ETV Bharat / city

पूर्व मंत्री सचिन यादव ने सीएम शिवराज पर साधा निशाना, कहा- खून के आंसू रो रहा किसान

पूर्व मंत्री सचिन यादव ने प्रदेश में यूरिया की कालाबाजारी किए जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि, किसानों को यूरिया मिल नहीं रहा, जबकि माफिया बीजेपी से मिलकर यूरिया की कालाबाजारी करने में लगे हैं. सचिन ने आरोप लगाया है कि, शिवराज सरकार के राज में किसानों की हलात खराब होती जा रही है.

sachin yadav
सचिन यादव, पूर्व मंत्री
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 3:05 PM IST

भोपाल। किसानों की परेशानियों को लेकर पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने शिवराज सरकार जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, विधायकों की खरीद-फरोख्त में लगी बीजेपी सरकार किसानों को खून के आंसू रुला रही है. एक तरफ किसान दोगनी कीमत का नकली सोयाबीन बीज खरीद कर परेशान हैं, तो वहीं दूसरी तरफ उसकी फसल बर्बाद हो रही है. यूरिया की कालाबाजारी से किसानों की परेशानी और बढ़ गई है, लेकिन शिवराज सरकार इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही.

सचिन यादव, पूर्व मंत्री

सचिन यादव ने कहा कि, शिवराज सरकार को किसानों से कोई सरोकार नहीं है. बीजेपी के राज में किसानों ने दोगुनी कीमत का सोयाबीन का बीज खरीदा था, जो खेतों में उगा ही नहीं है. पूरे प्रदेश में नकली सोयाबीन बीज के कारण किसान खून के आंसू रो रहा है. शिवराज सरकार को किसानों को तत्काल मुआवजा देना चाहिए.

किसानों को नहीं मिल रहा यूरिया

यादव ने कहा कि, किसानों को सरकारी सोसायटी के माध्यम से यूरिया खाद उपलब्ध कराने में ये सरकार पूरी तरह नाकाम रही है. सरकार के संरक्षण में यूरिया खाद की जमकर कालाबाजारी हो रही है. मजबूरन यूरिया खाद लेने वाले किसान फिर से कर्जदार हो रहे हैं. पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है लेकिन किसानों के दुख को न तो कोई देख रहा है और न ही सरकार उनकी कोई बात सुन रही है.

बीजेपी के राज में फिर सक्रिय हो गए माफिया

सचिन यादव ने कहा है कि, बीजेपी के राज में माफिया दोबारा सक्रिय हो गए हैं. बीजेपी के संरक्षण में आज किसानों को 4 सौ से 5 सौ रुपए बोरी में खाद लेने पर मजबूर होना पड़ रहा है. वही यूरिया के भंडारण पर रासुका की कार्रवाई के ऐलान पर उन्होंने कहा कि, यदि ऐसा है तो कार्रवाई करें और सुनिश्चित करवाएं कि, हमारी सहकारी संस्थाओं को खाद उपलब्ध हो और किसानों को खाद के लिए दर-दर न भटकना पड़े.

भोपाल। किसानों की परेशानियों को लेकर पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने शिवराज सरकार जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, विधायकों की खरीद-फरोख्त में लगी बीजेपी सरकार किसानों को खून के आंसू रुला रही है. एक तरफ किसान दोगनी कीमत का नकली सोयाबीन बीज खरीद कर परेशान हैं, तो वहीं दूसरी तरफ उसकी फसल बर्बाद हो रही है. यूरिया की कालाबाजारी से किसानों की परेशानी और बढ़ गई है, लेकिन शिवराज सरकार इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही.

सचिन यादव, पूर्व मंत्री

सचिन यादव ने कहा कि, शिवराज सरकार को किसानों से कोई सरोकार नहीं है. बीजेपी के राज में किसानों ने दोगुनी कीमत का सोयाबीन का बीज खरीदा था, जो खेतों में उगा ही नहीं है. पूरे प्रदेश में नकली सोयाबीन बीज के कारण किसान खून के आंसू रो रहा है. शिवराज सरकार को किसानों को तत्काल मुआवजा देना चाहिए.

किसानों को नहीं मिल रहा यूरिया

यादव ने कहा कि, किसानों को सरकारी सोसायटी के माध्यम से यूरिया खाद उपलब्ध कराने में ये सरकार पूरी तरह नाकाम रही है. सरकार के संरक्षण में यूरिया खाद की जमकर कालाबाजारी हो रही है. मजबूरन यूरिया खाद लेने वाले किसान फिर से कर्जदार हो रहे हैं. पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है लेकिन किसानों के दुख को न तो कोई देख रहा है और न ही सरकार उनकी कोई बात सुन रही है.

बीजेपी के राज में फिर सक्रिय हो गए माफिया

सचिन यादव ने कहा है कि, बीजेपी के राज में माफिया दोबारा सक्रिय हो गए हैं. बीजेपी के संरक्षण में आज किसानों को 4 सौ से 5 सौ रुपए बोरी में खाद लेने पर मजबूर होना पड़ रहा है. वही यूरिया के भंडारण पर रासुका की कार्रवाई के ऐलान पर उन्होंने कहा कि, यदि ऐसा है तो कार्रवाई करें और सुनिश्चित करवाएं कि, हमारी सहकारी संस्थाओं को खाद उपलब्ध हो और किसानों को खाद के लिए दर-दर न भटकना पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.