हो गया है.
• डबल टोंड दूध (स्मार्ट) 200ML का 9 की बजाय 10 रुपए में मिलेगा.

(Sanchi milk price hiked) (Milk price increased in mp) (Sanchi milk price increased by 5 rupees)

भोपाल। मध्यवर्गीय परिवारों को एक बार फिर मंहगाई का करंट लगने वाला है. मध्यप्रदेश में दूध के दामों में भी महंगाई का उबाल आ गया है, जिससे लोगों की जेब ढीली होगी. अमूल के बाद सांची डेयरी ने अपने दूध के दाम 5 रुपए तक बढ़ा दिए हैं. 21 मार्च से बढ़े दामों पर आपको दूध मिलेगा. भोपाल सहकारी संघ मर्यादित (Bhopal Cooperative Union Limited) ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं.

भोपाल में सांची दूध की सबसे ज्यादा खपत
इससे पहले दुग्ध संघ ने एमपी स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (MP State Co-Operative Dairy Federation) को दूध के दाम बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा था. दो साल से सांची दूध के दाम नहीं बढ़े थे, इसलिए अमूल की तरह सांची ने भी रेट बढ़ाने का फैसला लिया है. दूध का एक लीटर का पैकेट 48 रुपए की जगह अब 53 रुपए में मिलेगा. इसकी कीमत 5 रुपए प्रति लीटर बढ़ाई गई है. राजधानी भोपाल में सांची दूध की सबसे ज्यादा खपत होती है, करीब साढ़े 3 लाख लीटर प्रतिदिन बिकता है.

कार्ड धारकों के लिए 15 अप्रैल तक छूट
भोपाल सहकारी दुग्ध संघ द्वारा 15 अप्रैल तक की अवधि के लिए अग्रिम कार्ड जारी किए जा चुके हैं. ऐसे उपभोक्ताओं पर 21 मार्च से लागू होने वाली नई दरें लागू नहीं होंगी, बल्कि इन्हें पुराने दाम पर ही सांची दूध मिलता रहेगा. ये दाम भोपाल शहर समेत आसपास के 12 जिलों में लागू होंगे. बाकी जिलों में क्षेत्रीय दुग्ध संघों द्वारा दाम बढ़ाए जाएंगे. ढाई साल बाद एकमुश्त बढ़े दामों से जनता की जेब में आग लगना तय है.

ये रहेंगी बढ़ी कीमतें
• फुल क्रीम दूध 500ML का पैकेट पहले 27 रुपए में मिलता था, जो अब 29 में मिलेगा. इसे गोल्ड के नाम से बेचा जाता है.
• 1 लीटर का पैकेट अब 57 रुपए में आएगा, जो पहले 53 रुपए का था.
• स्टैंडर्ड दूध (शक्ति) 500ML का पैकेट 25 की जगह अब 27 रुपए में मिलेगा.
• टोंड दूध (ताजा) 500ML का पैकेट 22 की जगह 24 रुपए का हो गया है.
• डबल टोंड दूध (स्मार्ट) 500ML का 20 रुपए से बढ़कर 24 रुपए हो गया है.
• डबल टोंड दूध (स्मार्ट) 200ML का 9 की बजाय 10 रुपए में मिलेगा.

(Sanchi milk price hiked) (Milk price increased in mp) (Sanchi milk price increased by 5 rupees)

Last Updated : Mar 20, 2022, 7:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.